ये 5 Apps Mobile में Install करें, कमाए पैसा ही पैसा

बड़े-बुजुर्गों की कही गई कहावत, “काम करने वालों के लिए काम की कमी नहीं है” अब सच साबित हो रही है। वैसे यदि आप स्मार्ट वर्क करते है तो आपको काम करने की भी जरूरत नहीं है और आप पैसा कमा लेंगे। यह सुनकर आपको थोड़ी हँसी जरूर आ रही होगी लेकिन यह सच है। दरअसल, आज हम जिस स्मार्ट वर्क की बात कर रहे है वह Smartphone से ताल्लुकात रखता है। जी हाँ! स्मार्टफोन में ऐसी कई Application है जिनका उपयोग केवल हम मनोरंजन के लिए करते है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे Apps बताएंगे जो आपकी income का साधन बनेंगे।

Play Store पर मौजूद यह सभी App मनोरंजन के लिए ही बनाए गए थे लेकिन लोगों के बढ़ते क्रेज़ को देखते हुए इन Apps को मनोरंजन के साथ-साथ कमाई का साधन भी बना दिया गया है। यदि आप इन ऐप का इस्तेमाल करते है तो आप बोर तो नहीं होंगे लेकिन आपका टाइम भी व्यर्थ नहीं होगा क्योंकि यहाँ से आप कमाई भी करते है। वैसे सभी ऐप में कमाई का तरीका अलग-अलग है तो आइए जानते है किस तरह आप घर बैठकर अपने Smartphone से स्मार्ट वर्क कर सकते है।

1) मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL)

ध्यान रहें, इस Apps को Install करते ही आपको फ्री टोकन मिलते है जिसके तहत आप अलग-अलग प्रतियोगिता में भाग लेते है और पैसे कमाते है। आसान शब्दों में कहें तो ‘लीग जॉइन करो और पैसे कमाओ।’ जी हाँ! यहाँ आपको Game खेलने के पैसे मिलते है। Prize Money रैंक के अनुसार होती है इसलिए लीग Join करते वक़्त रैंक में Position और उसकी प्राइज मनी जरूर जान लें। लीग जीतने के बाद आप अपना पैसा System में मौजूद Wallet में चेक कर सकते है।

2) KWAI

इस ऐप के माध्यम से आप अपनी काबिलियत और अपनी कला को लोगों के सामने प्रस्तुत करते है। यह एक प्लेटफॉर्म है जहाँ आप अपने Videos बनाकर Upload कर सकते है। आसान शब्दों में कहें तो यह अपने टैलेंट को शो करने का Platform है जहाँ हमें एक रूपया भी खर्च नहीं करना होता है बल्कि वीडियोस की मदद से आप पैसा कमाते है। इतना ही नहीं यहाँ वीडियोस बनाने के साथ-साथ वीडियोस के देखने का भी पैसा मिलता है।

3) Whaff

इस ऐप में आपको पैसा शुरू से ही मिलने लगता है मतलब Referee Code की मदद से इसे Install करने पर कुछ पैसों के तौर पर आपकी कमाई शुरू हो जाती है। इसके बाद जैसे-जैसे आप अन्य ऐप का इस्तेमाल करते जाएंगे, वैसे-वैसे आपकी कमाई बढ़ती जाएगी। दरअसल, इस ऐप में आपको कई सारे अन्य ऐप दिखेंगे जिन्हें आपको Install कर यूज़ करना होता है। इसके बदले में आपको पैसे मिलते है। यहाँ Active रहना आपकी मौजूदगी को दर्शाता है इसलिए हमेशा Active रहे जिससे आपके Wallet में पैसा आता रहे और आप Active users बने रहे।

4) Go Millionaire

यदि आपका General knowledge अच्छा है तो यह ऐप आपके लिए फायदेमंद है, क्योंकि इस ऐप के माध्यम से आपका नॉलेज तो बढ़ता ही है लेकिन साथ ही कमाई भी होती है। यहाँ आप Trivia Game का हिस्सा बनते है और दो टेस्ट में पूछे गए कुछ आसान से सवालों के जवाब देते है। यह Quiz game दिन में दो बार यानि 1:30 बजे और 10:30 बजे खेला जाता है जिसमें करीब 12 सवालों के जवाब आपको देना होते है और लाखों रूपये जीतना होते है।

5) Google Opinion Reward

यह Google के द्वारा बनाया गया एक Apps है जहाँ आपको Survey कम्पलीट करने का टास्क दिया जाता है। सर्वे में आपको कुछ सवाल-जवाब करना होते है। सर्वे कम्पलीट होने के बाद आपको Rewards के तौर पर कुछ पैसे दिए जाते है। यदि आप इसे वर्क को स्मार्ट तरीके से पूरे फोकस के साथ करते है तो यहाँ से आपकी Earning काफी अच्छी हो सकती है।

data-full-width-responsive="true">