अल्लू अर्जुन दक्षिण भारत में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले अभिनेताओं में से एक हैं
Happy
Birthday
Allu Arjun
उनकी पढाई सेंट पैट्रिक स्कूल और MSR College, हैदराबाद से हुई है. अल्लू अर्जुन ने BBA कोर्स से ग्रेजुएशन किया है.
Allu Arjun एक फिल्म के लिए 14-15 करोड़ रुपये फीस लेते हैं.
अब तक उन्हें 5 फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ और 2 नंदी अवार्ड्स भी मिले हैं.
अल्लू अर्जुन बेहतरीन डांसर भी हैं. अपनी लाजवाब डांसिंग स्किल की वजह से उन्हें साउथ इंडियन माइकल जैक्सन कहा जाता है.