कैसे हुई Alibaba की शुरुआत, जानिए Jack Ma की सफलता की कहानी

Jack Ma success story

Jack Ma Success Story in hindi – दुनिया में जब सफल लोगों का नाम लिया जाता है तो उनमें Jack Ma (जैक मा) का नाम जरूर याद किया जाता है. इसकी वजह है उनके द्वारा किया गया संघर्ष. उन्होने अपने जीवन में सफल होने के लिए काफी संघर्ष किया जिससे आज कई Business करने वाले लोग उन्हें अपना आदर्श मानते हैं. मानना भी चाहिए क्योंकि इतनी बार असफल होने के बाद भी उन्होने हार नहीं मानी और आज वो एक सफल Businessman बनकर दुनिया के सामने एक मिसाल बनकर खड़े हैं. उन्होने इस बात को साबित कर दिया की इंसान अगर चाहे तो अपनी किस्मत को भी बदल सकता है. Jack Ma के जीवन की कहानी हमें काफी कुछ सिखाती है. अगर आप कोई Business शुरू करना चाहते हैं या काफी निराशा के दौर में जी रहे हैं तो आपको Jack Ma के जीवन की कहानी जरूर पढ़नी चाहिए.

Jack Ma का जीवन – Jack Ma Life

(Jack ma ka Jivan Parichay In Hindi) Jack Ma की गिनती China के अमीरों में की जाती है. उनके पास आज बेशुमार दौलत है लेकिन ये दौलत उनके पास हमेशा से नहीं थी. उन्हें ये सब विरासत में प्राप्त नहीं हुआ था. ये सब उन्होने अपनी मेहनत के बलबूते पर प्राप्त किया है. (Jack Ma Ka Janm In Hindi) Jack Ma का जन्म 10 सितंबर 1964 को China के जोजिआंग प्रांत के हन्हाजु गाँव में हुता था. इनके माता-पिता पारंपरिक गाने गाने और कहानियां सुनाने का काम किया करते थे. Jack Ma जब छोटे थे तब से उन्हें English सीखने का बड़ा शौक था. English सीखने के लिए उन्होने कोई Class, Tuition Or Institute को Join नहीं किया. बल्कि वो तो हर दिन सुबह साइकिल से पास की होटल पर जाते थे जहां पर वो विदेशी नागरिकों के साथ थोड़ी-बहुत English में बात करके उनसे English सीखने की कोशिश किया करते थे.

Jack Ma का करियर – Jack Ma Career

Jack Ma को English सीखने का शौक तो था लेकिन उन्हें पढ़ने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी. उनकी English अच्छी होते ही उन्होने China में Guide का काम शुरू किया और वे विदेशी लोगों को मुफ्त में शहर का Guide करते थे. इससे उनकी English काफी अच्छी हो गई थी. Jack Ma ने नौ सालों तक ये काम किया था. Jack Ma के करियर की शुरुआत काफी निराशाजनक रही थी. करियर की शुरुवात में उन्होने 30 अलग-अलग जगह पर नौकरी के लिए आवेदन किया था. जिसमें Police से लेकर Kfc की नौकरी तक शामिल थी. Police की नौकरी में उन्हें शारीरिक रूप से सही नहीं होने पर नहीं रखा गया. इसके बाद Kfc में भी उनका चयन नहीं हुआ.

(Jack Ma Motivational Story In Hindi) Jack Ma की मोटीवेशनल स्टोरीज़ में कहा जाता है कि उन दिनों China में Kfc नई थी. Jack Ma उसमें जॉब के लिए गए थे. वहां कुल 24 लोगों ने Interview दिया था उन 24 लोगों में से 23 लोगों को नौकरी मिल गई सिर्फ Jack Ma ही ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें वहां नौकरी पर नहीं रखा.

Jack Ma की English काफी अच्छी हो गई थी. वे जब बड़े हुए तो उन्होने University में दाखिला लेने के लिए Entrance Exam दिया जिसमें वे तीन बार फेल हुए. इसके बाद Jack Ma ने हंजाऊ टीचर्स इंस्टीट्यूट में Admission लिया और 1988 में उन्होने English में Graduation पूरा किया. बाद में वो हंजाऊ University में English और International Business के Lecturer बन गए.

Jack Ma और Internet – Jack Ma And The Internet

(Jack Ma ने Internet पर पहला शब्द क्या सर्च किया?) Jack Ma जब Guide का काम किया करते थे तब उनका एक Foreign Friends रहता था जो America में रहा करता था. वो Jack Ma को America से पत्र भेजा करता था. Jack Ma ने साल 1994 में Internet का नाम पहली बार सुना और उनके मन में इसे लेकर जिज्ञासाएं उत्पन्न हुई. वे अपने मित्र की मदद से America गए और उन्होने वहां पहली बार Internet देखा. (Jack Ma Ne Intaranet Par Pahala Shabd Kya Sarch Kiya) जब उन्होने पहली बार Internet चलाया तो उन्होने पहला शब्द Beer सर्च किया था.

Jack Ma की पहली Website – Jack Ma First Website

(Jack Ma Ki Pahli Website In Hindi) Jack Ma ने Internet पर अपने देश के बारे में Sarch किया और दुर्भाग्य से उस समय उन्हें अपने देश के बारे में Internet पर कोई जानकारी नहीं मिली. इस वजह से Jack Ma काफी दुखी हुए और उन्होने China की जानकारी देने वाली एक Website बनाने के बारे में सोचा. उन्होने अपने दोस्त के साथ मिलकर China की जानकारी देने वाली Website Ugly बनाई. इस Website पर कुछ घंटों के बाद ही China के लोगों के E-Mail आए जिसमें उनके काम की तारीफ की गई. Jack Ma इससे काफी खुश हुए और उन्हें अहसास हुआ की Internet की ताकत क्या कर सकती है.

Jack Ma की पहली Business Website – Jack Ma First Business Website

(Jack Ma Ki Pahli Business Website In Hindi?) Jack Ma ने Internet की ताकत को समझते हुए साल 1995 में अपनी पत्नी और दोस्तों की मदद से 20 हजार डॉलर इकट्ठे किए और (Jack Ma First Business Website) एक नई Company China Yellow Pages बनाई. ये Company एक Website थी जो दूसरे लोगों और कंपनियों के लिए Website बनाने का काम किया करती थी. Jack Ma की इस Company ने 3 साल में 8 लाख डॉलर कमाए.

अलीबाबा की शुरुआत – The Beginning Of Alibaba

Jack Ma अपने पहले Website के Business से जान चुके थे की Internet से कैसे Business किया जा सकता है. उन्होने कुछ दिन Market की बारीकियों को समझा और जाना की किस चीज की जरूरत है. साल 1999 तक उन्होने कई अलग-अलग जगह नौकरी की लेकिन 1999 में वे सब छोड़कर अपनी टीम के साथ हंजाऊ लौट आए. यहां उन्होने अपने 17 दोस्तों की मदद से बी2बी Website अलीबाबा (B2b Website Alibaba) को बनाया. अलीबाबा नाम के पीछे बताया जाता है की Jack Ma ने अलीबाबा नाम इसलिए रखा क्योंकि इस नाम को दुनियाभर के लोग जानते हैं. खासतौर पर एशिया में अलीबाबा और चालीस चोर की कहानी काफी फेमस है. इसलिए उन्होने अपनी Website का नाम अलीबाबा रखा. उनका कहना था की अलीबाबा नाम लेते ही खुल जा सिम सिम वर्ड याद आता है. मतलब कोई खजाना. Jack Ma की Website भी एक खजाने की तरह थी जिसमें जरूरत के प्रॉडक्ट थे.

अलीबाबा की सफलता – Alibaba Success

(Alibaba Success Story In Hindi) जिस समय Jack Ma अलीबाबा Website को China में लेकर आए उस समय E Commerce का इतना बोलबाला नहीं था. अलीबाबा के सफल होने के पीछे एक कारण ये भी है कि अलीबाबा ने Market कि जरूरतों को अपनी Website के जरिये पूरा किया. यानि लोग Internet कि मदद से आसानी से ये जानने लगे कि किसी चीज की कीमत कितनी होगी. उन्हें अगर वो Internet पर सस्ती लगी तो वो उसे घर बैठे खरीदने लगे. साल 2014 के आंकड़ों तक अलीबाबा ने New York Stock Exchange में 25 बिलियन डॉलर की Company खड़ी कर दी थी. (Best Tech Company In The World) Alibaba को दुनियाभर की बेस्ट टेक Company में गिना जाता है.

अलीबाबा की सहायक Company – Subsidiary Of Alibaba

अलीबाबा की प्रमुख सहायक कंपनियां हैं.

  • Alibaba.Com
  • Taobao Marketplace
  • Etao
  • Alibaba Cloud Computing
  • Juhuasuan
  • 1688.Com
  • Aliexpress.Com
  • Alipay

Jack Ma की उपलब्धियां – Jack Ma Achievements

Jack Ma काफी हद तक असफल होने के बाद सफल हुए और उन्होने अपनी इस सफलता के मौके को काफी भुनाया. उनके नाम पर कई उपलब्धियां हैं.

  • 2004 में Jack Ma को China Central Television द्वारा Top 10 Business Leaders Of The Year चुना गया.
  • 2005 में Jack Ma को World Economic Forum द्वारा Young Global Leader चुना गया और Fortune Magazine में 25 Most Powerful Business People In Asia में चुना गया.
  • साल 2007 में Jack Ma को Business Week पर Businessperson Of The Year चुना गया.
  • साल 2008 में उन्हें World Best Ceo की लिस्ट में शामिल किया गया.
  • साल 2009 में उन्हें Time Magazine द्वारा 100 Effective People की सूची में शामिल किया गया.
  • साल 2013 में उन्हें Hong Kong University Of Science And Technology द्वारा Doctored की उपाधि दी गई थी.
  • साल 2015 में उन्हें The Asian Awards में Entrepreneur Of The Year से नवाजा गया.

Jack Ma का जीवन काफी संघर्षों से भरा था. उनकी जगह कोई और व्यक्ति होता तो वो अपने जीवन से काफी निराश हो जाता लेकिन इतनी निराशा में भी Jack Ma ने अपने लिए एक सफलता का मार्ग खोज निकाला. जब उन्हें वो मार्ग मिला तो उन्होने जी-जान लगाकर उस अवसर का लाभ उठाया और आज वो एक सफल Businessman बन गए हैं.

Flipkart को किसने बनाया, जानिए Sachin Bansal की सक्सेस स्टोरी

Google किसने बनाया? जानिए Larry Page और गूगल की सफलता की कहानी

Facebook कैसे बना ? जानिए Mark Zuckerberg की सफलता की कहानी

Paytm की शुरुआत कैसे हुई, जानिए Paytm Founder Vijay Shekhar Sharma की कहानी

data-full-width-responsive="true">