उज्ज्वल भविष्य के लिए सपनों को दे होसले की उड़ान
व्यक्ति कई बार अपने भविष्य को लेकर कई उलझनों मे रहता है। की भविष्य मे क्या काम करना है? केसे करना है? जब आप आदर्शीकरण ओर भावी दिशाब्ध्ता का अभ्यास करते है। तब आप जानते है की उज्वल भविष्य के लिए मुझे भविष्य की द्र्श्तियों के साथ किसी प्रकार का समझोता नहीं करना चाहिए। आप अपने लक्ष्यो को […]
व्यक्ति कई बार अपने भविष्य को लेकर कई उलझनों मे रहता है। की भविष्य मे क्या काम करना है? केसे करना है? जब आप आदर्शीकरण ओर भावी दिशाब्ध्ता का अभ्यास करते है। तब आप जानते है की उज्वल भविष्य के लिए मुझे भविष्य की द्र्श्तियों के साथ किसी प्रकार का समझोता नहीं करना चाहिए। आप अपने लक्ष्यो को कभी छोटा नहीं करते ओर न ही आधी अधूरी सफलताओ से खुश होते है। इन गलतियों से सबक सीखते हुये हम ओर भी आगे बड्ते है ओर नई उचाइयो को छूते है। उस समय हमारा आत्म विशवास इस कदर बाद जाता है की मानो इस संसार मे सबसे शक्तिशाली व्यक्ति मे ही हु।