मोबाईल बना बैंक,आसानी से कर सकेंगे ट्रांसफर

व्यक्ति अभी तक तो सेल फोन को सिर्फ बात करने और फेसबुक,व्हाट्सएप,ट्विटर चलाने का माध्यम मानते थे।लेकिन अब आपका फोन सिर्फ फोन नहीं बल्कि बैंक बन गया है। जिसकी सहायता से आप घर बैठे बड़ी आसानी के साथ पेसो का लेन देन कर सकते है। ऑनलाइन बैंकिंग के क्षेत्र को और भी बेहतर बनाने के […]

व्यक्ति अभी तक तो सेल फोन को सिर्फ बात करने और फेसबुक,व्हाट्सएप,ट्विटर चलाने का माध्यम मानते थे।लेकिन अब आपका फोन सिर्फ फोन नहीं बल्कि बैंक बन गया है। जिसकी सहायता से आप घर बैठे बड़ी आसानी के साथ पेसो का लेन देन कर सकते है। ऑनलाइन बैंकिंग के क्षेत्र को और भी बेहतर बनाने के लिए आरबीआई नई योजना लाया है जिसके अंतर्गत हम बड़ी आसानी के साथ बैंकिंग कार्य कर सकते है।

phones made bank will be able to easily pay (2)आरबीआई ने बेहतर ऑनलाइन बैंकिंग को बनाने के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस सिस्टम(यूपीआई) का निर्माण किया है जिसके अंतर्गत हम बड़ी आसानी के साथ हर रोज पचास रूपये से एक लाख रूपये तक का ट्रांसफर कर सकते है। अब आपको किसी के अकाउंट में पैसे डालने के लिए बैंक की लम्बी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। इस सुविधा के लिए आपको यूपीआई की ऐप डाऊनलोड करना पड़ेगी।

data-full-width-responsive="true">