किसी भी जॉब के लिए इन्टरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल

जब भी हम किसी भी प्रकार की जॉब के लिए इन्टरव्यू देने जाते है तो हम कई बार इन्टरव्यू देने में खबरा जाते है की इन्टरव्यू में हम से क्या पूछा जायेगा और क्या हम उनके सारे सवालों के जवाब दे पाए गे हलाकि हम उनके कई सवालों के जवाब तो बहुत ही अच्छे से […]

जब भी हम किसी भी प्रकार की जॉब के लिए इन्टरव्यू देने जाते है तो हम कई बार इन्टरव्यू देने में खबरा जाते है की इन्टरव्यू में हम से क्या पूछा जायेगा और क्या हम उनके सारे सवालों के जवाब दे पाए गे हलाकि हम उनके कई सवालों के जवाब तो बहुत ही अच्छे से देते है लेकिन उनके कुछ सवाल इस भी होते है जिनका जवाब देने में हमारे पसीने छुट जाते है. और इस कारण हमें कई बार जब नहीं मिल पाती है क्योकि हर कम्पनी में इन्टरव्यू में सवाल पूछने का तरीका अलग ही होता है.

लेकिन कुछ सवाल इसे होते है जो हर कंपनी में पूछे जाते है और आज हम आप को उन्हें सवालों से रूबरू करने वाले है. जिनसे आप का इन्टरव्यू भी काफी अच्छा रहेगा और आपको कोई भी जॉब बड़ी आसानी से मिल जायेगी.

इन्टरव्यू के द्वारा पूछे जाने वाले सवाल

आपकी नजर में किसी भी प्रकार का काम हो उसमे सफलता का क्या मतलब होगा अच्छी जॉब या फिर अच्छा सैलरी दोनों मे से आप सबसे ज्यादा किसको महत्व देगे

यदि आप को इस कंपनी में जॉब मिल जाये तो आप इस कंपनी से क्या उमीदे रखते है.

हमारी कंपनी की जॉब के लिए कई लोगो इन्टरव्यू देने आये है लेकिन हम आपको ही ये जॉब क्यों दे.

आप आपने पूरी लाइफ में सबसे ज्यादा किस व्यक्ति को अपनी प्रेरणा मानते है.

यदि आप को हम आपनी कंपनी में जॉब दे दे तो आप आपने आप को किस जगह पर देखना चाहेगे.

हम आपको आपनी कंपनी में क्यों रखे और आप हमारे कंपनी के लिए क्या कर सकते है और कंपनी को आगे क्या प्रॉफिट डे सकते है.

आपके ऐसा क्या अलग है जो आप हमारी कंपनी को सीखना चाहते है.

आप किसी और कंपनी में भी काम कर सकते थे लेकिन आप हमारी ही कंपनी में क्यों जॉब करना चाहते है.

data-full-width-responsive="true">