कोई 10th तो किसी ने की 12th तक की पढ़ाई जानिए इंडियन टीम के क्रिकेटर्स की Educational Qualification

अक्सर जब हम बचपन मे पढ़ाई करने के टाइम पर खेलने के लिए जाते थे तो हमारे मम्मी–पापा हमे अपनी पढ़ाई –लिखाई पर ध्यान देने के लिए डाटा करते थे ये हमारे साथ ही नहीं बल्कि हर बच्चे के साथ होता है और ऐसा ही कुछ होता था हमारी टीम इंडिया के क्रिकेटर्स के साथ […]

अक्सर जब हम बचपन मे पढ़ाई करने के टाइम पर खेलने के लिए जाते थे तो हमारे मम्मी–पापा हमे अपनी पढ़ाई –लिखाई पर ध्यान देने के लिए डाटा करते थे ये हमारे साथ ही नहीं बल्कि हर बच्चे के साथ होता है और ऐसा ही कुछ होता था हमारी टीम इंडिया के क्रिकेटर्स के साथ क्योकि उन्हे भी हमारी तरह पढ़ाई – लिखाई के लिए डाटा खानी पड़ती थी फिर भी उन्होने अपनी पढ़ाई –लिखाई से ज्यादा अपने खुल–कूद को ज्यादा महत्व दिया और नतीजा तो आप सब के आंखो के सामने ही है आज क्रिकेट के जरिए इन्होने अपने पूरे देश का नाम रोशन कर दिया है और आज हम आप लोगो को इन्ही क्रिकेटर्स की पढ़ाई के बारे मे बताने वाले है तो आइये जानते है आखिर इन क्रिकेटर्स की पढ़ाई लिखाई कितनी है.

1.सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने अपनी चोटी से उम्र मे ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और उन्होने अपनी पढ़ाई श्रद्धा आश्रम विद्या मंदिर स्कूल मे की और 12वी करने के बाद सचिन क्रिकेट खेलने के कारण अपनी बाकी की पढ़ाई नहीं कर पाए.

2.विराट कोहली

इडिया टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी स्कूल की पढ़ाई दिल्ली के विशाल भारती पब्लिक स्कूल से की है यह अपने क्रिकेट के इतना दीवानापन था की वो अपनी पढ़ाई को ज्यादा टाइम नहीं दे पाए इस लिए उन्होने सिर्फ 12 वी तक ही अपनी पढ़ाई की है इस से आगे वो नहीं पढे है.

3.महेंद्र सिह धोनी

सब के चहिते महेंद्र सिह धोनी जिन्हे आज कल M.S Dhoni ओर माही के नाम से जाना जाता है धोनी ने अपनी पढ़ाई 12 वी तक ही की है हालाकि इन्होने बीकॉम करने के लिए कॉलेज मे भी एडमिशन लिया था लेकिन धोनी अपनी आगे की  पढ़ाई नहीं कर पाए.

4.युवराज सिह

यूराज सिंह क्रिकेट के अलावा स्केटिंग मे भी बहुत ही अच्छे है लेकिन यह भी 12 वी के बाद अपनी पढ़ाई नहीं कर पाए.

5.जहीर खान

जहीर खान अपने क्रिकेट के साथ-साथ अपनी पढ़ाई लिखाई मी भी बहुत अच्छे थे हाई स्कूल की पढ़ाई करने के बाद मे उन्होने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए एडमिशन भी लिए परंतु क्रिकेट के चलते इनकी पढ़ाई अधूरी ही छूट गई.

6.रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने भी अपनी पढ़ाई 12 वी तक ही की क्रिकेट मे इतने दीवाने हो गए की अपनी आगे की पढ़ाई ही नहीं की.

7.अजिंक्य रहाणे

इन्होने अपनी पढ़ाई 10 वी तक ही पढ़ाई की है और इस की पढ़ाई उन्होने डोंबिवली के एस वी जोशी हाई स्कूल मे पूरी की है और इस के आगे नहीं पढे पाए अजिंक्य रहाणे.

8.वीरेंद्र सहवाग

इन्होने अपना ग्रेजुएशन जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से किया है और वो भी क्रिकेट की दुनिया मे आने से पहले ही पूरी कर चुके थे अपनी पढ़ाई.

9.शिखर धवन

शिखर धवन ने अपनी 12 वी की पढ़ाई दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित सेंट मार्क्स सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल पूरी की है लेकिन आगे की पढ़ाई नहीं कर सके.

10.सुरेश रैना

इन्होने अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद मे क्रिकेट मे इतना खो गए की सुरेश रैना को पढ़ाई करने का अवसर ही नहीं मिला.

data-full-width-responsive="true">