एप्पल हमेशा 9:41 ही क्यों बजाती है?
क्या आपने कभी ऐपल के डिवाइस विज्ञापन पर गोर किया है। आखिर क्या कारण है की एप्पल के हर डिवाइस के विज्ञापन पर 9:41 ही क्यों बजते है। इस विज्ञापन के पीछे कारण स्टीव जॉब्स से जुड़ा हुआ है। 2007 में जिस समय पहले स्मार्ट फोन की लांचिंग की गई थी। जिस समय लांचिंग की […]
क्या आपने कभी ऐपल के डिवाइस विज्ञापन पर गोर किया है। आखिर क्या कारण है की एप्पल के हर डिवाइस के विज्ञापन पर 9:41 ही क्यों बजते है। इस विज्ञापन के पीछे कारण स्टीव जॉब्स से जुड़ा हुआ है। 2007 में जिस समय पहले स्मार्ट फोन की लांचिंग की गई थी। जिस समय लांचिंग की स्पीच के बाद स्टीव जॉब्स ने आईफोन दिखाया था उस समय बेक स्क्रीन पर स्मार्टफोन में 9:42 समय हो रहा था। जिसे ऐपल ने अपने डिवाइस के विज्ञापन पर सेट कर दिया था।
हालांकि अब स्मार्टफोन के डिवाइस का विज्ञापन बदल गया है पहले 9:42 का विज्ञापन आता था लेकिन 2010 में हुए आईपैड लांचिंग के समय डिवाइस पर 9:41 का समय हो रहा था। जिसे ऐपल ने अपने डिवाइस का एक हिस्सा बना दिया। फॉर्मर आईओएस चीफ स्कॉट फॉर्स्टाल के अनुसार स्मार्टफोन के लांचिंग का प्रेजेन्टेशन 40 मिनिट का होता है। फॉर्स्टाल के मुताबिक उनका एक ही लक्ष्य है जिस समय स्मार्टफोन की लांचिंग की जाये तो दर्शको की घडी में भी वही समय हो रहा हो जो हमारे डिवाइस का हो रहा हो।