एक भिखारी कमाई प्रतिमाह 73,000 डॉलर
भीख मांगना रोकना के लिए दुबई में चलाये गए अभियान में दुबई नगर पालिका ने अमीरात पुलिस की सहायता से 59 भिखारियों को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक ऐसे भिखारी को पकड़ा है जिसकी प्रतिमाह इनकम करीब 73,500 डॉलर है। नगर पालिका एवं अमीरात पुलिस के द्वारा चलाये गए […]
भीख मांगना रोकना के लिए दुबई में चलाये गए अभियान में दुबई नगर पालिका ने अमीरात पुलिस की सहायता से 59 भिखारियों को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक ऐसे भिखारी को पकड़ा है जिसकी प्रतिमाह इनकम करीब 73,500 डॉलर है। नगर पालिका एवं अमीरात पुलिस के द्वारा चलाये गए इस अभियान का मकसद सिर्फ दुबई में भीख मांगने पर रोक लगाना है।
दुबई के नगर पालिका प्रमुख फैजल अल बदियावी ने अपने बयान में कहा की 59 भिखारियों में कुछ ऐसे भिखारी भी है जिनके पास से हमें टूरिस्ट वीजा, व्यापार वीजा एवं पासपोर्ट जब्त किये है। कई भिखारी ऐसे हे जिन्होंने अधिक पैसा कमाने के लिए तीन माह के वीजा के साथ देश में दाखिल हुए थे। कहा गया ही की भिखारियों की सबसे ज्यादा कमाई जुमे पर होती थी।