इन्हें मिला फेसबुक से 10 लाख रूपये का इनाम..
सोशल साइट्स पर सबसे ज्यादा यूज़ होने वाले फेसबुक के लॉग इन सिस्टम में हैकर ने बग की खोज की जिसके चलते फेसबुक ने उन्हें 10 लाख रुपये का इनाम दिया. इस बग के कारण हेकर आपकी सारी जानकारी प्राप्त कर सकता था.जैसे मेल. पासवर्ड, फोटोज, डेबिट कार्ड संबंधी सभी जानकारी प्राप्त कर सकता था. लेकिन […]
सोशल साइट्स पर सबसे ज्यादा यूज़ होने वाले फेसबुक के लॉग इन सिस्टम में हैकर ने बग की खोज की जिसके चलते फेसबुक ने उन्हें 10 लाख रुपये का इनाम दिया. इस बग के कारण हेकर आपकी सारी जानकारी प्राप्त कर सकता था.जैसे मेल. पासवर्ड, फोटोज, डेबिट कार्ड संबंधी सभी जानकारी प्राप्त कर सकता था.
लेकिन इस बग की जानकारी मिलने पर फेसबुक ने इसे सुधार लिया है.बेंगलूरु में रहने वाले आनंद प्रकाश ई-कॉमर्स कंपनी सिक्योरिटी एक्सपर्ट को पोस्ट पर कार्यरत है। आनंद ने अपने ब्लॉग में पोस्ट के जरिये बताया की उन्होंने फेसबुक को 22 फरवरी को बग की जानकारी दी थी.
जिसके चलते आनंद को फेसबुक द्वारा 15 हजार डॉलर दिए गए.जिनकी भारतीय कीमत 10 लाख रुपये है। प्रकाश ने अब तक कई बग की खोज कर 1 करोड़ से अधिक पैसे प्राप्त किये है.