How to Connect Mobile to TV – Smart Phone से TV कैसे चलाए?
How to Connect Your Android Smartphone to Your TV
How to use your phone to control your Android TV
Connect Mobile to TV :- आज का समय Technology का समय है और हर कोई इसके साथ में कदम से कदम मिलाकर चलना चाहता है. यही वजह है कि धीरे-धीरे लोगो अपने पुराने Mobile को छोड़कर Smrtphone की तरफ बढ़ रहे हैं. Smartphoneकी तरह बढ़ते हुए सभी के मन में यह चाह जरुर होती है कि उनके सारे काम अब एक जगह बैठकर अपने फ़ोन से ही हो जाएँ.
जैसे कि आज हम बात करने जा रहे हैं अपने Mobile की सहायता से ही अपने TV या Set Top Box को control करने की. आज Market में कई ऐसे Mobile उपलब्ध हैं जिनमें Company के द्वारा पहल से ही Inbuilt Remote का Option दिया जाता है जिसके माध्यम से वे TV से लेकर Set Top Box, AC, Fan और कई Smart Devices को भी Operate कर सकते हैं.
यदि आप भी अपने Smartphoneसे TV चलाना चाहते हैं तो आज हम इसके लिए उपयोग होने वाले App के साथ ही इसकी पूरी Process बताने जा रहे हैं. इस आर्टिकल में हम जानेगें कि Smart Phone से TV को कैसे चलाये? How to play TV from Smart Phone और कैसे आप अपने Set Top Box को भी Smartphoneपर Click में माध्यम से control कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं विस्तार से.
रिमोट कैसे काम करता है? इंफ्रारेड सेंसर क्या होता है? (what is infrared sensor)
यह बात तो हम सब जानते ही हैं कि TV और Set Top Box को हम Remote के माध्यम से चलाते हैं. और Remote में एक इन्फ्रारेड तकनीक (infrared technology) का इस्तेमाल किया जाता है. पहले आपको infrared के बारे में बता दें कि यह एक Old Wireless System है जिसकी सहायता से दो Electronic Components को जोड़ा जाता है.
infrared technology में एक जगह से दूसरी जगह Signal भेजने के लिए Light का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन इसके लिए एक खास जो जरुरी होती है वह यह है कि इसके प्रसारण के लिए एक सीधी रेखा की आवश्यकता होती है और यह अपने निकट के उपकरण पर ही काम भी करती है.
आज भी आपको कई ऐसे TV और Set Top Box देखने को मिल जाएंगे जो आईआर Remote control (IR remote control) के माध्यम से ही काम करते हैं. वहीं कई ऐसे Device आ गए हैं जो पहले से अब Smart बना दिए गए हैं जो Smartphoneकी मदद से भी Operate हो जाते हैं. इसके लिए इन्हें एक Third Party Software की जरुररत होती है.
Smart Phone को TV के Set Top Box का Remote कैसे बनाएं? (How to Make Smart Phone Remote for TV Set Top Box)
इसके लिए सबसे पहले आपको यह जानना बेहद ही जरुरी हो जाता है कि आपके Smartphone में infrared sensor है या नहीं. वैसे आजकल आने वाले सभी Smartphone में infrared sensor होता ही है. यदि आपके फ़ोन में infrared sensor है तो आपका Mobile भी आसानी से TV या Set Top Box Remote बन सकता है. बस इसके लिए आपको कुछ App की जरुरत पड़ने वाली है. ये सभी App जो हम आपको बताने वाले हैं आपको गूगल के प्ले स्टोर (google play store) पर देखने को मिल जाएंगे.
लेकिन यदि आपके Smartphone में Infrared Sensor नहीं है तो इसके लिए आपको कुछ खास काम करना है तो इसके बाद आप अपने Mobile को भी TV या Set Top Box का Remote बना सकते हैं. इसके लिए आपको अब अपने फ़ोन को और TV को Wifi से जोड़ना होता है. इसे आप एक पिन के माध्यम से जोड़ सकते हैं और इसके बाद आपका फ़ोन भी अपने TV को control करने में सक्षम होता है.
Infrared Sensor के लिए Best App कौनसे हैं? (Best Apps for Mobile Remote)
हम आपको ऐसे 5 बेस्ट App के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि आपको गूगल के प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे. ये इस प्रकार हैं :
1. D2H TV Smart Remote
2. Android TV Remote by Google
3. Universal TV Remote App
4. Remote Control For Tv
5. Roku Remote.
ये 5 App हैं जो अपने Smartphone को एक TV या Set Top Box के Remote में कन्वर्ट कर देते हैं.
Smartphone से SmartTV कैसे चलाये? (How to Operate Smarttv From Smartphone)
जैसा कि हम आपको पहले से ही बता चुके है कि कुछ कम्पनियां ऐसी हैं जो पहले से ही अपने Mobile में TV और Set Top Box चलाने के लिए एप (inbuilt Apps for Remote) देते हैं. इन कम्पनीज में MI और Samsung जैसी बड़ी Company का नाम भी शामिल है. वे पहले से ही अपने Customer को यह Service देते हैं कि वे अपने Smartphone से TV को Operate कर सकते हैं.
चलिए हम आपको बताते हैं MI से कैसे आप अपने TV को चला सकते हैं. इसके लिए आपको यह प्रोसेस फॉलो करना होंगी :
MI स्मार्टफोन से टीवी कैसे चलाये? How to Play TV with Mi Smartphone
1. सबसे पहले आपको अपने Mobile में MI Remote App को ON करना होगा.
2. इसके बाद आप अपने TV और Set Top Box को भी ON कर लें.
3. जैसे ही आप अपने MI Remote App को ON करते हैं तो यहाँ आपको + का बटन दिखाई देगा.
4. इसे Select करने के बाद आपको यहाँ कुछ Category दिखाई देंगी जहां आपको TV, AC, Set Top Box आदि के Option दिखाई देंगे. इनमें से आप जिस भी Device को Operate करना चाहते हैं उसे Select करें.
5. मान लीजिए आपने यहाँ से TV का Selection किया है. इसके बाद आपके सामने सभी TV Companies के नाम शो होते हैं. इनमें से आपको जिस कंपनी का TV आपके पास है उसे Select करना है.
6. इसके बाद आपके सामने यह पूछा जाता है कि आपका Set Top Box ON है या OFF. इसके बाद ON Option पर Click करना है. जैसे ही आप यह करते हैं आपके सामने pair का Option आ जाता है.
7. pair Option पर Click करते ही आपका Mobile और Set Top Box आपस में Connect हो जाते हैं. जिसके बाद आप अपने Smartphone से अपने TV को Operate कर सकते हैं.
यहाँ से आप वे सारे काम अपने Mobile से कर सकते हैं जोकि आप अपने TV या Set Top Box के Remote से करते थे. इसे उपयोग करना बेहद ही आसान है. TV का Remote कहीं गुम हो जाने या कहीं रख देने की स्थिति में यह तकनीक काफी काम आती है.
How to Block Your Fake Mobile Number – Fake Sim बंद कैसे करे?
find your lost mobile :- Chori huye phone ki Location track kaise kare
Mobile Banking Security Tips in Hindi :- Online Payment Kaise Kare?
Bank Account me Register Mobile Number change kaise kare?