बिजनेस कैसे करे? New Business Skills in Hindi

Business ideas in Hindi

Business skills for a successful business

New Business Skills :- आज का समय आगे बढ़ने और Business करने का समय बन चुका है. हम आजकल यह देख रहे है कि हर कोई अपना बिजनेस सेटअप (Business Setup) करने में लगा हुआ है. हर कोई यही चाहता है कि बड़ा नहीं तो छोटा ही सही लेकिन उसका खुद का एक Business हो. Business की इस दिशा में सबसे अधिक युवाओं कदम बढ़ रहे हैं.

बिजनेस कैसे करे? How to Do Business

हालाँकि Business करना हर किसी के बस की बात भी नहीं है. क्योंकि Business के लिए कई स्किल्स (Business skils) की जरुरत होती है. यदि आप कोई Business शुरू करते हैं और वह चल जाता है तो यह आपके और Business के दोनों के लिए ही काफी अच्छी बात होती है. लेकिन उस स्थिति में क्या जब आप कोई Business तो शुरू करते हैं लेकिन वह नहीं चल पाता है और फ़ैल हो जाता है.

आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ कुछ ऐसी ही बातें करने जा रहे हैं जो Business से रिलेटेड हैं. इस आर्टिकल में हम Business की कुछ टिप्स (Business Tips) आपके साथ शेयर कर रहे है. इनके माध्यम से आप यह जानेंगे कि किसी Business को शुरू करना तो बेहद आसान है लेकिन उस Business को सुचारु रूप से चलाना आसान नहीं है. तो चलिए जानिए हमारे साथ Business के कुछ खास टिप्स :

बिजनेस करने के लिए महत्वपूर्ण बातें – Business Tips in Hindi

1. बिजनेस की जानकारी – Business information In Hindi

इसके लिए सबसे पहले जो ध्यान रखने के लिए महत्वपूर्ण बात है वह यह है कि आपको जो भी Business करना है उसके बारे में आप कितना जानते (knowledge of Business) हैं. क्योंकि यदि आप ऐसे ही किसी भी Business में हाथ डालना चाहते हैं तो हो सकता है यह आपके लिए नुकसान देने वाला साबित हो. लेकिन यदि आप किसी ऐसे Business को करने का मन बना रहे हैं जिसके बारे में आपके पास जानकारी है तो यह आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है.

2. आसान बिजनेस- Easy And Simple Business

Business को शुरू करने के पहले आपको यह जानना जरुरी है कि जिस Business की शुरुआत आप कर रहे हैं वह भी आपके बस में है या नहीं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हम जब दूसरे लोगों को कोई Business करते हुए देखते हैं तो वह काफी आसान लगता है लेकिन जब हम खुद उसे करने के लिए बैठते हैं तो वह काफी मुश्किल बन जाता है. इसलिए Business वही कीजिए जो आपके बस में हो.

3. Business का अनुभव – Business Experience

Business ऐसी चीज है जहाँ आपको हर दिन कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलता है. इसके लिए हमेशा आपका तैयार होना जरुरी है. Business का अनुभव (Business experience) आपके Business का विस्तार करने में काफी सहायक होता है बशर्ते की आप उसपर ध्यान दें और उनसे कुछ सीखें.

4. Business कॉपी न करे- Do Not Copy Business

Business की शुरुआत के लिए सबसे अहम बात यह है कि कभी भी किसी और को देखकर अपना Business ना शुरू करें. क्योंकि हो सकता है कि जो वह कर सकता है वह आप नहीं कर सकते हों. लेकिन यह भी संभव है कि जो आप करें वह भी किसी और के बस की बात ना हो. इसलिए किसी और के काम को देखकर अपना काम ना शुरू करें.

5. अन्य व्यक्ति के भरोसे पर Business की शुरुआत न करे

जब भी कोई Business शुरू करें तो इस बात का ध्यान रहे कि उसमें लगने वाले पैसे आपके ही हों. किसी भी अन्य व्यक्ति के भरोसे पर किसी Business की शुरुआत करना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है. यदि आप दूसरे के भरोसे अपना काम शुरू कर रहे हो तो इस बात का ध्यान रहे कि आप उसे सैलरी देते हों.

6. Business की गलतियां सुधारे- Learn From Mistakes

आपने यह कहावत ‘गलतियाँ इंसान से ही होती है’ तो कई बार सुन ही रखी होगी. Business में इस कहावत को अमल में भी लाया जाना चाहिए. जैसे कि मान लीजिए कि आपसे कोई गलती होती है तो जरुरी है कि आप उसे स्वीकार (learn from mistakes) भी करें. यदि आप उसे स्वीकार कर उसमें सुधार करते हैं तो यह अच्छा है वरना यह भी कहते हैं कि एक गलती बड़े से बड़े Business को बंद कर सकती है.

7. Business को अपना शौक बनाये- Make Business your Hobby

अब तक हमने बात की ऐसे Business की जो आपके बस में हो. लेकिन इसके साथ ही आप यदि ऐसे Business में अपना हाथ डालते हैं जिसमें आपका शौक भी है तो यह सोने पर सुहागा जैसा हो सकता है. क्योंकि इस तरह के Business में आपका पूरा मन लगेगा और आपके आगे बढ़ने के चांस भी बढ़ जाएँगे.

8. Business में लाभ और नुकसान होने पर क्या करे? – Understanding Pofit And Loss Report of Business

Business में ध्यान रखने योग्य एक और बात यह भी है कि जब आप Business में मुनाफा (Business profit) कमाते है तो ठीक है लेकिन जब आपको Business में नुकसान (Business loss) होने लगे या लाभ ना हो तो आपको यह सोचना चाहिए कि ऐसा क्या किया जाए कि Business अच्छा चले. यदि आपको लाभ नहीं हो रहा है और आप फिर भी बिना किसी इम्प्लीमेंट के Business को चलाते रहे तो यह नुकसान दे सकता है.

9. Business को दे समय

जब आप खुद का बिजनेस (Business) शुरू करते हैं तो इसके लिए अधिक मेहनत भी लगती है. आप जितना अधिक समय अपने Business को देते है Profit के Chance उतने ही अधिक बढ़ भी जाते हैं. आपको आधे दिन से भी अधिक का समय अपने Business को देना पड़ सकता है तो इसके लिए भी तैयार रहें.

10. शुरुआत में Business Profit पर ना दे ध्यान- Do Not Focus On Business Profit in The Beginning

कभी भी Business की शुरुआत में ही यह मन नहीं बनाना चाहिए कि Business start होने ही आपको Profit मिलना शुरू हो जाएगा. क्योंकि कोई भी Business जमने में समय लगता है. कई बार यह समय कम होता है तो कई बार यह समय कुछ अधिक भी हो सकता है. लेकिन पहले से ही Business के लिए धारणा बनाना अच्छा नहीं है.

11. Business Fund रखे तैयार – Emergency Fund For Business

किसी भी Business को शुरू करने के लिए जो पैसा लगता है उसे अलग रखने के साथ ही आपके पास कुछ ऐसा Fund भी होने चाहिए जो इमरजेंसी (Emergency Fund For Business) में काम आ सके. यदि किसी सूरत में लाभ नहीं हो पाता है या कोई अनहोनी ही हो जाती है तो आप उस पैसे का इस्तेमाल कर सकते हैं तो अपने Business को फिर से एक नई शुरुआत दे सकते हैं. यदि आपके पास पहले से पैसा नहीं है तो आप Saving को भी जमा कर इसे Emergency के लिए रख सकते हैं.

12. Business में रहे ईमानदार- Be Honest In Business

सबसे आखिरी लेकिन सबसे जरुरी बात यह है कि आपको हमेशा अपने Business के लिए इमानदार रहना जरुरी है. क्योंकि यदि आप अपने Business के साथ इमानदार नहीं होते है तो यह आपके और Business दोनों के लिए ही सही साबित नहीं होगा.

ये कुछ ऐसी बातें हैं जिनका किसी भी Business की शुरुआत से ध्यान रखना जरुरी है. यदि आप इन सभी बातों का ध्यान रखते हैं तो आप अपने Business को एक नई दिशा दे सकते हैं और नए आयाम तक ले जा सकते हैं.

Business Ideas with Low Investment- सबसे सफल बिजनेस आइडिया

Dona Pattal Business kaise Start kare?

Food Truck Business Start kaise kare?

LED Bulb Business Start kaise kare?

Business me tools ka use kaise kare?

data-full-width-responsive="true">