ऐसा भी होता है चीन (China) में…
चीन के बारे में एक कहावत कही जाती है. कि वह एक बंद डिब्बे की तरह है. यहां कोई आ तो सकता है, लेकिन वहां से कोई भी जानकारियां बाहर नहीं ले जा सकता है. यही कारण रहा कि वहां होने वाले, आविष्कारों, तकनीकीके बारे में लोगों को कई सदियों बाद पता चला. इसी के […]
चीन के बारे में एक कहावत कही जाती है. कि वह एक बंद डिब्बे की तरह है. यहां कोई आ तो सकता है, लेकिन वहां से कोई भी जानकारियां बाहर नहीं ले जा सकता है. यही कारण रहा कि वहां होने वाले, आविष्कारों, तकनीकीके बारे में लोगों को कई सदियों बाद पता चला. इसी के साथ चीन अपने जिद्दी स्वभाव के कारण हमेशा चर्चा में रहता है.
चीन में बनी किसी भी वस्तु का नाम सामने आते ही हमें नफ़रत होने लगती है क्यों की हम सब जानते है की वहा पर बनने वाला हर एक प्रोडक्ट ऐसा है जिसका प्रयोग सिर्फ एक बार ही किया जा सकता है। दुबारा नहीं,जिस कारण चाइनीज वस्तु का नाम आते ही हमें नफरत होती है। पर क्या आप जानते है की चीन के पास इतना धन है की वह अमरीका से भी ज्यादा खरीद सकता है। जी हा यह जान कार आपको हैरानी होगी किन्तु यह सच है, आइये ऐसी ही कुछ नायब बाते चीन के बारे में जानते है
कुछ अनोखी तो कुछ जानने योग्य बातें :-
चीन में रहने वाले एक लड़के को iPad का इतना जूनून था की उसने iPad के लिए अपनी एक किडनी बेच दी।
चीन में सोशल मिडिया की एक वेबसाइट पर आपको गर्लफ्रेंड भी किराये पर मिलती है। गर्लफ्रैंड के साथ आप रह सकते है. अगर कोई लडका या लडकी अकेले है और उन्हें एक दोस्त चाहिए तों उनके पार्टनर के रूप में काम करने का भी नोकरी मिल है और ये घंटे 6000 से 10000 के तक ग्राहक से पैसे लेते है और दिन, महिने, साल और लाइफटाइम के लिए भी किराये पर बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड रख सकते है.
कहा जा रहा है की 2025 तक न्यूयॉर्क शहर के बराबर के चीन में 10 शहर होंगे।
अमेरिका से ज्यादा चीन में अंग्रेजी भाषा बोली जाती है।
चीन में सबसे ज्यादा चिड़िया के घोसले का सूप पिया जाता है, आप इस सूप की सही कीमत का अंदाजा लगा सकते है जब चिड़िया का घोसला ही करीब डेढ़ लाख रुपये किलो में मिलता है।
चीन ने पांडा प्रजाति को लीज पर लिया है. पांडा प्रजाति व उसके बच्चो पर चीन का स्वामित्व है।
दुनिया का सबसे बड़ा फर्नीचर स्टोर चीन में है।
चीन में एक नियम के चलते धनवान व्यक्ति अपने आरोप के बदले किसी अन्य व्यक्ति को जेल पंहुचा सकता है।
चीन में अधिकतर लाल रंग के कपड़े पहने जाते है क्यूंकि वो लाल रंग को अपना लकी रंग मानते है।
चीन की रेलवे लाइन इतनी लम्बी है की पूरी पृथ्वी के दो चक्कर बन सकते है।
यहाँ जब सैनिको को ट्रेनिंग दी जाती हैं, उस समय उनकी वर्दी की काॅलर में पिन लगा दी जाती हैं ताकि वे अपनी गर्दन ऊपर ही रख सके।
हाल ही की रिपोर्ट के अनुसार कहा जाता है चीन के शहर बिजिंग की हवा में इतना प्रदूषण हैं कि यहां सांस लेने से होने वाला नुकसान दिन में 21 सिगरेट पीने के बराबर होता है।
साल 2010 में चीन की शंघाई शहर में 100 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक ज़ाम लगा था. जो लगातार 12 दिनो तक रहा।
यहाँ आत्माहत्या की इतनी घटनाएं होती हैं कि आपको नदी में से लाश निकालने की भी नौकरी मिल सकती हैं।
चीन में कई सालो से फेसबुक ,ट्विटर, गूगल आदि इन्टरनेट वेबसाइट बेन है.