Computer Screen Record कैसे करें, Software की मदद से कैसे स्क्रीन रिकॉर्ड करें?

कई बार कम्प्युटर चलते समय हमें कोई विडियो बनानी हो या किसी और को कम्प्युटर की कोई ट्रिक समझानी हो तो हमे कम्प्युटर की स्क्रीन को रिकॉर्ड करने की जरूरत पड़ती है. आपने कई बार देखा होगा की कई लोग computer की ट्रिक्स को समझने के लिए computer screen record करते हैं.

Computer screen record कैसे करें?

Computer screen record करना काफी आसान काम है लेकिन कई लोग इसे कर नहीं पाते. इसकी वजह होती है की उन्हें इसकी जानकारी नहीं होती है. इसके दो तरीके हैं. या तो आप बिना किसी software के स्क्रीन को रिकॉर्ड कर लें या फिर किसी software की मदद लें. यहाँ हम आपको दोनों तरीकों के बारे में बताएँगे.

Computer Screen recording software से कैसे करें?

तो सबसे पहले आपको अपने computer में free screen recorder software को Download करना है.

– Free Screen recorder software download करने के बाद आपको इसको इसको install करना है.

– Software को install करने के बाद open करें, अपने हिसाब से Screen size set करें और audio set करें.

– इसके बाद setting में जाएँ और Shortcut keys और video कहाँ save करनी है उसे सिलैक्ट करें.

– सारी setting करने के बाद Record बटन पर क्लिक करें.

बस इस तरह आप free screen recorder software की मदद से अपने कम्प्युटर की स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते हैं. आपने software की मदद से तो स्क्रीन रिकॉर्ड करना सीख लिया अब आप अपने कम्प्युटर में मौजूद software की मदद से स्क्रीन कैसे रिकॉर्ड करें ये भी जान लें.

Windows 10 में स्क्रीन कैसे record करें?

जिस ट्रिक के बारे में हम आपको बता रहे हैं वो सिर्फ windows 10 operating system वालों के लिए है. और कोई इसका use नहीं कर सकता .

– इस ट्रिक का use करने के लिए सबसे पहले आपको अपने कम्प्युटर या लैपटाप में Xbox application लॉंच करना है.

– Open करने के बाद Sign in करें और keyboard में Win+G दबाएँ.

– अब आपके सामने Yes this is a game का ऑप्शन आएगा उस पर tick करें.

– अब आपके सामने screen recording का ऑप्शन आ जाएगा.

– जब आप screen recording पर क्लिक करेंगे तो आपकी Screen record होना शुरू हो जाएगी.

जब आप आपकी screen recording पूरी कर लेंगे तो ये आपको C/User/Videos/Capture में मिल जाएगी.

Whatsapp Video Status कैसे Download करें?

Pen Drive में Lock या Password कैसे लगाएँ तथा हटाएँ?

Google से पैसे कैसे कमाएं. गूगल के कौन से प्रोडक्ट से करें कमाई

Pen Drive का Data कैसे Recovery करें, डाटा रिकवर करने वाला Software

Mobile Number Ke Bina Gmail Id Kaise Banaye?

data-full-width-responsive="true">