एसएमएस से केंसल कर सकते है टिकिट

रेलवे के यात्रियों को प्रभु ने नई सौगात दी है, जानकारी के अनुसार अब यात्री इस सुविधा के माध्यम से घर बैठे बड़ी आसानी से अपना टिकिट केंसल करा सकते है। टिकिट केंसल करने के लिए आपको 139 पर एसएमएस करना होगा जिसके लिए आपको अपनी पॉकेट थोड़ी ढीली करनी पड़ेंगी। 139 पर एसएमएस करने […]

रेलवे के यात्रियों को प्रभु ने नई सौगात दी है, जानकारी के अनुसार अब यात्री इस सुविधा के माध्यम से घर बैठे बड़ी आसानी से अपना टिकिट केंसल करा सकते है। टिकिट केंसल करने के लिए आपको 139 पर एसएमएस करना होगा जिसके लिए आपको अपनी पॉकेट थोड़ी ढीली करनी पड़ेंगी। 139 पर एसएमएस करने के साथ ही आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जा कर भी अपना टिकिट केंसल करा सकते है।

रेलवे की इस नई सौगात के साथ ही आपको टिकिट केंसल करने लिए दो एसएमएस पर छह रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। आप इस सुविधा का लाभ तभी उठा सकते है जब आप अपने आरक्षण फार्म पर मोबाईल नंबर लिखा हो। अपना टिकिट केंसल करने के लिए यात्री को मोबाईल के मेसेज बॉक्स में जाकर अपने टिकिट का पीएनआर नंबर लिख कर स्पेस देने के साथ ट्रेन नंबर अंकित करना होगा जिसके बाद आपको यह एसएमएस 139 पर भेजना होगा।

dial-139-for-cancelling-train-ticket (3)एसएमएस करने के बाद आपके मोबाईल पर एसएमएस के जरिये ओटीपी आएगा।जिसे पुनः आपको 139 पर एसएमएस करना होगा। आपका टिकिट केंसल होते ही आपके पास टिकट केंसल होने और रिफंड राशि वापस होने का एक एसएमएस आएगा। यात्री को टिकिट की रकम वापस पाने के लिए यात्रा के चार घंटे पहले ही अपना टिकिट केंसल करवाना होगा। रिफंड लेने के लिए यात्री को उसी स्टेशन पर जाना होगा जहां से वह यात्रा प्रारम्भ कर रहा था।

data-full-width-responsive="true">