हाईटेक टेक्नोलॉजी : रोबोट डिलीवर करेगा पिज़्ज़ा
पिज्जा ऑडर करने पर क्या आपको समय पर अपना पिज्जा नहीं मिल पाता। ऐसा होता तो है लेकिन बहुत कम लेकिन अब यह समस्या नहीं होगी क्यों की? अब आपका ऑर्डर पिज्जा बॉय नहीं बल्कि रोबोटिक व्हीकल लाएगा। जी हा अब आपका पिज्जा रोबोटिक व्हीकल डिलीवर करेगा। डोमिनोस ने एक ऐसे रोबोटिक व्हीकल का निर्माण […]
पिज्जा ऑडर करने पर क्या आपको समय पर अपना पिज्जा नहीं मिल पाता। ऐसा होता तो है लेकिन बहुत कम लेकिन अब यह समस्या नहीं होगी क्यों की? अब आपका ऑर्डर पिज्जा बॉय नहीं बल्कि रोबोटिक व्हीकल लाएगा। जी हा अब आपका पिज्जा रोबोटिक व्हीकल डिलीवर करेगा। डोमिनोस ने एक ऐसे रोबोटिक व्हीकल का निर्माण किया है जो घर घर जा कर पिज्जा डिलीवर करेगा। डोमिनोस के रोबोटिक व्हीकल का नाम डोमिनोज रोबोटिक यूनिट (DRU) रखा है।
डोमिनोज के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉन मीज और सीईओ ने इस रोबोटिक व्हीकल में पिज्जा रखने के साथ ही कोल्ड्रिंक के लिए भी एक कंपार्टमेंट बनाया है। डोमिनोज रोबोटिक यूनिट चार पहियो का होगा। यह रोबोटिक व्हीकल 18 से 20 km की रफ़्तार से चलेगा। इसमें जीपीएस ट्रैकिंग टेक्नॉलोजी का प्रयोग किया जायेगा। कम्पनी ने रोबोटिक व्हीकल की सेफ्टी के लिए इसमें अलग अलग जगह कैमरे लगाये है। डोमिनोज रोबोटिक यूनिट का सफलता पूर्वक प्रशिक्षण कर लिया गया है जिसके चलते रोबोटिक व्हीकल के माध्यम से कई ग्राहकों को पिज्जा भी डिलीवर किया जा चूका है।