चश्मा लगाने वाले लोगो को पता होना चाहिए ये टिप्स

चश्मा लगना आज कल बहुत ही आम बात हो गई है क्योकि आज कल बड़े क्या छोटे बच्चो को भी चश्मा लगने लग गया है जिसमे से लोगो चश्मा लगाने वाली आंखो की तो बहुत चिंता करते है लेकिन अपनी चश्मा का कोई ध्यान नहीं रखते है और इस लिए अगर आप को भी चश्मा […]

चश्मा लगना आज कल बहुत ही आम बात हो गई है क्योकि आज कल बड़े क्या छोटे बच्चो को भी चश्मा लगने लग गया है जिसमे से लोगो चश्मा लगाने वाली आंखो की तो बहुत चिंता करते है लेकिन अपनी चश्मा का कोई ध्यान नहीं रखते है और इस लिए अगर आप को भी चश्मा लगा है यह जानकारी पड़ना आपके लिए बहुत ही जरूरी है औटोमेट्रिस्ट का कहना है की किसी गंदे या फिर स्क्रैच वाले आई ग्लास की कीमत आपकी आंखो को चुकानी पड़ सकती है इस लिए आप को अपने चश्मे को हमेशा ही क्लीन रखना चाहिए और इस लिए आज हम आप लोगो के लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आए है हो आप लोगो को पता होना बहुत ही जरूरी है।

1.घर मे मौजूद क्लीनर को अपने चश्मे से बहुत ही दूर ही रखे ये आपके चश्मे के ग्लास को क्लीन करने के लिए नहीं बना है इससे ग्लास की कटिंग खराब हो सकती है.

2.ग्लास को कभी भी टॉवल या नैपकिन या किसी टॉयलेट पेपर से कभी भी क्लीन नहीं करे इससे आपका ग्लास खराब हो सकता है।

3.जब भी आप चश्मे का यूस नहीं करते है तो यूस हमेशा चश्मे के कवर मे ही रखे कभी शर्ट मे न रखे क्योकि इससे चश्मे पर स्क्रैच आते है।

4.क्लीनर से चशमे को साफ करने से पहले चश्मे को सादे पानी से भिगोए उस के बाद क्लीनर अप्लाई करे अब उगलियों से क्लीनर को फैला दे इसके बाद कॉटन के रुमाल से एक डाइरेक्शन मे साफ करे।

5.मार्केट मे मिलने वाले ग्लास क्लीनर से भी आप चश्मे को साफ कर सकते है इसके रेग्युलर यूस से आपके चश्मे की उम्र बढ़ेगी।

6.चश्मे के ग्लास को सीधे नल के पानी से भी धो सकते है धोने के बाद मे ग्लास को अच्छी तरह से सूखा ले उसके बाद ही यूस मे ले।

7.चश्मो के लैस मे अलग अलग तरह की कोटिंग आती है इस लिए साबुन से भी इसजे न रंगड़े क्योकि इससे कोटिंग निकाल सकती है।

8.चश्मे को साफ करने के लिए सादे मे भिगोए इस के बाद मे नॉर्मल पनि मे ही दोबारा से धोएँ फिर सूती कपड़े से एक डाइरेक्शन मे साफ करे।

9.चश्मे के ग्लास को किसी भी कपड़े से साफ न करे चश्मे साफ करने के लिए सूती या फिर कॉटन के कपड़े ही यूस करे।

data-full-width-responsive="true">