पुरुषो से ज्यादा गूगल कर रही है महिलाये

गूगल ने महिला दिवस पर एक रिपोर्ट जारी की  है.जिसके चलते बेहद चौकाने वाले तथ्य सामने आये है.गूगल ने अपने बयान में बताया है की पुरुषो की अपेक्षा महिलाये गूगल सर्च पर अत्यधिक सर्च करती है. गूगल के आकड़ो के अनुसार सर्च इंजन पर महिलाओ की संख्या में 123 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. देश की […]

गूगल ने महिला दिवस पर एक रिपोर्ट जारी की  है.जिसके चलते बेहद चौकाने वाले तथ्य सामने आये है.गूगल ने अपने बयान में बताया है की पुरुषो की अपेक्षा महिलाये गूगल सर्च पर अत्यधिक सर्च करती है. गूगल के आकड़ो के अनुसार सर्च इंजन पर महिलाओ की संख्या में 123 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. देश की महिलाएं ब्यूटी,फैशन से लेकर हेल्थ से जुड़ी चीजें सर्च कर रही हैं.

इंटरनेट के सर्च इंजन गूगल ने अपने बयान में कहा है की सबसे अधिक बढ़ोतरी 15 से 25 वर्ष की महिलाओ की संख्या में अत्यधिक बढ़ोतरी हुई है. जानकारी के अनुसार गूगल पर पुरषो की संख्या में 104 प्रतिशत की वृद्धि हुई और महिलाओ की संख्या में 110 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. देश की हर चौथी महिला में से तीन महिलाये गूगल पर सर्च करती है. गूगल के अनुसार 80 करोड़ के ग्रामीण क्षेत्रो में गूगल पर महिलाये पुरुषो के मुकाबले अधिक समय इंटरनेट पर बिताती है.
google

 

data-full-width-responsive="true">