Paytm की शुरुआत कैसे हुई, जानिए Paytm Founder Vijay Shekhar Sharma की कहानी
Success Story of Vijay Shekhar Sharma In Hindi
know the story of Paytm Founder Vijay Shekhar Sharma
Vijay Shekhar Sharma :- जीवन में सफलता और असफलता आती जाती रहती है. (Jivan Me Safalta Kaise Prapt Kare In Hindi) कई बार हो सकता है की असफलताओं का सामना ज्यादा करना पड़े. कई लोग इन असफलताओं का सामना नहीं कर पाते और अपने जीवन से हार मान जाते हैं और कई लोग इन असफलताओं से जमकर लड़ते हैं और अंत में सफलता का स्वाद चखते हैं. असफलताओं को हराकर एक सफल व्यक्ति बनने वाले व्यक्ति Vijay Shekhar Sharma है, (Vijay Shekhar Sharma Kon Hai?) जिन्होंने अपने जीवन में आई असफलताओं के बावजूद भी आज हमारे सामने Paytm जैसा Startup खड़ा किया और आज हर व्यक्ति तक उसे पहुंचाया. भारत में मुश्किल से ही कोई व्यक्ति होगा जिसने आजतक Paytm का नाम न सुना हो.
Vijay Shekhar Sharma कौन हैं? Who Is Vijay Shekhar Sharma
Paytm का नाम कई लोगों ने सुना है लेकिन अधिकतर लोग (Paytm Ka Malik Kaun Hai) Paytm का मालिक कौन है? Who Is The Owner Of Paytm इस बारे में नहीं जानते. Vijay Shekhar Sharma Paytm को बनाने वाले व्यक्ति हैं. या यूं कहें की Paytm के मालिक Vijay Shekhar Sharma है. साल 2010 में Vijay Shekhar Sharma Paytm लेकर आए थे. उस समय भारत में ज्यादा Online Transaction करने वाली Website नहीं थी. शुरू में Paytm Dth Recharge और Mobile Recharge जैसी सुविधाएं देती थी. बाद में ये एक Payment App बन गया जो आज के समय में काफी Popular है.
Vijay Shekhar Sharma का प्रारंभिक जीवन – Life Of Vijay Shekhar Sharma
Vijay Shekhar Sharma एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते थे. इनका जन्म 8 जुलाई 1973 को Uttar Pradesh के Vijaygarh गाँव में हुआ था जो अलीगढ़ जिले के अंतर्गत आता है. इनके पिता एक बेहद ईमानदार School Teacher थे और माताजी गृहणी थीं. Vijay Shekhar Sharma भले ही बचपन में पैसों से अमीर न हो लेकिन वे संस्कारों के अमीर थे. उनके माता-पिता ने उन्हें काफी अच्छे संस्कार दिये थे.
Vijay Shekhar Sharma बचपन में किसी English Medium School या Convent School में नहीं पढे. वे बचपन में Vijaygarh के ही एक साधारण से Hindi Medium School में पढ़ते थे. पढ़ने में वे काफी आगे थे लेकिन उनकी English अच्छी नहीं थी. वे अपनी Class में First आते थे और हिन्दी के साथ ही उन्होने 12Th Class पास कर ली.
College की पढ़ाई के लिए उन्होने Delhi College Of Engineering में Admission ले लिया. Vijay को Admission तो मिल गया लेकिन चुनौतियाँ तो उस Course की पढ़ाई में थी जो पूरा English में होने वाला था. उनकी शुरू से पढ़ाई Hindi Medium में हुई जिस कारण से उन्हें College में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. School में Top करने वाले Vijay Engineering में मुश्किल से ही अपने Semester पास कर पाते थे. अपने Papers ठीक से पास न कर पाने के कारण Vijay बेहद परेशान थे और इस परेशानी को दूर करने के लिए उन्होने English के डर को दूर भागने की ठानी.
इसके बाद Vijay बाजार से पुरानी किताबें और Magazine उठा लाये. इनसे वे अपने दोस्तों की मदद से English सीखने लगे. English सीखने के लिए वे एक ही किताब के हिन्दी तथा English दोनों Version लेकर आया करते थे और दोनों को साथ में पढ़ा करते थे. कुछ दिनों की मेहनत के बाद उन्हें English समझ में आने लगी और जल्द ही उन्होने English पर अपनी पकड़ बना ली.
Vijay Shekhar Sharma बिजनेस में कैसे आए? How Did Vijay Shekhar Sharma Get Into Business
आप सोच रहे होंगे की जो व्यक्ति English के कारण अपनी College की पढ़ाई नहीं कर पाया. वो व्यक्ति Business की Field में कैसे आया. दरअसल Engineering करने के दौरान Vijay Shekhar Sharma English के डर के कारण Class नहीं Attend करते थे जिससे Vijay के पास ढेर सारा समय बचता था. इस समय में Vijay अपनी पसंद की कुछ चीजें की. Vijay को Internet और उससे जुड़े Business में काफी रुचि थी. वे (Yahoo Ke Founder Kaun Hai In Hindi) Yahoo के Founder Sabeer Bhatia से प्रेरित होकर Internet के क्षेत्र में कुछ बड़ा करना चाहते थे. उनका सपना था की वे Stanford University जाकर पढ़ाई करे क्योंकि Yahoo Stanford के Campus में बनी थी. लेकिन वे अपनी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वहाँ पढ़ नहीं पाये. पर उन्होने Stanford के ही कुछ Genius को Follow करना शुरू किया और खुद ही Coding सीखी. वे Coding की किताबें लाये और Coding सीखकर उन्होने एक Content Management System तैयार किया जिसे आजकल कई बड़े अखबार प्रयोग करते हैं.
Vijay Shekhar Sharma की पहली Company – Vijay Shekhar Sharma First Company
Coding सीखने के बाद ही उन्होने अपने College के Third Year में अपने एक दोस्त के साथ मिलकर XS नाम की Company शुरू की. उनकी Company का Business Model लोगों को काफी पसंद आया और साल 1999 में उन्होने अपनी पहली Company XS को America की Lotus Interworks को 5 लाख रुपये में बेच दिया और इस Company में वे एक कर्मचारी के रूप में काम करने लगे. Vijay Shekhar Sharma ने सफलता का स्वाद चख लिया था इस लिए उन्हें ज्यादा दिनों तक दूसरों के अधीन रहकर नौकरी करना पसंद नहीं आया और वे नौकरी के दौरान ही अपने खाली समय में दूसरा Business Idea सोचने लगे.
Vijay Shekhar Sharma की दूसरी Company – Second Company Of Vijay Shekhar Sharma
साल 2001 में उन्होने नौकरी छोड़ दी और अपनी सारी जमा पूंजी लगाकर One97 नाम की Company शुरू की. ये Company Mobile Value Added Service देती थी. जो Mobile पर Exam Result, Ringtone News, Cricket Score, Jokes जैसी Service देती थी. Company थोड़े दिनों तक अच्छे से चली लेकिन America में आई आर्थिक मंदी ने उनकी इस Company को बुरी तरह प्रभावित किया. जिन कंपनियों से उनका Tie-Up था उन वे कंपनियाँ समय पर उन्हें भुगतान न कर सकी. जिससे उन्हें अपनी Company के खर्च के लिए दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसा उधार लेना पड़ा. इस तरह उन पर काफी सारा उधार हो गया था. उनके खुद के पैसे भी खत्म हो चुके थे.
अपने बुरे समय में उन्होने अपनी सारी निजी सुखसुविधाओं को त्याग दिया. वे कार छोड़कर ऑटो-बस से सफर करने लगे. उनके दिन कभी ऐसे भी आए की उन्हें सिर्फ दो प्याली चाय में ही अपना दिन गुजारना पड़ा. उस समय उनके हालात ऐसे हो गए थे की कोई उनसे शादी करने को भी राजी नहीं था. इस दौरान वे लोगों के घर जाकर Computer Repair, Business Consultant जैसे काम भी करने लगे. लेकिन उन्होने हिम्मत नहीं हारी. उनकी कोशिश थोड़े दिनों में रंग लाई और उनसे Tie-Up करने वाली कंपनियाँ उन्हें भुगतान करने लगी. उनकी Company फिर से मुनाफा कमाने लगी.
Paytm कैसे शुरू हुआ? How Paytm Started?
Vijay Shekhar Sharma को हमेशा मौकों की तलाश रहती थी. वे हमेशा उस मौके की तलाश में रहते थे जिससे वे एक ही शॉट में आगे निकाल जाए. Paytm की स्थापना उन्होने तब की जब बाजार में Smartphone काफी Popular हो रहे थे. तब ही उनके दिमाग में आया की आगे चलकर लोग Smartphone की मदद से ही Transaction करेंगे. उन्होने अपने इस Idea को One97 के सामने भी रखा लेकिन One97 पहले से काफी मुनाफा कमा रही थी और वो कोई रिस्क नहीं उठाना चाहती थी तो उसने इस Idea में कोई रुचि नहीं दिखाई. लेकिन Vijay नहीं माने वे चाहते थे की उन्हें कोई नई Company न खोलना पड़े. उनका मानना था की नई Company खोलने से अच्छा किसी स्थापित Company के साथ निवेश किया जाए जिससे लोगों का भरोसा उनके Product पर बढ़े. Vijay ने अपनी Personal Equity का 1% अपने नए Idea के लिए सामने रखा और साल अगस्त 2010 में Paytm को One97 की मदद से शुरू किया.
Paytm ने एक Website के रूप में पहले अपनी Service दी लेकिन बाद में हर व्यक्ति के पास Smartphone आ गए और App का मार्केट खूब चलने लगा तो Paytm ने खुद को App के रूप में ढाल लिया. और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुँच बना ली.
अपने शुरुवाती दौर में Paytm DTH Recharge और Mobile Recharge जैसी सुविधाएं दिया करती थी. बाद में Paytm ने अपनी सुविधाओं को बढ़ाना शुरू किया और Electricity Bill, Gas Bill, E Commerce Companies से सामान खरीदने का Payment करने जैसी सुविधाएं देना शुरू किया.
Paytm सफल कैसे हुआ? How Paytm Became Successful?
Paytm सफल तो हो रहा था लेकिन उसकी रफ्तार उतनी नहीं थी जितनी Vijay Shekhar Sharma चाह रहे थे. साल 2016 तक Paytm एक Payment App के रूप में फेमस हो चुका था. आप Paytm को एक E Wallet के रूप में उपयोग कर सकते थे. Paytm ने भारत के हर व्यवसाय का Payment Paytm के जरिये करवाना शुरू किया. Payment करने के लिए आपको बस अपने Mobile से दुकान पर लगा Code Scan करना होता था और Payment करने की राशि डालनी होती थी. आपका Payment हो जाता था. काफी लोगों को ये पसंद आया लेकिन अधिकतर लोग Cash Payment करना ही उचित समझते थे. क्योंकि लोगों को लगता था की Internet के माध्यम से उनके Account से कोई भी पैसा उड़ा सकता है.
Paytm की सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ नोटबंदी का माना जाता है. जैसा कि Vijay Shekhar Sharma एक सही मौके की तलाश में रहते हैं उन्हें नोटबंदी में Paytm को फेमस करने का सही मौका मिला. जब नोटबंदी हुई तो लोगों के पास Cash की दिक्कत होने लगी. ऐसे में Paytm Payment करने का एक Best Option बना और हर दुकान और Business तक Paytm की पहुँच हो गई. नोटबंदी में Paytm लोगों को भी काफी पसंद आया. उस समय ज्यादा Payment App Popular भी नहीं थे. इसलिए Paytm चल पड़ा और आज Paytm एक सफल Payment App के रूप में काम कर रहा है.
Vijay Shekhar Sharma की सफलता उन्हें विरासत में नहीं मिली. न ही उन्हें खुद की Company शुरू करने के लिए आसानी से Funding मिली. लेकिन फिर भी सारी चुनौतियों को पार करते हुए उन्होने अपने लिए सफलता की राह बना ली. उनके जीवन में कई असफलताएँ आईं. उनकी जगह कोई और होता तो हार मान लेता और अपने हिसाब से कोई नौकरी ढूंढ कर अपना गुजारा कर लेता लेकिन Vijay ने अपनी मेहनत के दम पर हमें एक बेहतरीन Payment App दिया और अपने जीवन में सफलता की राह बनाई.
Paytm Credit Card, क्या है, कैसे करें Apply?
Paytm से करे ट्रैफिक चालान का भुगतान, जानिए कैसे
Paytm बन गया पेमेंट बैंक, जानें बैंक की खासियतें और Account Open के आसान टिप्स
Paytm Payments Bank शुरू, जानें आपको क्या होगा इससे फायदा