Google Maps पर अपने Business की location कैसे डालें?
How to add your Business Profile on Google
जब आप Google Map का इस्तेमाल करते हैं तो आपने देखा होगा की उस पर किसी Shop का नाम, किसी ATM का नाम, किसी Medical का नाम, किसी Hospital का नाम उसकी Location पर आ जाता है. तब आपके मन में भी विचार आता है की आपकी दुकान की Location को भी Google Map पर डाला जाए. (Dukan Ki Location Google Map Par Kaise Dale) लेकिन सवाल ये है की Google Map पर अपनी Location या दुकान की Location को कैसे डालें. Google Map पर कोई भी Location डालना काफी आसान है. इसे आप अपने Smartphone की मदद से भी कर सकते हैं.
Google Map पर दुकान की Location कैसे डालें? How To Enter Shop Location On Google Map?
Google Map Par Dukan Kaise Dalen In Hindi – Google Map पर दुकान की Location डालने के लिए सबसे पहले अपने Mobile में Google Map को Open करें. इसके बाद Google Map के Menu पर जाएं. यहां आपको कई सारे Option नजर आएंगे. इन्हीं में एक Option होगा Add A Missing Business. आपको इस पर Click करना है और आपके सामने एक Form खुल जाएगा.
Google Map पर Location डालने का Form
Google Map पर Location Ed करने के लिए जो Form खुलेगा इसमें आपको अपने Business का नाम लिखना है. यानी जो आपकी Shop या Office का नाम है वो लिखना है. इसके बाद अपने Business की Category लिखना है. जैसे आपका School है, Restaurant है या किस चीज का Business है. इसके बाद आपको अपना Address लिखना है और Map पर अपनी Location को Pin करना है. इसके बाद अपने Phone Number, Mobile Number, Website आदि को आप जोड़ सकते हैं. इन सभी जानकारी को फिल करने के बाद आपको इस Form को Submit करना है. Google Map इस Location को Review करेगा और सब कुछ सही रहा तो 24 घंटे के अंदर उसे Approval कर देगा. 24 घंटे बाद आप आपकी Shop या Business के नाम को उस Location पर देख पाएंगे.
क्या Google Map पर दूसरी जगह की जानकारी डाल सकते हैं? Can I Put Other Location Information On Google Maps?
Google Map Par Jankari Kaise Jode – Google पर किसी Location पर आप अपना Business की जानकारी डाल सकते हैं लेकिन इसी के साथ आप किसी अन्य Location के बारे में भी जानकारी Share कर सकते हैं. जैसे आपके आस-पड़ोस में कोई फेमस मंदिर हो और उसके बारे में Google पर कोई जानकारी न हो तो आप उस Location पर वो जानकारी डाल सकते हैं जिससे वहाँ Visit करने वाले व्यक्ति को आसानी हो.
Google Map पर Location का Status कैसे चेक करें? How To Check Location Status On Google Map?
Google Map Par Location Status Kaise Dekhe – Google Map पर जो Location की जानकारी आप डालते हैं वैसे तो वो 24 घंटे के भीतर Update कर दी जाती है, लेकिन अगर ये Update नहीं हो पाती है तो आप उसका Status चेक कर सकते हैं. इसका Status चेक करने के लिए Google Map Open करके Menu में जाएं. इसके बाद Your Contribution के Option पर Click करें. यहां आपको पता लगेगा की आपके द्वारा Set की गई Location की जानकारी Approval हुई है या नहीं.
Google Map पर आप Location को Set तो कर सकते हैं लेकिन कभी भी कोई गलत जानकारी किसी Location पर Set न करें. इससे Google Map का इस्तेमाल करने वाले लोगों को धोखा हो सकता है. आप जो भी जानकारी दे वो सही होना चाहिए.
Location Off karne par bhi Google Hum Par Kaise Rakhta hai Najar
Without Internet Google Map Kaise Use Kare?
Google Map पर पता डालना है, फॉलो करें ये प्रोसेस
Nazdiki Aadhar Card Center ka pata kaise lagaye?