Mobile Tower installation 2022 : मोबाइल टावर कैसे लगवाएँ?

Mobile Tower Kaise Lagwaye 2022

Mobile Tower installation :- अधिकांश लोगो के पास खाली प्लॉट, जमीन या मकान होता है जिसका वह यूज नहीं करते है. यदि आपके पास भी खाली जमीन या मकान है और आप उसका इस्तेमाल नहीं करते है तो आप अपनी बेकार पड़ी जमीन से अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते है. आज हम आपको एक ऐसा Business ideas 2022 बताने वाले है जिससे आप हर महीने हजारो रुपए कमा सकते है और इसके लिए आपको एक रुपया भी investment नहीं करना होगा.

आप अपनी जमीन या घर की छत पर Mobile Tower लगवा कर काफी पैसा कमा सकते है.आज के समय मे हर किसी के पास Mobile तो जरूर होता है चाहे वह Smartphone हो या फिर Normal Phone सभी Phone मे Sim भी होती है और वह Sim तभी काम करती है जब उसे Network मिलता है. हमारे Phone मे लगी Sim को Network Mobile Tower के माध्यम से मिलता है. कई जगह Sim का Network बहुत ज्यादा ही खराब होता है इस स्थिति मे Mobile Company भी उन लोगो को तलाश करती है जो उन्हे Mobile Tower लगाने के लिए जगह देते है ताकि वहा पर उस Sim का Network अच्छा हो सके.

आज के समय मे ऐसी कई Company है जो लोगो को Mobile Tower लगवाने के लिए कई तरह के Offer देती है. यदि आप Company को Mobile Tower लगवाने के लिए अपनी जगह देते है तो Company आपको हर महीने आपकी जमीन का किराया देती है जिससे आपको भी काफी फायदा होता है. आप Mobile Tower शहर और गाव दोनों जगह लगवा सकते है. यदि आप भी अपनी खाली पड़ी जमीन, प्लॉट या घर की छत पर Mobile Tower लगवाना चाहते है तो हम आपको आज इस लेख मे बताएँगे की Mobile Tower कैसे लगवाए? How to install Mobile Tower (Process of installing mobile towers)

Mobile Tower कैसे लगवाए? How to install Mobile Tower

Mobile Tower Kaise Lagwaye? यदि आप अपने घर की छत जमीन या प्लॉट पर Mobile Tower लगवाना चाहते है, तो Tower लगाने की जगह का selection आप अपनी मर्जी से नहीं कर सकते है और न ही Mobile Tower लगाने वाले व्यक्ति अपनी मर्जी से Tower को लगा सकते है. Tower लगाने की जगह का selection Radio Frequency के Result के अनुसार किया जाता है. यदि आपके द्वारा बताई गई जगह पर Radio Frequency कम मिलती है तो वहा पर Mobile Tower नहीं लगाया जाता है.

Tower लगाने से पहले Telecom Company या आपके द्वारा बताई गई जगह पर Radio Frequency Check करने के बाद ही आपके यहा Tower लगाने की Process को आगे बड़ाती है यदि वहा पर Radio Frequency सही नहीं आती है तो आप चाहे जितनी जगह Company को दे दे वह आपके यहा Tower नहीं लगाएगी. Radio Frequency के अलावा सभी कंपनियो को Tower लगाने के लिए अपनी जरूरत के अनुसार जगह या साइज अलग-अलग हो सकता है. Company की जगह की जरूरत आपकी Location के अनुसार भी हो सकती है. कोई भी Tower लगाने वाली Company आपसे तब तक Contact नहीं करती जब तक आप खुद उन्हे इस बात की जानकारी नहीं देते है की आपके पास जमीन है और आप उस पर Mobile Tower लगवाना चाहते है. इसके लिए आपको अपनी Property Details Mobile Tower लगवाने वाली Company को देनी होगी, जिसके बाद Company आपसे खुद Contact करेगी.

एक बात का विशेष ध्यान रखे की कोई भी Telecom Company अपने Network को बड़ाने के लिए खुद Tower नहीं लगाती है, बल्कि वह ऐसी कंपनियो को ठेका देती है जो सभी जगह पर Mobile Tower लगाने का काम करती है. भारत में ऐसी कई कंपनिया है, जो हर शहर- गाँव मे Mobile Tower लगाने का कार्य करती है. वेसे तो भारत मे कई ऐसी Company है, जो Mobile Tower लगाने का कार्य करती है लेकिन सबसे लोकप्रिय और फेमस Tower लगाने वाली Company Indus Towers को माना जाता है.

Mobile Tower लगवाने के लिए आपको सबसे पहले Indus Towers की Website पर जा कर अपनी Property की सही और सटीक जानकारी देनी होगी. Company आपके द्वारा भेजी गई जानकारी को देखने के बाद निर्णय लेती है की आपके द्वारा बताई गई Location पर Mobile Tower की आवश्यकता है या नहीं, यदि Company को लगता है की आपके द्वारा बताई गई Location पर Mobile Tower की आवश्यकता है तो वह जल्द ही आपसे Contact करेगी, और आपको आगे की Process के बारे मे जानकारी देगी.

Indus Land एक मात्र ऐसी Mobile Tower लगवाने वाली Company है जिससे अधिकांश Telecom कंपनियाँ जुड़ी हुई है और उन्हे Tower लगाने का ठेका देती है, जिनमे JIO, TATA, BSNL, IDEA, VODAFONE, AIRTEL, MTNL, RELIANCE, MTS, TELENOR, AIRCEL जैसी कई Company इसी Company से अपने Network के Tower लगवाने का काम करवाती है. आप Indus Land Company से Contact करके इनमे से किसी भी Company के Tower अपने यहा लगवा सकते है. किसी भी Company का Mobile Tower अपनी Property मे लगवाने से Company आपको काफी अच्छा पैसा भी देती है.

Important Notice :- आज के समय मे हर चीज मे धोखाधड़ी हो रही है तो फिर Mobile Tower मे धोखाधड़ी होना कोई नई बात नहीं है. कई लोगो को लोग Mobile Tower लगवाने के लालच से काफी पैसो की मांग भी करते है हालाकी कुछ व्यक्ति ऐसे लोगो की बातों मे आ भी जाते है की अभी पैसे दे रहे है तो क्या हुआ बाद मे तो इसका डबल पैसा हमे मिलना है ही इस तरह की सोच को रखते हुये वह उन जालसाजों के बहकावे मे आ जाते है और उन्हे काफी पैसा भी दे देते है लेकिन पैसा लेने के बाद न तो वह उनका Phone उठाते है और ना ही उनकी जगह पर Tower लगता है. यदि कोई आपसे Mobile Tower लगवाने की बात कहे और आपसे पासो की मांग करता है तो आप उन्हे बिलकुल भी पैसा न दे, इस तरह के लोग फर्जी काम करते है, जो जाली कागज दिखा कर आपसे पैसे एठने का प्रयास करते है. कोई सी भी Mobile Tower लगवाने वाली Company किसी से भी पैसो की मांग नहीं करती है.

गाँव में Mobile Tower कैसे लगवाए? How to install mobile tower in village

यदि आप गाँव मे रहते है तो आपने देखा होगा की कई बार घर के अंदर रहने पर हमारे Mobile Network Signal काफी कम होता है और जैसे ही हम घर से बाहर निकल कर किसी उचाई वाली जगह पर जाते है तों आप देखते है की आपके Mobile मे Network के Signal काफी अच्छे आते है ऐसे मे यदि आपके पास गाँव मे खाली जमीन, प्लॉट, मकान या फिर खेत है तो आप वहा पर Mobile Tower लगवा सकते है. खेत में Mobile Tower कैसे लगवाए? How to install Mobile Towers in The Field? जब आप Tower लगाने वाली Company से Contact करते है तो वह आपके गाँव आ कर आपके द्वारा बताई गई जमीन पर Frequency Check करने के बाद वहा पर Mobile Tower लगाने का कार्य शुरू कर देगी.

Mobile Tower लगवाने के नियम :- Rules for installing mobile tower In India

Mobile Tower लगवाना इतना आसान भी नहीं है जितना आप सोच रहे है. आप इस सोच मे बिलकुल भी नहीं रहिएगा की आपने जो जगह बताई है. वहा पर Company Tower लगाने के लिए तैयार हो जाएगी. Mobile Tower लगाने के कई नियम होते है जिन्हे फॉलो करने के बाद ही आपकी बताई जगह पर Tower लगाया जाता है. जब तक आप Company के बनाए गए नियमो पर खरे नहीं उतरते है तब तक Company आपकी Property पर Tower लगाने का विचार नहीं करेगी.

1. यदि आप अपने घर की छत पर Mobile Tower लगवाना चाहते है तो Company के नियम के अनुसार आपके घर की छत पर 500 Square Feet खाली जगह होना आवश्यक है, इससे कम जगह होने पर Company आपके घर की छत पर Tower नहीं लगाएगी.
2. शहर मे आपका प्लॉट है और वह आपके किसी काम नहीं आ रहा है जिस पर आप Mobile Tower लगवाना चाहते है तो आपके प्लाट मे 2000 Square Feet खाली जगह होना आवशयक है अन्यथा Company द्वारा वहा Tower नहीं लगाया जा सकता है.
3. आप गाँव में रहते है और वहा पर Tower लगवाना चाहते है तो आपके पास 2500 Square Feet की जगह होना अवशयक है आप चाहे तो आप अपने खेत मे भी Mobile Tower लगवा सकते है.
4. आप जिस जगह Tower लगवाना चाहते है तो उसके पास Hospital है या उस स्थान से 100 मिटर के दायरे मे Hospital है तो Company के नियम अनुसार वहा पर Mobile Tower नहीं लगवाया जा सकता है.
5. यदि आप अपने घर या फिर खाली प्लॉट मे Tower लगवाना चाहते है, लेकिन आपके पड़ोसी इसका विरोध कर रहे है, तो आप वहा पर Tower नहीं लगवा सकते है. इस कंडीशन मे आपको आपके पड़ोसियो के द्वारा NOC लेना आवश्यक होता है, जिसके बाद ही आप वहा पर Mobile Tower लगवा सकते है.

Mobile Tower लगवाने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़? Documents Required For Installation Of Mobile Towers?

Mobile Tower लगवाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी Document होना बहुत जरूरी है इन Document के बिना आप Mobile Tower नहीं लगवा सकते है.

1. ID Proof :-
• Aadhaar Card
• Pan Card
• Voter Card

2. Address Proof :-

• Ration Card
• Electricity Bill

3. Bank Account With Passbook
4. Photograph
5. Email ID
6. Phone Number

7. Other Document

• Structural Safety Certificate (इस Certificate से ये साबित होगा की आपका मकान या मल्टी कितनी मजबूत है).
• Essar Telecom (ETIPL)
• No Objection Certificate (Land Owner and Building Owner)
• municipality से no objection certificate
• Bond paper and agreement ( owner and company)

Mobile Tower वाली कंपनियां (Mobile towers Companies)

• BSNL Telecom Tower Infrastructure
• Idea Telecom Infrastructure
• Bharti Infratel
• Aircel
• GTL Infrastructure
• HFCL Connect Infrastructure – Infotel Group
• American Tower Co India Ltd
• Essar Telecom (ETIPL)

Mobile Tower लगवाने वाली Company (Companies installing mobile towers)

• Bharti Infratel (http://www.bharti-infratel.com/)
• GTL Infrastructure (http://www.gtlinfra.com/)
• ATC Tower (http://www.atctower.in/en/index.htm)
• Indus Tower (https://www.industowers.com/)

Mobile Tower लगाने वाली Company – mobile tower installation company

Mobile Telecom Companies अपनी Company के Tower खुद नहीं लगाती है बल्कि वह किसी दूसरी Company को Tower लगाने का ठेका देती है. जिनमे से कुछ चुंदिंदा कंपनियो के नाम हम आपको बता रहे है. यह Company सभी Telecom Companies के Tower लगाने का कार्य करती है.

• BSNL Telecom Tower Infrastructure
• Idea Telecom Infrastructure
• India Telecom Infra Ltd
• Reliance Infratel
• Bharti Infratel
• Aircel
• GTL Infrastructure
• American Tower Co India Ltd
• Quippo Telecom Infrastructure Ltd [Viom Networks Ltd]
• Vodafone
• Tower Vision India Pvt. Ltd
• Indus Towers Ltd
• HFCL Connect Infrastructure – Infotel Group
• Ascend Telecom Infrastructure
• Essar Telecom (ETIPL)

Mobile Tower लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? How to Apply online for mobile tower installation?

• Mobile Tower लगवाने के लिए यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो आपको सबसे पहले Company की Website पर जाना होगा जहा आपको अपनी जमीन पर Tower लगवाने के लिए आवेदन कर सकते है.
• आप चाहे तो Company को E-mail के माध्यम से भी इस बात की जानकारी दे सकते है की आप अपनी जगह पर Mobile Tower लगवाना चाहते है.
• आप चाहे तो जिस Mobile Company का आप Tower लगवाना चाहते है उस Mobile Company Customer Care Number पर Call करके भी आप Mobile Tower की मांग कर सकते है.
• आप जिस भी Company का Mobile Tower लगवाना चाहते है. आप उस Company से Contact कर सकते है इसके लिए आप उस Company के Customer Care Number, E-Mail Id, Company के Helpline Number या फिर उनकी Website पर जा सकते है. आप Company की Website पर आवेदन के लिए फार्म मिल जाएगा जिसे फिल करने के बाद आप Company को सेंड कर सकते है.

Mobile Tower लगवाने के क्या लाभ / फायदे है? Benefits Of Installing A Mobile Tower?

Mobile Tower अपनी जमीन या घर की छत पर लगा कर आप तकरीबन 50 हजार रुपए किराए से कमा सकते है, ध्यान रहे की आप किस जगह पर Mobile Tower लगवा रहे है इस बात पर भी पैसे कम या ज्यादा हो सकते है यदि आप किसी शहरी क्षेत्र मे Mobile Tower लगवा रहे है जहा उसकी बहुत ज्यादा जरूरत है तो उस स्थिति में आपको तकरीबन किराए के रूप मे 1 लाख रुपए भी मिल सकते है.

Mobile Tower लगवाने से क्या नुकसान है? Disadvantages Of Installing A Mobile Tower?

कई लोगो किया मानना है की घर के आस पास Mobile Towerलगाने से कई लोगो को Memory Loss, Cancer, Low Sperm Count, Headache और Pregnancy Problem का खतरा बड़ जाता है. हालाकी अभी तक इस बात का कोई प्रमाण नहीं मिला है. फिर भी Experts अपनी सलाह देते है की Mobile Tower से निकलने वाली frequency बहुत ज्यादा खतरनाक होती है. यदि आप अपने घर की छत पर Mobile Tower लगवाना चाहते है, तो उसे अपने घर के सबसे ऊपर लगाए ताकि Tower से निकलने वाली Frequency का हमारे शरीर पर ज्यादा असर न पड़े. 3G Network की सबसे कम Frequency होती है जैसे जैसे Generation बड़ती जाती है ये Frequency भी बड़ती जाती है.

find your lost mobile :- Chori huye phone ki Location track kaise kare

Mobile Technology Generation क्या है, जानिए जनरेशन का इतिहास?

बच्चों से मोबाइल फोन की लत को कैसे छुड़ाएं

data-full-width-responsive="true">