Second Hand Phone की कमियां कैसे पता करे?

अगर आप पुराना Smartphone खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके मन में एक दुविधा रहती है कि आप जो Phone खरीद रहे हैं उसमें किसी तरह की कोई खराबी तो नहीं है, या फिर उस में Hardware की कोई समस्या तो नहीं है. जब भी हम कोई पुराना Phone खरीदते हैं तो हमारे मन में एक डर सा बना रहता है कि कहीं हमारे साथ धोखा ना हो जाए क्योंकि कई बार हम जो Phone खरीदते हैं वह देखने में तो काफी अच्छा होता है, लेकिन उसकी Performance हमारी अपेक्षाओं से बहुत कम होती है. जिस वजह से हमें अपने फैसले पर पछतावा करना पड़ता है.

पुराने Phone खरीदते समय अधिकतर लोगों के मन में यह दुविधा रहती कि जो Phone वे खरीदी रहे हैं उसमें कोई खराबी या फिर उसके Hardware में कोई समस्या तो नहीं है. आप कुछ खास Applications के जरिए पुराने Phone की ख़ामियाँ और उसकी Performance के बारे में पता लगाया जा सकता है. ऐसे ही आज हम आपको कुछ App के बारे में बता रहे हैं. जिससे आप इस बात का पता लगा सकेंगे की अप जो Phone खरीद रहे है उसमें किसी तरह की कोई Problem तो नहीं है.

ऐसा जरूरी भी नहीं है कि हर शख्स new Phone खरीदे कई बार जरूरत या फिर पैसों की कमी के चलते कई व्यक्ति second handmobile खरीदना पसंद करते हैं. जब हम new Phone खरीदते हैं तो हमें ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं होती है, लेकिन जब बात आती है Old Phone खरीदने की तो हमें उस Phone को खरीदने के बारे में काफी सोच विचार करना पड़ता है, क्योंकि इस्तेमाल किए हुए Phone में कई तरह की कमियां भी हो सकती है जिसके चलते सामने वाला व्यक्ति उस Phone को बेच रहा है.

वैसे तो हम पुराना Phone खरीदने से पहले उसकी काफी जांच पड़ताल और उसके Features के बारे में तो अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लेते हैं, लेकिन Smartphone में ऐसी कई चीजें होती है जिनके बारे में Phone खरीदने से पहले हमें जानकारी होना बहुत ही जरूरी है. जब आप पुराना Phone खरीदते हैं, और उसमें किसी भी कमी की जांच करना चाहते हैं तो इसके लिए आप कुछ App का यूज कर सकते हैं. यह App second handPhone की कमियों को आसानी से पकड़ कर आपको बता देते हैं, कि इस Phone में क्या प्रॉब्लम है. जब भी आप कोई पुराना Smartphone खरीदने का फैसला करते हैं तो आपको इन बातों की जानकारी होना बहुत ही जरूरी है. आज हम आपको कुछ ऐसी Tricks बताने वाले हैं जिससे आप second hand Phone की कमियों को आसानी से जान सकते हैं.

second hand Phone की कमियों का पता कैसे लगाएं ?

second hand Phone जब आप खरीदते हैं तो आपको उसमें कई तरह की कमियां होती है लेकिन वह आपको दिखाई नहीं देती उन कमियों को देखने के लिए Internet पर कई ऐसे Apps मौजूद हैं जिनका उपयोग कर आप second hand Phone की उन कमियों के बारे में पता लगा सकते हैं, जो आपको Smartphone बेचने वाला व्यक्ति नहीं बताता है. ऐसा करने से आप धोखा खाने से बच सकते हैं और सही Smartphone का चुनाव करने में आप सक्षम हो जाते हैं

Phone Doctor Plus :-

हमारे Phone में sensor मौजूद होते हैं,जिसे हम देख तो नहीं सकते हैं लेकिन जब यह खराब हो जाता है, तो हमें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. जब हम अपने Smartphone से किसी को Call करते हैं और जैसे ही हम Smartphone को अपने कान के पास ले जाते हैं तो हम देखते हैं कि हमारे Phone की Screen automatic ही बंद हो जाती है, ऐसा sensor की वजह से ही होता है. सभी Smartphone की screen में आगे की तरफ sensor दिया जाता है, यदि आपके Smartphone का sensor खराब हो जाता है तो आपको किसी भी व्यक्ति को Call करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Google play store पर मौजूद Doctor Plus App ऐसे ही 30 Hardware item और कई तरह के sensor की सही और सटीक जांच करके आपको बताता है कि वह सही है या नहीं. Phone Doctor Plus Micro Phone और Earphones को जांचने की फैसिलिटी भी देता है, साथ ही आपके Smartphone में कौन सी बटन काम नहीं कर रही है इस बात को भी आप इस App के माध्यम से बड़ी आसानी से जा सकते हैं. Google play store से इस App को 5 लाख से अधिक बार download किया जा चुका है, इस App को आप Google play store से आसानी से download कर सकते हैं.

Test Your Android :-

जब भी हम second hand Phone खरीदते हैं तो अपने Smartphone की display, camera, Touch Flash light sound और Vibration जैसे सभी चीजों की जांच कर लेते हैं, लेकिन आप यह सभी काम एक App के माध्यम से बड़ी आसानी से और सही तरीके से कर सकते हैं. Google play store पर मौजूद Test Your Android App का यूज़ करते हुए second hand Phone के Software से जुड़े सभी Details को आसानी से जानने के Also Sensors, Sound and Vibration, camera, Flashlight, multi Touch जैसी कई जरूरी और महत्वपूर्ण चीजों के बारे में आसानी से जान सकते हैं, कि वह सही तरीके से Smart Phone में काम कर रही है या नहीं.

Sensor Box :-

यदि आप पुराने Smartphone में सिर्फ Sensor की सही और सटीक जांच करना चाहते हैं, तो आपके लिए Sensor Box सबसे फायदेमंद और किफायती App साबित हो सकता है, क्योंकि यह App सिर्फ Smartphone के sensor की सही और सटीक जानकारी देता है. आप इस App का यूज़ करते हुए sound intensity, gyroscope, orientation sensor, temperature sensor, magnetic field, proximity sensor, light sensors, pressure, accelerometer sensor की जांच कर पाएंगे.

बिना App के इस तरह करें पुराने Smartphone की जांच ?

यदि आप किसी तरह का कोई App download नहीं करना चाहते हैं, और पुराने Smartphone के Features और उसकी कमियों के बारे में जानना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले Phone के बॉक्स और ओरिजिनल बिल की मांग रखना चाहिए. Phone के Original bill और बॉक्स से आप Phone खरीदने की असली तारीख का पता लगा सकते हैं, और उस तारीख से इस बात का पता लगा सकते हैं कि आपको जो Phone बेचा जा रहा है वह कितना पुराना है.

जब भी आप second hand mobile खरीदते हैं, तो आपको बिल बॉक्स पर दिए गए IMEI number की जांच सही तरह से करना चाहिए जो नंबर बिल बॉक्स पर दिए गए हैं, वही IMEI number आपके Smartphone पर भी है या नहीं इस बात का पता जरूर लगाएं. अपने mobile पर IMEI number का पता लगाने के लिए *#06# डायल करें. यदि आपको बिल बॉक्स पर दिए गए IMEI और आपके mobile पर लिखे IMEI किसी तरह की कोई गड़बड़ी नजर आती है, तो हो सकता है कि जो आपको Phone आपको बेचा जा रहा है वह कहीं से चुराया गया हो.

second hand Smartphone में camera Quality कैसे चेक करें ?

जब भी हम second hand Phone खरीदते हैं तो हमें उसकी camera Quality की जांच करना बहुत ही जरूरी होता है, क्योंकि कई बार Phone की screen पर Visual तो सही दिखते हैं लेकिन फोटो खींचने पर वह बहुत ज्यादा धुंधली हो जाती है, या फिर आपने जो फोटो खींची है, उसका कलर चेंज हो जाता है, तो इस कंडीशन में यह समस्या Hardware की हो सकती है.

Power button पर दें ध्यान :-

अधिकतर second handmobile के Power button कुछ समय बाद काम करना बंद कर देते हैं और यदि आपने जो Smart Phone खरीदा है उसके Power button खराब हो जाती है तो आप अपने Smartphone का यूज नहीं कर पाएंगे.

Wifi connectivity की जांच जरूर करें :-

जब भी आप second hand Smartphone खरीदते हैं तो उसके Bluetooth और Wi-Fi की जांच जरूर करना चाहिए. यदि आप Phone की जांच कर रहे हैं तो Bluetooth और Wi-Fi को ON करके उसके Network की जांच जरूर करें कि वह दूसरे Device को Detect कर पा रहा है या नहीं यदि संभव हो सके तो एक file को Transfer करके भी देख लेना चाहिए सामान्यतः देखा जाता है कि कई व्यक्ति इस और ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन आपको इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है, क्योंकि इन्हीं छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखकर आप सही Smartphone का चयन कर सकते हैं.

जानिए Jio Smartphone के Specification और features

Smartphone खुद बोलकर बताएगा कौन कर रहा है आपको आपको Call

3 हजार रु से कम कीमत में मिल रहे ये smartphone

5 हजार रु से कम कीमत के New Smartphone, देखिये लिस्ट

Smartphone का Password Reset कैसे करे?

ये है 1 हजार से कम कीमत वाले Bluetooth Earphones

data-full-width-responsive="true">