नौकरी पेशा लोगों के लिए Extra incomeकरना हमेशा एक तलाश बनी रहती है ऐसे में यदि घर बैठे Internet से कमाई करने का जरिया मिल जाता है तो इससे बेहतर उन लोगों के लिए और क्या हो कई व्यक्ति part time jobs करके भी Extra income करने में सफल हो जाते हैं part time काम करने के दौरान यदि अच्छे कमाई होती है तो नौकरी पेशा लोगों के लिए सोने पर सुहागा हो जाता है.
Corona virus के कारण पूरे देश में Lockdown लगा दिया था, Lockdown खुलने के बाद कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने की सलाह दी थी. अभी भी कई व्यक्ति Work From Home कर रहे हैं. सामान्यतः देखा जाए तो अधिकतर काम Work From Home ही हो रहा है, इसके अलावा कई ऐसे सेक्टर की है जहां पर काम बिल्कुल ही ठप पड़ गया है जिसके चलते वहां कार्य करने वाले लोगों के पास कमाई का कोई भी जरिया नहीं बचा है लेकिन ऐसे व्यक्तियों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि भले ही मार्केट में आपको कहीं भी काम ना मिल पा रहा हो लेकिन आप घर बैठे भी कमाई कर सकते हैं. Internet Se Online Paise Kaise Kamaye.
आप घर रहते हुए Internet से कमाए कर सकते हैं. Internet पर ऐसे कई काम है जहां आप हर घंटे में 1 हजार रुपए तक कमा सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको सिर्फ अपना समय देने की जरूरत है जिसके बाद आप आसानी से Internet से पैसे कमा सकते हैं. online paise kaise kamaye
Internet सिर्फ हमारी जरूरतों को पूरा नहीं करता है बल्कि Internet से हम पैसे भी कमा सकते हैं. यदि सही से Internet का उपयोग करें तो हमें यहा ऐसी कई वेबसाइट्स मिल जाएगी जो हमें Online घर बैठे काम देती जिसे करने पर हमें काफी पैसे भी दिए जाते हैं. आज हम आपको बताएंगे Internet से पैसे कमाने के तरीके? Internet से पैसे कैसे कमाए? Work From Home में काम कैसे करें? Internet से कमाई के तरीके? Internet से पैसे कमाने के तरीके? घर बैठे पैसे कमाने के तरीके? घर बैठे पैसे कैसे कमाए? Internet से पैसे कैसे कमाए? इस तरह के कई सवालों के जवाब आज आपको इस लेख में मिल जाएंगे.
Internet से कमाई के तरीके क्या है?
internet se paise kaise kamaye in hindi
– वर्चुअल Call सेंटर एजेंट (Virtual call center agent)
– स्वागबक्स डॉटकॉम (http://www.swagbucks.com)
– Online वर्क (Online work)
– सेल्फ पब्लिश बुक (Self published book)
– पेड रिव्यू (Paid review)
वर्चुअल Call सेंटर एजेंट (Virtual call center agent)
यदि आप घर बैठे हैं Internet से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए वर्चुअल Call सेंटर एजेंट (Virtual call center agent) बनना सबसे किफायती साबित हो सकता है. सभी यूज़र को LiveOps.com Website यह सुविधा मुहैया कराता है. आप यदि Virtual call center के agent बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले कंपनी के home page पर जाना होगा जहां आपको agent बनने के लिए अप्लाई करना है. अप्लाई करने को बाद थोड़ी Process complete करने के बाद आप Virtual call center agent बन सकते हैं. Google se Paise Kaise kamaye?
वर्चुअल Call सेंटर एजेंट कैसे बने? (How to become a virtual call center agent)
Virtual call center agent बनने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत होती है साथ ही आपके अंदर कुछ क्वालिटी का होना भी बहुत जरूरी होता है जिसके बाद आप Virtual call center agent बनते हुए Online पैसे कमा सकते हैं.
– Virtual call center agent बनने के लिए आपके पास एक Computer system और Internet के साथ फोन होना बहुत जरूरी है.
– आपको अंग्रेजी अच्छी आना चाहिए ताकि आप Customer से डायरेक्ट Call कर प्रोडक्ट को बेच सकें.
– यदि आपकी इंग्लिश अच्छी नहीं है तब भी आप Virtual call center agent बन सकते हैं, क्योंकि जब आप Customer को Call करते हुये किसी Customer से बात करते हैं तो कंपनी आपको बताएगी कि आपको Customer से क्या बात करना है जब आप उन्हें Call लगाएंगे तो Call स्टार्ट होने से पहले ही आपको जो बोलना है वह आपके computer screen पर लिख कर आने लग जाएगा जिसे देख कर आपको Customer से बात करना है.
– इस Website के जरिए आप प्रति घंटे 7 से 15 डॉलर की कमाई आसानी से कर सकते हैं.
Swagbucks :- (http://www.swagbucks.com)
Swagbucks.com बहुत ही प्रचलित और फेमस Website है आप इस Website पर खुद को Free register करते हुए अपनी Online कमाई स्टार्ट कर सकते हैं. आप चाहे तो फेसबुक के माध्यम से भी इस Website से जुड़ सकते हैं वैसे तो इस Website से आपको पैसा कम मिलता है लेकिन समय रहते हुये आप इस Website के माध्यम से काफी पैसे कमा सकते हैं. इस Website पर आपको Hard disk, mobile, t-shirt, mug जैसी कई चीजें आपको मिल जाएगी. आपको Website पर सिर्फ समय बिताना है साथ ही आपको यहां पर सर्चिंग से लेकर शॉपिंग तक कई तरह के सवाल-जवाब और सभी प्रोडक्ट की जानकारी हासिल करना होती है, जिसके लिए कंपनी आपको कुछ पॉइंट देती है इन पॉइंट्स को आप शॉपिंग के लिए यूज कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो इन्हें पैसो में कन्वर्ट कर सकते हैं.
Online वर्क (Online work) :-
जब भी Online work की बात आती है तो हर किसी के मन में एक डर बना रहता है कि कहीं पूरे महीने काम करा लेने के बाद कंपनी पैसे देंगी या नहीं और यह डर लाजमी भी होता है. कई बार देखा जाता है कि हम Online काम कर देते हैं लेकिन कई कंपनियां हमें हमारे काम के पैसे नहीं देते जिस वजह से हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए जब भी आप Online काम करने के बारे में सोचें तो थोड़ी सावधानियां रखना बहुत ही जरूरी है.
www.elance.com और www.odesk.com जैसे और भी कई Websites हैं जो दुनिया भर में Online काम के लिए मशहूर है. यदि आप इन Website पर Online work करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप को एक टेस्ट देना होगा और इस बात को बताना होगा कि आप इन Website पर काम करने के काबिल है या नहीं. जब आप एक बार खुद को रजिस्टर्ड कर लेते हैं तो आपको अलग-अलग कामों के लिए Contract and Freelancer के रूप में कंपनी हायर करती है. कंपनी के द्वारा दिया गया काम पूरा होने के बाद प्रति घंटे के हिसाब से या फिर दूसरे तरीकों के माध्यम से कंपनी आपको पैसा देती है.
सेल्फ पब्लिश बुक (Self published book)
अगर आपको लेखन से अत्यधिक प्यार है तो आप अपने हुनर से Internet का यूज करते हुए काफी पैसे कमा सकते हैं. Internet पर ऐसी कई Website है जो आपको Online बुक लिखवाने और उसके रॉयल्टी पर पैसे कमाने का मौका देती है. इन्हीं site में से 1 Amazon site है. Amazon Kindle Direct Publishing नाम से एक साइट चलाती है जिसमें कोई भी व्यक्ति Online Book को लिख कर उस बुक को Kindle Bookstore पर डाल देते हैं. यदि आपके द्वारा लिखी गई बुक बिक जाती है तो लेखक को प्रॉफिट का 70 % हिस्सा दिया जाता है.
पेड रिव्यू (Paid review) :-
लेखन में यदि आपका कोई हाथ नहीं पकड़ सकता है तो आप सॉफ्टवेयर या दूसरे उत्पादों के लिए रिव्यू लिखकर Online Internet के माध्यम से काफी पैसा कमा सकते हैं. इसके अलावा आप इंफोलिंक के माध्यम से पैसा कमा सकते. आपको कई Website Paid review work करने के लिए देती है, जिसमें ExpoTv.com (एक्सपोटीवी डॉट कॉम), Vindale Research (विंडेल रिसर्च) Website सबसे प्रमुख आपको Internet से काम करने के काफी पैसे दे दिए.
इंटरनेट क्या है, Internet काम कैसे करता है जानिए
लाइफ मे एक नशा है Smartphone इंटरनेट
Internet Use करने से पहले क्या करें और क्या न करें
इंडिया मे 60,000 गांवो की महिलाओ का हमसफर बन चुका है इंटरनेट