आज के समय में हर कोई चाहता है कि वह अपने जीवन में काफी पैसा कमाए (paise kaise kamaye) और अपना नाम दुनिया में सबसे ऊंचा करें हर व्यक्ति अपने अनुसार अलग-अलग तरीकों से पैसे कमाने के नए-नए रास्ते खोजते रहते हैं (Paisa Kamane Ka Tarika) कई व्यक्ति सोचते हैं कि पैसा कैसे कमाएं? पैसा किस तरह कमाया जाए? लेकिन जब बात आती है ऑनलाइन पैसे कमाने की तो ऐसे बहुत सारे रास्ते हैं जिनका उपयोग करते हुए आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. online paise kaise kamaye
इंटरनेट पर Social media का जादू हर दिन बढ़ता ही जा रहा है हर कोई Facebook, Twitter, Instagram, Google+ जैसी कई Social site का उपयोग अत्यधिक मात्रा में कर रहे हैं. हर कोई इन Social site का उपयोग अपने मनोरंजन के लिए करता है हर व्यक्ति ने Social site पर अपना एक अकाउंट बनाया होगा और जब भी मनोरंजन करना होता है या फिर अपना समय व्यतीत करना होता है तो वह इन Social site का उपयोग करने लग जाता है, लेकिन आपने कभी यह सोचा है कि क्या Social media site से पैसे कमा सकते हैं? यदि आपको इस बारे में पता नहीं है तो आज हम आपको इन्हीं Social media site के बारे में बताएंगे जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं.
आज के समय में देखा जाए तो हर व्यक्ति की सुबह Social media site से ही होती है और रात भी social media पर ही खत्म होती है कई व्यक्ति social media का अत्यधिक उपयोग करते हैं इसीलिए इन social media Platform पर यूजर्स की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. पूरी दुनिया में Facebook के सबसे ज्यादा यूजर हमारे देश में ही हैं. जितना समय आप इन social media Platform पर अपना समय व्यतीत करने के देते हैं उतना ही समय यदि आप इन्हीं प्लेटफार्म पर देकर पैसा कमाए तो जरा सोचिए कि आप की कितनी कमाई हो जाएगी? आप यदि चाहे तो social media Platform से लाखों रुपए की कमाई बड़ी आसानी से कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करने की जरूरत होगी जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से social media Platform का उपयोग करते हुए लाखों रुपए की इनकम कर सकते हैं.
social media क्या है? (What is social media)
social media से पैसा कैसे कमाए? (how to earn money from social media) जानने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि social media क्या है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि social media एक तरह से Social online Platform है जो सभी लोगों को एक दूसरे से जोड़ कर रखता है social media Website कि यदि बात की जाए तो इसमें Facebook, Twitter, whatsapp के अलावा और भी ऐसे कई Websites हैं जो social media Website कहलाती है. इन Platform का यूज़ करते हुए हम कई व्यक्तियों के साथ जुड़ सकते हैं. एक समय था जब इन प्लेटफार्म उसका यूज़ सिर्फ हम अपने मनोरंजन के लिए ही करते थे लेकिन बदलते समय के साथ अब हम इन सोशल Website से पैसा भी कमा सकते हैं.
social media से पैसे कमाने की शुरुआत कैसे करें? (How to start making money from social media)
online marketing और विज्ञापन का बहुत तेजी से विकास बढ़ रहा है मार्केट में इसकी मांग भी बहुत ज्यादा हो गई है हर कोई अपनी सेवाओं और प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना अत्यधिक प्रसन करते हैं. यदि आप social media से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए यह सबसे सरल और सबसे अच्छा तरीका है लेकिन इसके अलावा और भी कई तरीकों से आप social media Platform से पैसे कमा सकते हैं जैसे :-
– Online marketing strategy development करना
– social media पर Medical tools का उपयोग करते हुए प्रिंसेस को मॉनिटर करना
– Data points का विश्लेषण करते हुए Target audience पर रिसर्च
– Campaign चलाना
– ट्रेंड करने के लिए Marketing strategy करना
– Brand building
social media से पैसे कैसे कमाए? (How to earn money from social media)
वैसे तो social media का उपयोग हर कोई करता है लेकिन आप social media का बहुत ज्यादा ही उपयोग करते हैं और आप social media पर किसी भी परेशानी कोआसानी से हल कर लेते हैं साथ ही आपको Writing and marketing tools में भी महारत हासिल है तो आपके लिए social media Platform से पैसे कमाना कोई बड़ी बात नहीं है यदि आपके पास social media का बेसिक अनुभव है तो भी आप बहुत सारी Website का सहारा लेकर social media Platform से पैसा कमा सकते हैं. यदि आपको social media Platform का थोड़ा सा भी नॉलेज नहीं है तो सबसे पहले आप social media का ज्ञान अवश्य लें तभी आप social media से पैसे कमा पाएंगे.
social media मैनेजमेंट कोर्स क्या है? (What is social media management course)
यदि आप social media Platform से पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन आपको social media का ज्ञान नहीं है तो आप social media management का course कर सकते हैं इस course में आपको social media से संबंधित सभी बातों की जानकारी दी जाएगी साथ ही आपको इस जानकारी से भी अवगत कराया जाएगा कि किस तरह आप इन Platform का उपयोग करते हुए पैसा कमा सकते हैं.
social media मैनेजमेंट कोर्स कैसे करें? (How to do social media management course)
social media management course कराने वाली Website से बहुत सारी है जहां से आप यह course कर सकते हैं आज हम आपको उन social media management course कराने वाली Website के बारे में बताएंगे जो काफी प्रख्यात है
social media मैनेजमेंट कोर्स कहां से करें? (social media management course platform)
– Lynda.com
– Udemy.com
– Edx.org
इन Website के जरिए आप social media management online course भी कर सकते हैं साथ ही आप इन से जुड़कर कंपलीट कोर्स पूरा कर सकते हैं आपको यदि social media से पैसे कैसे कमाए इस टॉपिक पर किसी भी तरह का कोई डाउट होता है तो आपका डाउट यहां पर क्लियर हो जाएगा आप चाहे तो ऑनलाइन भी कई तरह की दूसरी जगह से इस कोर्स को पूरा कर सकते हैं.
social media बिज़नेस क्या है? (What is social media business)
जिस तरह हम किसी भी चीज का business करते हुए पैसे कमाते हैं ठीक उसी तरह यदि हम social media का उपयोग करते हुए पैसे कमाते हैं तो उसे social media business कहा जाता है social media business करना बहुत ही आसान होता है हालांकि इसके लिए आपको थोड़ी जानकारी होना बहुत ही जरूरी होता है जिसके बाद आप घर बैठे बड़ी आसानी से लाखों रुपए कमा सकते हैं.
Social media से पैसे कमाने के लिए कितना निवेश करना पड़ता है? (Social media business investment)
जिस तरह दूसरे बिजनेस में आपको कुछ ना कुछ investment करने के बाद ही आप अपने व्यापार को प्रारंभ करते हैं, लेकिन यदि आप social media से पैसा कमाते हुए बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको यहां पर कुछ भी निवेश करने की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि यह काम ऑनलाइन करना होता है इसके लिए सिर्फ आपके पास एक Laptop and internet connection होना आवश्यक होता है इसके अलावा आपको किसी भी चीज की आवश्यकता नहीं होती है.
social media में कमाई कैसे होती है? (How do you earn in social media)
आप अब यह तो अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि social media से पैसा किस तरह कमाया जा सकता है अब बात आती है कि आप social media से कितना पैसा कमा सकते हैं social media से कमाई की कोई सीमा नहीं होती है. आप अपनी योग्यताओं के अनुसार और अपने कार्य विवेक के अनुसार कितना भी पैसा कमा सकते हैं.
social media से पैसे कमाने के महत्वपूर्ण टिप्स (Important tips to make money from social media)
यदि आप social media के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी होता है कि आप अपनी Marketing skills को हर दिन बेहतर बनाने का प्रयास करें क्योंकि social media की दुनिया हर दिन बदलती रहती है ऐसे में आपके लिए मार्केटिंग स्किल्स का बेहतर होना बहुत ही जरूरी होता है
social media पर आपको ट्रेंड के अनुसार चलना होता है.
social media से पैसे कमाने के तरीके क्या क्या है? (What are the ways to earn money from social media)
– Youtube
– Blogging
– Facebook
– Instagram
Youtube :-
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है Youtube का वैसे तो हर कोई जानता है कि इंटरनेट पर पैसा कमाने का सबसे आसान और बेहतर Platform youtube है क्योंकि इस Platform पर आपको सबसे ज्यादा पैसा कमाने के विकल्प मिलते हैं youtube से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले youtube पर एक यूनिक नाम से चैनल बनाना होगा जिस भी चीज में आपको रुचि है आप उसके अनुसार वीडियो बनाकर youtube पर अपलोड कर सकते हैं एक बात का विशेष ध्यान रखें कि youtube Channel बनाने से सिर्फ आपकी कमाई नहीं होगी आपको अपने चैनल को adsense से Connect करना होगा तभी आपके youtube Channel के Video पर advertisement देखने लगेंगे advertisement देखने के बाद चालू हो जाएगी. यूट्यूब चैनल बनाने के बाद एक चीज का विशेष ध्यान रहे कि आप प्रतिदिन अपने चैनल पर Video upload करते रहें ऐसा करने से आपकी व्यूज ज्यादा बढ़ेंगे और आपको अधिक पैसे मिलेंगे. youtube से पैसा कमाने का दूसरा सबसे आसान तरीका होता है Sponsorship उसके लिए आपको अपने वीडियोस में किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में अपने फॉलोअर्स को जानकारी देनी होती है ऐसा करने से उस प्रोडक्ट का प्रमोशन होता है जिसके चलते जिस भी प्रोडक्ट का प्रमोशन कर रहे हैं उस कंपनी से आपको पैसे दिए जाते हैं.
Blogging :-
यदि आपकी Writing skills बहुत अच्छी है और आपको लिखना बहुत ज्यादा ही पसंद है तो यह तरीका पैसा कमाने के लिए आपके लिए बहुत ही आसान हो सकता है आप अपनी रूचि के अनुसार किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिख सकते हैं. आप अपने स्वयं का ब्लॉक बनाकर अपनी रूचि के अनुसार किसी भी टॉपिक पर Article लिखकर अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर सकते हैं हालांकि वहां पर भी पैसा कमाने के लिए adsense की भूमिका सबसे अहम होती है सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग या Website को adsense से verify करवाना होता है जिसके बाद आपके blog या Website के लिए adsense द्वारा Advertising code दिए जाते हैं जिन्हें आपको अपने ब्लॉग या Website पर लगाना होता है जब आप की Website या ब्लॉग पर विज्ञापन दिखने लग जाएंगे तब आपकी कमाई का जरिया खुल जाएगा.
Facebook :-
भारत का सबसे मशहूर और लोकप्रिय social media Platform Facebook से कोई भी अनजान नहीं है कमाई के मामले में यह Platform भी सबसे बेहतर तरीका माना जाता है. यदि आप Facebook से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एक Facebook Create page करना होगा जिस पर बहुत ज्यादा Like होने बहुत ही जरूरी है इन लाइफ की मदद से ही आप किसी भी कंपनी की Sponsorship ले सकते हैं. कंपनी द्वारा Sponsorship दिए जाने के बाद आप उस कंपनी के प्रोडक्ट को अपने Facebook पेज पर प्रमोट करते हुए पैसे कमा सकते हैं.
Instagram :-
जिस तरह आप Facebook से पैसे कमा सकते हैं ठीक उसी तरह Instagram की मदद पर भी आप काफी पैसे कमा सकते हैं कई लोगों को फोटोस क्लिक करना या फोटोग्राफी करने का बहुत ज्यादा शौक होता है ऐसे में इंस्टाग्राम की मदद से आप बहुत अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. सबसे पहले आपको Instagram पर अपना पेज बनाना होगा और उस पेज पर आपको काफी यूजर्स के लाइक लाने होंगे जिसके बाद आप किसी भी कंपनी की Sponsorship लेकर उस कंपनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन करते हुए काफी पैसा कमा सकते हैं.
Instagram से पैसे कैसे कमाएं, इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का तरीका
Google से पैसे कैसे कमाएं. गूगल के कौन से प्रोडक्ट से करें कमाई
क्या फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर पैसे कमा सकते है!
सिर्फ ये काम करके कमा सकते है घर बैठे पैसे