Eject Pen Drive Safely :- आज के समय में Computer या Laptop का इस्तेमाल तो हर कोई करता ही है. इनके इस्तेमाल के साथ ही इनसे जुड़ी कई बातों पर भी ध्यान देना बहुत ही जरुरी हो जाता है. इनमें से ही एक है जब हम किसी पेन ड्राइव (Pen Drive) को अपने Computer या Laptop से Connect करते है तो उसे निकालते वक्त Safely Remove Pen Drive का उपयोग करते है.
हालाँकि यह भी अक्सर ही देखने को मिलता है कि हम जल्दबाजी या अन्य किसी काम के चलते बिना Safely Remove का Option Use किए ही अपनी Pen Drive को सीधे निकाल लेते हैं. जोकि कहीं ना कहीं हमारी Device को नुकसान पहुंचाता है. यदि आप भी इस बारे में नहीं जानते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं Safe Removal के साथ ही बिना Safe Removal के Pen Drive निकालने से क्या होता है?
Safe Removal क्या है ? What Is Safe Removal
Computer या Laptop में जब हम अपनी Pen Drive को लगाते हैं और उसका उपयोग करते हैं तो हमारा Computer उसके लिए Active रहता है. लेकिन जब हम अपनी Pen Drive को Computer से Eject करना चाहते हैं तो इसके लिए Computer के Use से Pen Drive को हटाना जरुरी होता है. इसके लिए Computer से Safely Remove Pen Drive के Option को Select करना होता है.
जैसे ही हम Pen Drive के लिए Safely Remove का Option चुनते हैं तो Computer के Use से Pen Drive हट जाती है और हम Pen Drive को निकाल सकते हैं. Safely Remove करने के बाद Pen Drive को Laptop या Computer से निकालने से Device को कोई नुकसान भी नहीं होता है.
Computer / Laptop से Pen Drive को Safely Remove कैसे करें? How To Safely Remove Pen Drive From Computer / Laptop
जब हम Computer से Pen Drive को Remove करना चाहते हैं तो इसके लिए हमें अपने Computer की Screen पर Safely Remove Device (Safely Remove Device) या फिर Eject Device का Option नजर आता है. जब हम इस Option पर Click करते हैं तो हमारे सामने एक Right Mark वाला Dialogue Box खुलता है जिसमें हमें Pen Drive को निकालने के Instruction मिलते हैं. इसके बाद हम आसानी से Computer या Laptop से अपनी Pen Drive को Remove (Pen Drive Remove) कर सकते हैं.
यदि यह इस Option का उपयोग किए बिना ही अपनी Pen Drive को निकाल लेते हैं तो यह नुकसानदायक होता है. यही नहीं यदि हमारी Pen Drive Computer के उपयोग में रहती हैं तो हमें कुछ देर वेट करने के Instruction मिल जाते हैं. जिसके बाद हमें दोबारा यह Process दोहरानी पड़ती है.
बिना Safely Removel या Eject किए Pen Drive को निकालें तो क्या होता है ? What If We Eject Pen Drive Without Safely Removal
जब हम किसी तरह की जल्दबाजी में या फिर बिना जानकारी के सीधे अपने Computer से Safely Removel के बिना Pen Drive को निकाल लेते हैं तो इससे हमारी Pen Drive को Damage (Pen Drive Damage) का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल होता कुछ यूं है कि जब हम Computer में अपनी Pen Drive लगाते हैं और Data Transfer करते हैं तो हमारे सामने से Dialog Boxes हटने के कुछ समय बाद तक भी Computer और Pen Drive में Data Transfer Background (Data Transfer In Background) में चलता है. इस Process के कारण हम जब Pen Drive को निकालना चाहते हैं तो भी हमें Computer के द्वारा Instruction मिलता है.
लेकिन जब हम बिना Eject Option का उपयोग किए बिना ही अपनी Pen Drive को निकाल लेते हैं तो वह Process रुक जाती है. इसके चलते कई बार हमारी Pen Drive के Corrupt होने का खतरा भी बढ़ जाता है. कई बार यह नुकसान कम होता है तो कई बार इसके कारण हमारी Pen Drive ख़राब हो जाती है. इसके अलावा कुछ केस में Pen Drive का सारा Data भी ख़राब हो जाता है.
उदाहरण : इस नुकसान को हम एक उदाहरण से समझते हैं. जब हम अपने Computer में Pen Drive को Insert करते हैं और किसी File को Copy करते हैं तो Computer और Pen Drive के बीच Connection बन जाता है. ऐसे में कई बार Computer सीधे Pen Drive से File Copy करने की बजाय Write Cache का Use करता है. जिसके कारण यह Process Background में चलती रहती है. और हमें सामने दिखाई नहीं देता लेकिन Background में File Copy की Process (Copy Process In Background) चलती है जोकि Pen Drive को यदि हम सीधे निकाल देते हैं तो उसे काफी नुकसान पहुंचाती है.
Write Cache क्या है? What Is Write Cache
Write Cache के बारे में आपको बता दें कि यह एक तरह की लोकल मेमोरी (Local Memory) के रूप में काम करती है. और इसके द्वारा Computer Files को बहुत तेजी से Copy करता है. कई बार Computer सीधे Copy करने की बजाय इस Process का इस्तेमाल File Copy करने के लिए करता है.
Pen Drive को Windows 10 में कैसे Safely Remove किया जाता है? How To Remove Pen Drive In Windows 10 Safely
अब आप सोचेंगे कि हम Windows 10 के बारे में ही क्यों बात कर रहे हैं. दरअसल यदि आप भी अपने Computer में Operating System Windows 10 का उपयोग कर रहे हैं तो आपके लिए Pen Drive को Eject करने के लिए ऊपर बताई गई Process को Follow नहीं करना है. वह इसलिए क्योंकि अब Windows 10 से Safely Removel के Option को हटा दिया गया है और इसके स्थान पर Quick Removel का Option आ गया है.
इस Quick Removel (Quick Removal Option) Option या Function की मदद से आप अपने Computer या Laptop से अपनी Pen Drive को Eject कर सकते हैं. लेकिन यहाँ भी Quick Removel कुछ वैसे ही काम करता है. Windows 10 में इसके इस्तेमाल के दौरान आपको इस बात का ध्यान रखना बहुत ही जरुरी है कि बिना Quick Removel के Pen Drive को Eject ना करें, ना ही अपनी Pen Drive को Data Copy होने की Process के बीच में हटाएँ. वरना यह भी आपके Pen Drive को नुकसान से सकता है.
Pen Drive को Bootable कैसे बनाये?
Pen Drive में Lock या Password कैसे लगाएँ तथा हटाएँ?
Pen Drive का Data कैसे Recovery करें, डाटा रिकवर करने वाला Software
Without Software Pendrive Ka Password Kaise Set Kare