अपने School या College में आपने NCC का नाम जरूर सुना होगा. इसे सुनकर आपके दिमाग में भी आया होगा कि क्यों न NCC को Join किया जाए (NCC Join Kaise Kare In Hindi) लेकिन समस्या ये है कि काफी सारे लोगों को ये पता नहीं होता है कि NCC क्या है? What is NCC, NCC में कैसे Join हो? How to join NCC, NCC में Join होने का क्या फायदा है? Benefit of Joining NCC, अगर आप भी इन सभी सवालों के जवाब नहीं जानते हैं तो इस लेख में आपको इन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे.
NCC क्या है? What is NCC
NCC Full Form in Hindi – NCC का पूरा नाम है नेशनल कैडेट कोर (National Cadet Corps). ये एक तरीके का सैन्य प्रशिक्षण (Military Training) होता है जिसे सेना में भर्ती होने के लिए दिया जाता है. अगर कोई व्यक्ति इसे Join करता है तो उसे Indian Armyभर्ती (indian Army Recruitment) में छूट मिलती है. इस प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रों में देश भक्ति और अनुशासन की भावना को विकसित किया जाता है. NCC के माध्यम से School और College में पढ़ रहे Student को Training के माध्यम से अपने जीवन में अनुशासित रहना सिखाया जाता है, इसके साथ ही इसमें Camp Training भी होती है जिसमें सिखाया जाता है कि आप बाहर जंगलों में किस तरह रह सकते हो. NCC के जरिये Student को एक जिम्मेदार नागरिक बनाने का प्रयास किया जाता है. इसमें Military Training भी होता है जिसके अंतर्गत सुरक्षा बलों के जवानों की तर्ज पर इनकी Training होती है.
NCC कैसे Join करें? How to Join NCC
NCC Join Kaise Kare? NCC Join करने के लिए आप अपने school या College में पूछताझ कर सकते हैं. इसे आप अपने school और College के माध्यम से ही Join कर सकते हैं. इसमें तीन तरह के certificate होते हैं जिसमें A, B, C होते हैं.
- A certificate 15 साल से कम उम्र के छात्रों के लिए होता है.
- B certificate को आप 17 साल की उम्र तक पा सकते हैं.
- C certificate को आप B certificate प्राप्त करने के दो वर्ष पश्चात पा सकते हैं.
अगर आप College में NCC Join करते हैं तो आपको दिन में 40 मिनट इसकी Training का हिस्सा बनना पड़ता है. इस Training में उन्हें drill पढ़ाया जाता है. इसमें उन्हें अनेक प्रकार की physical activity से गुजरना पड़ता है. जैसे Social Service, Man Management, Map Reading, Rifle Opening, जोड़ना, आदि विस्तार से बताया जाता है.
NCC का क्या फायदा है? Advantage of NCC
Benefits of Joining NCC – NCC Join करने से आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं.
- NCC Join करने से सबसे बड़ा फायदा आपको Government Job की भर्ती में मिलता है. यदि आप Indian Army में भर्ती होना चाहते हैं तो Written exam में आपको कुछ अंकों की छूट दी जाती है.
- अगर आप Indian Navy में नाविक की पोस्ट के लिए जाना चाहते हैं तो इसमें भी NCC वालों को कुछ अंकों की छूट Written exam में मिल जाती है.
- Air Force में भी NCC वाले Student को certificate के हिसाब से छूट मिल जाती है.
- सरकारी नौकरियों में छूट मिलने के अलावा NCC Join करने से आप अनुशाषन में रहना सीख जाते हैं जो आपकी ज़िंदगी में काफी काम आता है. इसकी वजह से आप अनुशाषित होकर पढ़ाई कर सकते हैं, अपना काम कर सकते हैं. हर जगह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
- NCC में आपको जो Training मिलती है उसकी वजह से आप विषम परिस्थितियों में रहना सीख जाते हैं. जैसे आप आसानी से trekking कर पाते हैं, जंगलों में कैसे रहना है ये सीख पाते हैं.
- NCC Join करने का एक और जो सबसे बड़ा फायदा है वो आपके शरीर को होता है. NCC में आपसे काफी सारी physical activity कराई जाती है जिनका फायदा सीधा आपके शरीर को पहुंचता है और आप इनकी वजह से Healthy रहते हैं.
NCC में Training कैसी होती है? – Training in NCC
Training Activities of National Cadet Corps – NCC Join करने के बाद आपको कई तरह की training दी जाती है. इन Training के जरिये आप कई तरह की चुनौतियों से निपटना सीख सकते हैं. NCC में cadet को भारत की तीनों सेनाओं से जोड़ा जाता है. लेकिन इसमें आपको चुनना होता है कि आप किस सेना के लिए NCC cadet बनना चाहते हैं. फिर उसी हिसाब से आपकी Training होती है. Training दो से तीन साल चलती है. जिसमें कई तरह की Activity होती है जैसे –
- Camp Training
- Air Wing Training
- Navy Training
- institutional Training
- Attachment Training
- Social Service And Community Development Activities
- Youth Exchange Program
- Para Jumping Camp
- Career Counselling
- Republic Day Camp
- Firing And Archery
- Trekking, Rock Climbing
NCC का इतिहास – History of NCC
History of National Cadet Corps – NCC को भारत की आजादी के 1 साल बाद स्थापित किया गया था. (Establishment of NCC) NCC की स्थापना भारतीय रक्षण एक्ट 1917 के अंतर्गत स्थापित किया था. उस समय NCC के गठन के पीछे का कारण ये भी था की आजादी के बाद सेना में सैनिकों की भारी कमी हो गई थी. जिसके चलते NCC के माध्यम से युवाओं का ध्यान सेना की ओर लाया गया. उस समय University में पढ़ने वाले Student को NCC के माध्यम से University kops बना दिया गया था जो Army की तरह dress पहनकर parade (Army parade) करते थे.
Army कैसे Join करे? How To Join Army
Army kaise Join Kare in Hindi? NCC का उद्देश्य एकता और अनुशासन है. 12 अक्टूबर 1980 को NCC ने इस आदर्श वाक्य को अपनाया था. तब से लेकर आज तक NCC का यही उद्देश्य है. वर्तमान में NCC से 3 लाख school और College के युवा जुड़े हुए हैं. (indian Army kaise Join Kare in Hindi) अगर आप सेना में भर्ती होने का ख्वाब रखते हैं तो school और College के दिनों में आपको NCC में जरूर Join होना चाहिए क्योंकि इससे आपको Written exam में छूट तो मिलती ही है साथ ही आप पहले से ही सेना में भर्ती होने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाते हैं.
Top 5 Government app, jo har user ke liye hai faydemand
find your lost mobile :- Chori huye phone ki Location track kaise kare
galti se kisi aur Bank Account mein transfer ho gaya paisa kaise milega?