जिंदगी मे सही चुनाव ही आपका भविष्य है

जीवन मे कोई काम करना या न करना इसका चुनाव हम अपनी मर्जी से करते है। न की किसी के दबाव मे हम कोई निर्णय लेते है। कोई काम करने या न करने के चुनावो ओर निर्णयो से ही आपने अभी तक अपने जीवन को आकार दिया है।अगर आपकी ज़िंदगी मे कोई एसी चीज है […]

जीवन मे कोई काम करना या न करना इसका चुनाव हम अपनी मर्जी से करते है। न की किसी के दबाव मे हम कोई निर्णय लेते है। कोई काम करने या न करने के चुनावो ओर निर्णयो से ही आपने अभी तक अपने जीवन को आकार दिया है।अगर आपकी ज़िंदगी मे कोई एसी चीज है जो आपको पसंद नहीं है, उसके जिम्मेदार भी आप खुद ही है। यह बात आप पर ही निर्भर करती है की आप कोन सी चीज को पसंद करते है ओर कोन सी नहीं।

अगर आप अपने करी के अनुसार उस काम का मुनाफा न मिले तो आप उन कामो को करे जो आपको प्रिय लगते है। ओर अधिक धन कमाने का लक्ष्य बनाना चाहिए। हमे जिन कामो की जरूरत है वह सभी करी हमे करना चाहिए। अपने जीवन को सवारने के लिए अपने जीवन के प्रेसिडेंट को बाहर निकालना चाहिए। आप अपने अंदर के आर्किटेक्ट को बाहर निकालना चाहिए। आप अपने जीवन का फेसला लेने के लिए स्वतंत्र है।

जीवन की रणनीति बनाए :

जिस तरह किसी कंपनी का प्रेसिडेंट उस कंपनी की रणनीति ओर कामो के लिए जिम्मेदार होता है। उसी तरह आप भी अपने जीवन के उचित फेसले ओर व्यक्तिगत रणनीति बनाने के लिए स्वतंत्र रहता है। आप प्रबंधन की पूरी रणनीति लक्ष्य, तय करना योजना, बनाना चरण बनाना इस तरह योजना बना कर काम करना ही ज़िम्मेदारी है।

आप लोक व्यवहार की रणनीति ओर अपने संबंधो के लिए उत्तदाई है। आप किसी भी चीज का चुनाव काफी सावधानी से करे। यह इस बात पर आसार डालेगा की आप कितनी आय कमाने की योग्यता रखते है। आप इस फील्ड मे कितना आगे बड्ते है ओर आप इस करी से कितना खुश है।

data-full-width-responsive="true">