आज के समय में तकरीबन हर व्यक्ति के पास आपको फोन देखने को मिल जाएगा वह या तो smartphone हो सकता है या फिर Keypad simple phone हालांकि हमारे पास मोबाइल फोन होने से काम नहीं चलता है हमें उसका यूज़ करने के लिए उसमें SIM card लगाना ही पड़ता है जिसके बाद ही हम अपने फोन का उपयोग कर पाते हैं.
जब हम सिम लेने जाते हैं तो उस समय हम काफी कन्फ्यूज हो जाते हैं क्योंकि मार्केट में Telecom companies की बहुत सारी सिम मिल जाती है हर कोई कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए या फिर उन्हें अट्रैक्ट करने के लिए New offers निकालती है ताकि ज्यादा से ज्यादा कस्टमर उनकी सर्विस का उपयोग कर सकें.
किसी नेटवर्क पर आपको कॉलिंग के लिए अच्छा ऑफर (Calling best offer) मिलता हैं, तो किसी पर इंटरनेट के बेस्ट प्लान (Internet best plan) होते हैं कई कंपनियां रोमिंग कॉल फ्री (Roaming call free) देती है तो कई कंपनियां अपने कस्टमर को Free internet and free calling की फैसिलिटी भी देती है.
सभी कंपनियां अपनी अपनी तरफ से बेहतरीन ऑफर देती है और हम उस Telecom company के नेटवर्क का सिलेक्शन करते हैं जो हमें बेहतर सुविधा देने के साथ ही High speed internet और Best calling plans देती है हालांकि हमारे सामने उस समय परेशानियां खड़ी हो जाती है जब हम किसी ऐसे नेटवर्क की सिम का सिलेक्शन कर लेते हैं जिससे हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है कभी उस टेलीकॉम कंपनी की सिम से ना तो सही से इंटरनेट चल पाता है और ना ही कॉलिंग के लिए सही से नेटवर्क मिल पाता है कई बार तो कॉल करने के दौरान नेटवर्क न मिल पाने के चलते ऑटोमेटिक ही कॉल कट जाता है या फिर इंटरनेट चलाने के दौरान सही नेटवर्क ना मिल पाने के चलते हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
इन सब परेशानियों से बचने के लिए हम किसी दूसरी Telecom company की सिम का उपयोग करना चाहते हैं हालाकी हमने अपने पुराने नंबर हर जगह दे दिए होते हैं जिसके चलते हम हमारा फोन नंबर बदलना नहीं चाहते हैं ऐसे में हम चाहते हैं कि हमें दूसरी कंपनी की सिम भी मिल जाए और हमारा नंबर भी चेंज ना हो तो ऐसा हो सकता है.
ऐसा करने के लिए हमें अपना मोबाइल नंबर दूसरी टेलीकॉम कंपनी की सर्विस में पोर्ट (mobile number port) करवाना होता है. हालांकि कई व्यक्तियों को इस बारे में जानकारी नहीं होती है कि वह बिना मोबाइल नंबर बदले नई सिम कैसे खरीदें? (How to buy new sim without changing mobile number), मोबाइल नंबर पोर्ट कैसे करें? (How to port a mobile number), MNP क्या है? (What is MNP), MNP सर्विस कैसे यूज करें? (How to use MNP service) MNP के फायदे क्या है? (What is the advantages of MNP), MNP से नुकसान क्या है? (What is the disadvantage of MNP), इस तरह के कई सवाल उनके मन में आने लग जाते हैं यदि आप भी इन सभी परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि आज इस लेख में हम आपको इन सभी सवालों के जवाब देने वाले हैं जिन्हें जानने के बाद आप बिना किसी परेशानी के अपना नंबर बदले नए नंबर में सिम पोर्ट करवा सकते हैं और बेहतर सर्विस का उपयोग कर सकते हैं.
MNP क्या होता है? (What is MNP)
जब हमारे पुराने नंबर पर Telecom company के द्वारा सर्विस सही ना मिल पाने के चलते या फिर दूसरी Telecom company के बेहतरीन ऑफिस के चलते हम उस नेटवर्क का उपयोग करना चाहते हैं और साथ ही अपना मोबाइल नंबर चेंज नहीं करते हुए हम दूसरी टेलीकॉम कंपनी की सर्विस का उपयोग करते हैं तो इस प्रोसेस को ही MNP कहा जाता है. इस पूरी प्रोसेस को नंबर पोर्ट सर्विस (Number Port Service) भी कहते हैं.
कई बार देखा जाता है कि व्यक्ति एक नंबर की सिम लेने के बाद उसे ही लाइफटाइम चलाने का विचार करता है जिसके चलते वह अपने नंबर सभी को दे देता है और ऐसे में उस टेलीकॉम कंपनी के सर्विस बेहतर ना मिल पाने के चलते यदि वह अपनी टेलीकॉम कंपनी को चेंज करना चाहता है तो वह बिना अपना नंबर बदले MNP Service का उपयोग करते हुए नंबर पोर्ट करवा सकता है. टेलीकॉम मंत्रालय ने यूजर्स के लिए Mobile Number Portability सर्विस की शुरूआत की ताकि यूजर बिना अपना नंबर बदले किसी भी दूसरी टेलीकॉम कंपनी का उपयोग कर सकें.
MNP का पूरा नाम क्या है? (What is the full name of MNP)
टेलिकॉम मंत्रालय (Ministry of Telecom) द्वारा यूजर्स की परेशानी को समझते हुए MNP सर्विस को शुरू किया है, mnp full form जिसे Mobile Number Port कहा जाता है.
MNP के लिए डॉक्यूमेंट क्या चाहिए? (Document for MNP)
यदि आपके पास किसी टेलीकॉम कंपनी की सिम है और आप टेलीकॉम कंपनी MNP के माध्यम से चेंज करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी जिसके बाद ही आप इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे.
– आधार कार्ड (Aadhar Card)
– पहचान पत्र (identity card)
– एड्रेस प्रूफ (Address proof)
– पासपोर्ट साइज दो फोटो (Passport size 2 photo)
मोबाइल नंबर पोर्ट करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें (Important points of porting mobile number)
जब आप अपना Mobile number port करवाते हैं तो उससे पहले आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है अन्यथा आप को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए जब भी आप अपना Mobile number port करवाएं तो हमारे द्वारा बताई जा रही इन बातों को अच्छे से समझ ले ताकि आपको बाद में किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
– जब आप अपना मोबाइल नंबर चेंज ना करते हुए दूसरी टेलीकॉम कंपनी के सर्विस का फायदा लेना चाहते हैं तो उससे पहले आपको इस बात की जानकारी होना आवश्यक है कि आप जिस नेटवर्क की सिम ले रहे हैं वह कंपनी आपको अपनी जरूरत के अनुसार सर्विस दे रही है या नहीं.
– यदि आप एक बार अपना Mobile number port करा लेते हैं और बाद में आप उस नंबर को फिर किसी दूसरी टेलीकॉम कंपनी के नेटवर्क में बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 3 महीने का इंतजार करना होगा. क्योंकि आप जब नई सिम खरीदते हैं तो उसे 3 महीने चलाने के बाद ही अपना नंबर पोर्ट करा सकते हैं.
– यदि आप prepaid customer है तो आपके लिए अपना Mobile number port कराना बहुत ही आसान हो जाता है लेकिन यदि आप postpaid customer है तो आपको अपना Mobile number port करवाने में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
– Mobile number port करवाने से पहले आप अपने नंबर पर शुरू की गई सर्विस का फायदा जरूर उठा ले और साथ ही आपकी सिम में कितना बैलेंस है उसका भी यूज कर ले क्योंकि हो सकता है कि आपको नहीं सिम में वह सर्विस और बैलेंस ना मिल पाए.
– जब आप अपना मोबाइल नंबर पोर्ट करने के लिए मैसेज करते हैं तो आपको अपने पुराने नेटवर्क पर से ही कॉल आती है और आपको कई तरह के अच्छे-अच्छे ऑफर्स दिए जाते हैं, यदि आपको कंपनी की तरफ से बेहतरीन ऑफर दिए जाते हैं तो आप अपने नंबर पोर्ट करने की प्रक्रिया को रोक सकते हैं.
– बहुत सारी टेलीकॉम कंपनियां ऐसी हैं जो नंबर पोर्ट कराने के लिए चार्ज लेते जबकि कई कंपनियों ने यह सर्विस कस्टमर के लिए फ्री रखी है.
मोबाइल नंबर पोर्ट कैसे करें? (How to port a mobile number)
– मोबाइल नंबर पोर्ट या फिर MNP करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर Message box open करना है.
– Message box में new message Create करें.
– new message में आपको Capital letter में PORT mobile number दर्ज करें.
– यदि आपका मोबाइल नंबर 1234567890 है तो मैसेज बॉक्स में PORT 1234567890 Type करना है और उससे 1900 सेंड कर देना है.
– जब आप मैसेज सेंड कर देते हैं तो कुछ समय बाद आप को 1901 नंबर से एक मैसेज आता है जिसमें कस्टमर को UPC code दिया जाता है.
– एक बात का विशेष ध्यान रखें कि UPC code की वैधता 15 दिन की होती है.
– आप 15 दिन के अंदर कभी भी अपने नंबर को पोर्ट करा सकते हैं.
– आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यदि आप अपना मोबाइल नंबर पोर्ट कराना चाहते हैं तो बिना UPC code के आप इस प्रोसेस को नहीं कर सकेंगे.
– इस प्रोसेस को करने के बाद आप जिस भी टेलीकॉम कंपनी के नेटवर्क का यूज़ करना चाहते हैं चाहे वह Idea, Airtel, Jio या फिर और कोई सा नेटवर्क हो किसी में भी नंबर पोर्ट करवाने के लिए आपको उस कंपनी के स्टोर या फिर रिटेलर के पास जाना होगा.
– स्टोर या फिर रिटेलर के पास आपको Identity के लिए Aadhar card और passport photo लेकर जाना होगा ताकि आपके नंबर पोर्ट करने की प्रोसेस को आगे बढ़ाया जा सके.
– आपको Retailer or store से एक New sim card दे दिया जाता है.
– अब आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें लिखा होता है कि (Mobile Number Port Process Time) आपका मोबाइल नंबर 7 से 10 दिन की प्रोसेस में पोर्ट हो जाएगा.
– सामान्यतः नंबर पोर्ट करने में 6 से 7 दिन का समय लगता है.
– इस प्रोसेस के बाद आपका पुराना सिम कार्ड थोड़े समय बाद काम करना बंद कर देता है.
– जब आपका पुराना सिम कार्ड काम करना बंद कर दे तब आपको अपना New sim card यूज कर लेना चाहिए.
इस प्रोसेस को करने के बाद आप अपना Mobile Number Port करा सकते हैं इस प्रोसेस को करने के बात आप किसी भी कंपनी के नंबर को पोर्ट करा सकते हैं.
MNP के क्या फायदे हैं? (What are the benefits of MNP)
कई व्यक्ति सोचते हैं कि आखिर नंबर पोर्ट करवाने का क्या फायदा होता है? तो उनकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको अपना नंबर पोर्ट कराने के कई तरह के फायदे होते हैं जैसे-
– यदि आप Postpaid sim का उपयोग करते हैं और उसे Prepaid में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो आप ऐसा MNP के माध्यम से कर सकते हैं.
– कस्टमर अपने मोबाइल नंबर को CDMA से GSM में तब्दील कर सकते हैं.
– यदि आप अपना शहर छोड़कर दूसरे शहर रहने जा रहे हैं और उस शहर में आपकी सिम पर सही से नेटवर्क नहीं मिल पा रहा है तो आपको अपना मोबाइल नंबर बदलने की आवश्यकता नहीं है, आप MNP सुविधा का लाभ ले सकते हैं कस्टमर एक ही मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कहीं पर भी कर सकते हैं.
– कस्टमर भारत देश के किसी भी हिस्से से अपना मोबाइल नंबर पोर्ट करवा सकता है. ऐसा जरूरी नहीं है कि आपने जिस शहर से सिम खरीदा है आप वहीं पर नंबर पोर्ट करा सकते हैं आप अपनी सुविधा अनुसार इस सर्विस का लाभ भारत के किसी भी हिस्से से ले सकते हैं.
आधार से मोबाइल नंबर करे लिंक, जानिए पूरी प्रोसेस
Paytm बन गया पेमेंट बैंक, जानें बैंक की खासियतें और Account Open के आसान टिप्स
Online चेक करे LPG की सब्सिडी और सिलेंडर