IBPS Clerk की तैयारी कैसे करें?

IBPS Clerk Exam Ki Taiyari Kaise Kare

How to prepare for IBPS Clerk ,How to Apply Online IBPS Clerk Recruitment 2021

IBPS Clerk :- आज के समय में हर कोई बैंक की नौकरी (Bank Job) करना चाहता है लेकिन हर किसी के लिए बैंक की Exam में सफल होना आसान नहीं होता है. आज हम किसी बैंक के बारे में नहीं बल्कि Bank की Exam (Bank Exam) जिसके द्वारा करवाई जाती है उसके बारे में बताने जा रहे हैं.

दरअसल हम बात कर रहे हैं IBPS के बारे में. IBPS की Exam को देश के सहकारी Bank में अलग-अलग Post के लिए आयोजित किया जाता है. और इसके लिए देश से भारी संख्या में लोग आवेदन करते हैं.

IBPS के द्वारा Bank में कई Post के लिए IBPS PO, IBPS Clerk, IBPS specialist officer और IBPS RBI की Exam का आयोजन किया जाता है. इन Exam के लिए अलग-अलग Education के साथ ही कई योग्यताएं होती हैं. चलिए बताते हैं आपको इनके बारे में :

सबसे पहले जानिए IBPS क्या होता है? (What is IBPS)

आपको बता दें कि IBPS का पूरा नाम इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection) यानि बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान है. जिसके माध्यम से state Bank of India के अलावा देश के अन्य Bank के लिए Recruitment आयोजित की जाती है. इसके तहत देशभर में कई Post जैसे Clerk, PO, SO आदि के लिए भर्ती की जाती है.

कैसे होती है IBPS की Exam? (IBPS Exam in India)

IBPS की सभी पोस्ट के लिए Exam पैटर्न लगभग एक ही तरह का होता है. IBPS Exam मुख्य रूप से तीन चरणों में आयोजित की जाती है. जिसमें पहले Preliminary Exam फिर मुख्य Exam और इसके बाद साक्षात्कार होता है.

नोट : IBPS Clerk की Exam के लिए इंटरव्यू यानि साक्षात्कार नहीं होता है.

IBPS Exam के पाठ्यक्रम क्या है? Syllabus of IBPS Exam

सामान्य रूप से होने वाली प्रतियोगी Examओं की तरह ही IBPS की Exam के भी सब्जेक्ट्स होते हैं. यदि आप नीचे बताए गए सभी विषयों की अच्छे से तैयारी करते हैं तो Exam में सफल हो सकते हैं और अच्छे नंबर आ सकते हैं. इनमें मुख्य रूप से शामिल होने वाले Subject हैं :

रीजनिंग (Reasoning)
अंग्रेज़ी (English)
समान्य ज्ञान (General Knowledge)
मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude)
कंप्यूटर (Computer)

Reasoning की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for Reasoning)

IBPS की Exam में Reasoning एक मुख्य Paper है जिससे सवाल Exam में पूछे जाते हैं. Reasoning को एक scoring Subject भी कहा जाता है. साथ ही यह भी माना जाता है कि यदि आप Reasoning की अच्छे से तैयारी कर लेते हैं तो आपकी Rank में भी सुधार होता है.

Exam में मुख्यतः दो तरीके की Reasoning पूछी जाती है एक है Logical Reasoning और दूसरी है verbal Reasoning. दोनों ही Reasoning scoring है और दोनों से ही Exam में सवाल पूछे जाते हैं.

Reasoning के लिए वैसे तो सभी अच्छे से पढना होता है लेकिन फिर भी इसके मुख्य Topics के बारे में आपको बता दें कि Exam में Reasoning से Series, Number Series, Coding and Decoding, Logical Reasoning, passage, comprehension argument, conclusion, analogy आदि आते हैं.

सामान्य ज्ञान की तैयारी कैसे करें ? (How to prepare for General Knowledge)

किसी भी Exam में सामान्य ज्ञान (General Knowledge) की तैयारी के लिए आपका Daily अपडेट रहना बहुत ही जरुरी है. क्योंकि सामान्य ज्ञान के लिए रोजाना की खबरों का ज्ञान होना बेहद ही जरुरी होता है. Daily Updates के माध्यम से आप काफी ज्ञान इकट्ठा कर सकते हैं जो आपको IBPS की Exam में काफी सहायक हो सकता है.

अब यदि आप यह जानना चाहेंगे कि सामान्य ज्ञान के लिए Topics कौनसे हैं तो हम आपको बता दें कि इसके लिए Politics, Social, Indian Economy, Business, Market, Agriculture, Finance, Awards, Constitution of India, Media, Sports, RBI and Banking आदि शामिल हैं. सामान्य ज्ञान के लिए आप न्यूज़ Paper से लेकर Magazine तक का सहारा ले सकते हैं.

अंग्रेज़ी (English) Language की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for English)

Bank की Exam के लिए English Language को एक खास Subject माना जाता है. English को Bank के साथ ही सभी तरह ही Competitive Exams में अहम Subject के तौर पर देखा जाता है. English Language की तैयारी आप कई तरीकों से कर सकते हैं.

Important Topics of English Exam?

English Language में पूछे जाने वाले मुख्य बिंदु क्रमशः Fill in the Blanks, Phrases, Idioms, Tenses, One Word, Sentence Making, Error Correction आदि हैं.

English Language की तैयारी के लिए आप English Papers के साथ ही English Magazine का भी सहारा ले सकते हैं. ये English Subject की तैयारी में आपका काफी सहयोग कर सकते हैं.

गणित की तैयारी कैसे करें? How To Prepare For Maths – (How to prepare for Quantitative Aptitude)

यह एक ऐसा Subject है जिसे IBPS ही नहीं बल्कि हर Exam के लिहाज से कठिन माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि Mathematics Subject के लिए काफी मेहनत की जरुरत होती है और काफी प्रिपरेशन करना पड़ती है.

Important Topics of Mathematics Exam?

Mathematics Subject में आने वाले Important Topics Table, Pie Chart, Line Chart, Line Graph, Bar Chart, Data Interpretation, Sequence and Series, Sequence and Series, Ratio, Quadratic Equation, Number System, Ratio, Percentage and Average, Simplification आदि हैं. यदि आप Mathematics के इन बिन्दुओं का प्रतिदिन अभ्यास करते हैं तो आसानी से Exam में इस Subject में सफल हो सकते हैं.

कंप्यूटर (Computer) की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for Computer)

आजकल Computer का ज्ञान होना हर किसी के लिए जरुरी होता है और Bank में आजकल हर काम Computer से ही किया जाता है. ऐसे में आपका Computer Knowledge बहुत मायने रखता है. इस Exam में भी आपकी Computer Ability देखी जाती है.

Important Topics of Computer Exam?

Computer के Paper में आने वाले Important Topics कुछ इस प्रकार हैं : Computer Basic, Operating System, Internet Knowledge, Input-Output Device, Nantworking, Computer Shortcut, Basic Knowledge, MS Word, MS Excel, MS Power Point आदि.

IBPS में नेगेटिव मार्किंग (Negative Marking in IBPS Exam)

IBPS की Exam में सही जवाबों के लिए जहां एक नंबर मिलता है तो वहीं गलत उत्तर के लिए 0.25 Marks काटते भी हैं. इसलिए आवेदक को चाहिए कि वह गलत उत्तर का चयन ना करे क्योंकि एक गलत जवाब अपने Marks कम कर सकता है और इसका प्रभाव आपके Rank पर होता है.

IBPS Exam के लिए कुछ खास टिप्स (Tips for IBPS Exam)

  • सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि तय समय में आप Exam के लिए निश्चित किए गए समय में अधिक से अधिक Questions को हम करें. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि गलत Question का चुनाव ना करें.
  • इसके साथ ही Questions को हल करने में Trick का उपयोग करें. क्योंकि यदि आप Trick का Use करते हैं तो इससे आप अधिक Question हल कर सकेंगे और सभी विषयों में लगने वाले समय का भी आपको पता चल जाएगा.
  • आपको पुराने Papers को हल करना चाहिए. इससे ना केवल Question Pattern का पता चलेगा बल्कि साथ ही आपको यह भी मालूम लगेगा कि Questions का स्तर कैसा होता है और आप इनमें कहाँ फिट होते हैं.
  • यदि आप Daily Paper पढ़ते हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है जोकि आपके सामान्य ज्ञान को बढाता है और साथ ही आपको अपडेट भी रखता है.
  • आपको पढ़ाई के साथ ही उनके Notes बनाना भी शुरू कर देना चाहिए. क्योंकि जब आप Notes बनाते हैं तो आपके Topics का रिवीजन (Revision of Topics) भी आसानी से हो जाता है और आप उन्हें अपनी Language में याद भी रख सकते हैं.

Bank Clerk kaise bane, Clerk ki taiyari kaise kare?

Bank Account Band Kaise Kare,Account close Application kaise likhe?

Bank Account me Register Mobile Number change kaise kare?

बैचलर ऑफ़ फार्मेसी क्या है? B Pharmacy Syllabus, Subject, Course, Admission

data-full-width-responsive="true">