Prevent Adsense Account Blocking :- Google Adsense Account को Block होने से कैसे बचाएं?
Google AdSense Account Ko Disable Hone Se Kaise Bachaye?
Tips to Prevent Google Adsense Account Get Disabled
Adsense Account :- internet के तेजी से प्रयोग के चलते काफी सारे लोग Website बना या बनवा कर उस पर Content Publish कर रहे हैं. अधिकतर Website Publisher के लिए कमाई का साधन Google Adsense होता है. Google Adsense अन्य Advertiser के मुक़ाबले थोड़ा ज्यादा Pay करता है. लेकिन कई बार आप अपनी Website पर Google Adsense की Policy Violation करते हैं और Google Adsense आपके Account को Block कर देता है.
Google Adsense Account के Block होने के बाद आपने जो Payment Google से नहीं लिया है वो भी अटक जाता है और आगे आपकी कमाई भी रुक जाती है. कई लोग सोचते हैं कि ऐसा क्या करें जिससे Google Adsense Account को Block या Disable होने से बचाया जा सके.
Google Adsense क्या है? What is Google Adsense
internet एक बहुत बड़ा मायाजाल है और इसके अधिकतर हिस्से पर Google का अधिकार है. internet पर उपयोग होने वाले अधिकतर Product भी Google के ही है. जैसे internet Search करने वाला Browser, Search Engine, Email आदि. Google Adsense भी Google का एक Product है जो Content Website को पैसे कमाने का मौका देता है. internet पर ऐसे कई लोग होते हैं जिन्हें अपने Product या Brand की Marketing करना होती है. इनकी Marketing Google Advertisement के माध्यम से करता है.
इसके लिए Google ने Adsense नाम का एक Platform बनाया जिसकी मदद से Google Advertisement को आपकी Website पर दिखाता है. इसके बदले में Add पर जितने impression होते हैं, जितने Click होते हैं उस हिसाब से Google आपको payment करता है. कुल मिलाकर Google Adsense internet पर कमाई का जरिया है जिसके Block हो जाने से Website वालों को काफी नुकसान होता है. Adsense Account Ko Block, Disable ya Ban Hone Se Kaise Bachaye?
Google Adsense को Block या Disable होने से कैसे बचाएं? How to Prevent Google Adsense From Being Blocked or Disabled
Google Adsense को Block होने से बचाने के लिए Google Adsense खुद आपको Guideline देता है लेकिन कई बार ये स्पष्ट नहीं हो पाता की Google ने आपके Adsense Account को क्यों Block किया. हालांकि इसके कुछ निश्चित कारण होते हैं जिनके बारे में हम आपको बताने वाले हैं.
अपने Add पर Click न करें
Google Adsense Add पर Click होने पर पैसा देता है ये बात सही है और इसी चक्कर में कई लोग अपनी ही Website के Add पर Click करते रहते हैं. ऐसा करना गलत होता है. Google काफी Smart है और वो जानता है की जिस Computer या जगह से उस Add पर Click हो रहा है वो उसके Publisher का ही है. Google इस तरह के Click पर कोई पैसा नहीं देता और कोई व्यक्ति ज्यादा मात्रा में उन Add पर Click करता रहता है तो उसके Account को Disable कर दिया जाता है. इसलिए कभी भी अपने Add पर Click न करें. आपसे एक-दो बार गलती से Click हो जाता है तो कोई बात नहीं लेकिन जानबूझकर अपने ही Add पर बार-बार Click न करें. इससे आपका ही नुकसान होगा.
पैड Traffic – Pad Traffic
कई लोग अपनी Website पर Visitor और Page view बढ़ाने के लिए Pad Traffic लाते हैं. इसके लिए Social Media जैसे Facebook, Twitter तथा Google Adwords पर Add चलाते हैं. इस तरीके से आपके पास Traffic तो आता है लेकिन Google आपको इसके लिए ज्यादा पैसा नहीं देता. Google ये बात जानता है की आप कहाँ से Traffic ला रहे हैं. कई बार Google इस कारण से Adsense Account को Block कर देता है. इसमें सीधा सा Logic ये है की आप खुद पैसा खर्च करके Traffic ला रहे हो पैसा कमाने के लिए. यानि आप Add पर Click करवाने के लिए खुद का Add दे रहे हैं तो ऐसे Visitor से Google को क्या फायदा हुआ.
दोस्तों या परिवारजनों से Add पर Click करवाना
कई लोग Adsense से पैसा कमाने के लिए अपने दोस्तों और अपने परिवारजनों से Website Visit करने और Add पर Click करने के लिए कहते हैं. ऐसा करना एक दो बार तो ठीक रहता है लेकिन अगर रोजाना या बार-बार ऐसा हो रहा है तो Google आपके Adsense Account को Block कर सकता है. अगर आप Google Adsense से अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप इसे पूरी तरह Organic रहने दें. कोई व्यक्ति खुद आकार आपकी Website पर Add पर Click करेगा तो आपको ज्यादा पैसा मिलेगा. आप इससे ज्यादा दिमाग इस बात पर लगाएँ कि आपको किस तरह का Content बनाना है जिससे वो लोगों को पसंद भी आए और लोग ज्यादा से ज्यादा मात्रा में उसे पढ़ें.
Proxy Server का इस्तेमाल
कई लोग अपने Add पर Click बढ़ाने के लिए Proxy Server का इस्तेमाल करते हैं. लोगों को लगता है कि Proxy Server का इस्तेमाल करने से उनका IP Address Hide हो जाएगा और Google को पता नहीं चलेगा. दरअसल Google internet पर आपसे ज्यादा पुराना है वो इस बात को जानता है कि कौन से Click Normal Server से और कौन से Click Proxy Server से हो रहे हैं. Proxy Server से किए गए Add Click पर Adsense आपको पैसा नहीं देता और अगर आप लगातार Click करते हैं तो आपके Account को Block भी कर देता है.
Copy Content
Google Adsense पर अच्छी कमाई एक Content Website पर होती है. इसी चक्कर में कई लोगों ने खुद कि Website बना ली है. लेकिन Website बनाने के बाद Content डालते वक़्त कई लोग एक गलती कर बैठते हैं. वो दूसरी Website का अच्छा Content Copy करके अपनी Website पर डाल देते हैं और सोचते हैं कि किसी को कुछ पता नहीं चलेगा. लेकिन Google को ये पता लगाने में कोई देर नहीं लगती कि आपका Content Copy है या नहीं. Google ये भी पता लगा लेता है कि आपने कौन सी Website से Content लिया है. इस कारण Google आपकी Rank तो गिराता ही है साथ ही आपके Adsense Account को भी Block कर देता है. इसलिए किसी भी Website के Content को Copy न करें. आप अपने तरीके से Content को बनाएं और दूसरों से बेहतर Content लोगों को दें ताकि उसे पढ़ने वाले लोग और Google दोनों आपसे खुश रहें.
गलत जगह पर Add न लगाएँ?
कई लोग ऐसे होते हैं जो Add को ऐसी जगह लगाते हैं जहां इंसान को मजबूरी में Click करना ही पड़ता है. कई Website पर कुछ चीजें Download करते वक़्त आपने देखा होगा कि वहाँ Download के कई सारे Option रहते हैं आपको पता नहीं चलता और आप किसी पर भी Click कर देते हैं और वो Add निकलता है. आपको अपनी Website पर इस तरीके के Add नहीं लगाना है. आपको अगर अच्छी कमाई करनी है तो आपको Organic User लाने पर ध्यान देना चाहिए कमाई तो अपने आप होने लगेगी. अगर आप गलत जगह पर Add को लगाते हैं तो Google आपके Adsense Account को Block कर देता है.
Illegal content न Publish करें
Google Adsense के सबसे ज्यादा Account Block Illegal content के कारण किए जाते हैं. Google Adsense ने अपनी Guideline में कई बार बार इस बात को स्पष्ट किया है कि उन्हें किस तरह का Content नहीं चाहिए. अगर आप अपनी Website पर ऐसे Content या ऐसे किसी Product को Promote करते हैं जो मनुष्य की सेहत के लिए हानिकारक होता है, जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है, जो मानवअधिकारों का हनन करता है. ऐसे Content के कारण Google Adsense Block हो जाता है. इसके अलावा यदि आप जाति, हिंसा फैलाने वाली Post अपनी Website पर लिखते हैं तो भी आपका Adsense Account Block कर दिया जाता है.
ये कुछ मुख्य कारण थे Google Adsense Account Block होने के. कई बार कुछ अन्य कारणों जैसे Image Copyright, गलत शब्दों का इस्तेमाल, गलत चीजों का Promotion की वजह से भी आपका Google Adsense Account Block हो जाता है. अपने Google Adsense Account को Block होने से बचाने के लिए आप Google Publisher की Guideline को अच्छे से पढ़ें. Google पर यदि आप Content बना रहे हैं और पैसे कमाना चाह रहे हैं तो इस पर कोई भी गलत रास्ता न अपनाए. आपको Website पर अच्छा Traffic चाहिए तो अच्छा Content बनाएँ, अच्छा SEO करें, इसके बाद उस Content को Post करें. इसके बाद Adsense आपको अच्छा पैसा देगा.
Google Adsense में Tax Information Form कैसे भरें?
Google AdSense, AdMob, Ad Manager Policy Update In Hindi
Google Optimize क्या है, Google Optimize का उपयोग कैसे करें?
पैसा कैसे कमाए, Google से कैसे करे कमाई ?
Google Pay पर अपना UPI PIN कैसे बदलें ?