स्मार्टफोन से डिलीट फोटो रिकवर कैसे करें ?

smartphone हाथ में हो और Photo ना खींची जाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता हम हर Function हर activity को यादगार बनाने के लिए और उन यादों को सहेज कर रखने के लिए अपने smartphone में कई तरह की Photo खींचते हैं कई बार जब हम अपने Phone की Capacity full हो जाने पर कई अन्य Photo को Delete करते हैं तो अनजाने में हमसे हमारी जरूरी Photo Delete हो जाती है और वह Photo हमारे लिए बहुत जरूरी है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप अपने smartphone से Delete हुई Photo को Recover कर सकते हैं हालांकि उसके लिए आपको कुछ आसान से Step follow करने होंगे जिसके बाद आप अपनी smartphone से Delete हुई Photo को Recover कर सकते हैं.

आज के समय में हर कोई Google photos को Online backup के तौर पर यूज कर रहे हैं Best Free Photo Backup Service Online के लिए Google photos सबसे बेस्ट तरीका है. कई व्यक्ति अपनी Photo को संभाल कर रखने के लिए Google photoh का यूज करता है लेकिन कई बार अनजाने में हमसे Google Photo से भी यदि हमारी Important photos Delete हो जाती है तो आप इन्हें वापस से Recover कर सकते हैं.

आप अपने Phone या वेब पर सहेज कर रखी गई तस्वीरें भी यदि Delete हो गई है तो उन्हें भी आप Google photoh से Access कर वापस से पा सकते हैं हालांकि ध्यान रहे कि Google photoh देश से Delete की गई Photo को आप 60 दिन के अंदर ही Recover कर सकते हैं यदि 60 दिन से ज्यादा हो जाते हैं तो आप उन Photos को किसी भी तरीके से Recover नहीं कर पाएंगे और आप का Important data हमेशा के लिए Delete हो जाएगा. आइए जानते हैं किस तरह आप Web mobile और Google photoh से Delete हुई तस्वीरों को Recover कर कैसे सकते हैं.

मोबाइल से Delete Photo को रिकवर कैसे करे?

– स्मार्टफोन पर गूगल फोटोज से डिलीट तस्वीरों को कैसे रिकवर करें?
– आईफोन पर गूगल फोटोज से डिलीट फोटो रिकवर कैसे करें?
– Web पर गूगल फोटोज से डिलीट फोटो रिकवर कैसे करें?
– मेमोरी कार्ड से डिलीट फोटो रिकवर कैसे करें?
– एप से फोटो रिकवर कैसे करें?

स्मार्टफोन पर गूगल फोटोज से डिलीट तस्वीरों को कैसे रिकवर करें? (How to Recover Delete Photos from Google Photos)

smartphone से Google photoh Google photoh से Delete हुई तस्वीरों को Recover करना बहुत ही आसान Process है इसके लिए हमें सिर्फ कुछ आसान से Tips को Follow करना होता है जिसके बाद हम अपने Phone से Delete हुई हमारी तस्वीरों को Recover कर सकते हैं.

– सबसे पहले अपने smartphone पर Google photos open करें.
– Google photos के दाएं तरफ ऊपर 3 Line icon पर आपको Type करना है.
– अब आप Bin या Trash को Select करें.
– आप उन Photos पर ज्यादा देर तक press करके Select कीजिए जिन्हें आप Recover करना चाहते हैं.
– आप जिन Photos को Recover करना चाहते हैं उन सभी Photos को Select करने के बाद Restore पर Type कीजिए.
– इन Steps को Follow करने के बाद आपने जिन Photo उसको Recover किया है वह सभी Photos आपके Mobile phone library में शो होने लग जाएगी.

आईफोन पर गूगल फोटोज से डिलीट फोटो रिकवर कैसे करें? (How to Recover Delete Photos on Google Photos on iPhone)

Ipad या iPhone Google photoh से यदि कोई सी Photo आप से Delete हो गई है और उस Photo को आप Recover करना चाहते हैं तो आपको इन Steps को Follow करना होगा जिसके बाद आप आसानी से अपनी सभी Photos को वापस Recover कर सकते हैं.

– सबसे पहले अपने iOS Device पर Google photos open करें.
– अब आपको Right side up की तरफ Hamburger icon 3 dots पर Type कर Bin Select करना है.
– right side 3 dots icon पर आपको Tap कर उसे Select करना है.
– अब आप उस Photo को Select करें जिससे आप register करना चाहते हैं.
– अपनी Photo को Restore करने के लिए आपको उस Photo पर Tap करके रखना होगा.
– इस Process के बाद आपने जो Photo Restore की है वह आपके Phone की गैलरी में शो होने लग जाएगी.

Web पर गूगल फोटोज से डिलीट फोटो रिकवर कैसे करें? (How to Delete Photo Recover from google photos on web)

smartphone की तरह आप पेपर भी Google photoh से Delete हुई अपनी Photo उसको Recover आसानी से कर सकते हैं वेब पर Google Photo से Delete हुई Photo को Restore करने के लिए आपको इन Steps को Follow करना होगा.

– सबसे पहले अपने computer के Browser में आपको https://photos.google.com/ Type कर Google photos open करनी होगी.
– आगे की Process करने के लिए आपका Google Id के साथ log in करना होगा.
– home page पर दिख रहे हैं Hamburger icon पर Click कर Trash select कीजिए.
– अब आपको उन तस्वीरों को Select करना है जिन्हें आप Restore करना चाहते हैं.
– अपनी Delete हुई Photos को Restore करने के लिए Right side ऊपर Restore Option पर आपको Click करना है यह Option आपको Empty Trash Option के पास मिलेगा.
– यह Process Complete होने के बाद आपके सभी तस्वीरें Restore हो जाएगी और आप उन तस्वीरों को अपने मोबाइल की लाइब्रेरी में देख सकेंगे

Note :- यूजर एक बात का ध्यान रखें कि यदि आपकी Delete हुई Photo या Video को 60 दिन से से ज्यादा हो जाते हैं तो आप उन Photos या Video को कभी भी Restore नहीं कर पाएंगे इसलिए गलती से यदि आप से कोई इंपॉर्टेंट Photo या Video Delete हो गया है तो आप उसे जल्दी से जल्दी Recover करने का प्रयास करें अन्यथा आपका Data हमेशा के लिए Delete हो जाएगा

मेमोरी कार्ड से डिलीट फोटो रिकवर कैसे करें? (How to Recover Delete Photos from Memory Card)

आपके Phone में memory card है और आपके memory card से कई Video या Photos अनजाने में आप से Delete हो गए हैं लेकिन आप Video और Photo को Recover करना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपके पास कई तरह के Option रहते हैं आप चाहें तो किसी भी Software का यूज कर अपने Delete हुई Photo उसको Recover कर सकते हैं.

सबसे पहले अपने memory card को smartphone से निकालकर Chip rider का यूज़ करते हुए computer में Connect कीजिए. अब आपको अपने computer में कोई data recovery Software को download करना होगा.

आप किसी भी Recovery software का यूज कर memory card से Delete हो गई Photo और Video को Recover कर सकते हैं ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब memory card से Data Delete हो जाता है तो वह तब तक उसमें रहता है जब तक हम उसमें कोई दूसरा Data Copy करके नहीं डाल देते. Photo recovery करने के लिए हम अपने computer EaseUS Data Recovery Wizard download कर सकते हैं.

एप से फोटो रिकवर कैसे करें? (How to Recover Photo from App)

Android smartphone में Photo या Video की recovery करने का सबसे बेहतरीन App DiskDigger होता है इस App को हम फ्री में Google Play store से download कर सकते हैं इस App का यूज करते हुए हम अपने मोबाइल से Delete हुए Photo और Video को वापस से Restore कर सकते हैं Photo Video के अलावा यदि हमें दूसरी चीज Recover करना है तो हमें इसके लिए पैसे देने होंगे यह App इन Photos को Recover करता है जो करप्ट नहीं हुई होती है यदि आप की Photos करप्ट हो गई है तो यह App काम नहीं करेगा और ना ही Video और Photo उसको Recover करने में आपकी मदद करेगा.

Pen Drive का Data कैसे Recovery करें, डाटा रिकवर करने वाला Software

Smartphone का Password Reset कैसे करे?

Computer Password Reset कैसे करे, Password Reset Disk कैसे बनाए?

Cloud computing क्या है?

मोबाइल स्क्रीन कंप्यूटर पर कैसे देखें?

Google Search History Delete Kaise Kare

data-full-width-responsive="true">