LIC में Maturity से पहले Policy Surrender कैसे करे?
Surrendering LIC Policy Before Maturity Time
How to Surrender Before Policy Maturity in LIC
LIC Policy Surrender :- हमारे देश में भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) को बीवी के लिहाज से काफी अच्छी Policy समझा जाता है. इंडिया में एलआईसी (LIC) के काफी ग्राहक बन चुके हैं. आज लाइफ insurance कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Life Insurance Corporation of India) देश में Policy के Sector में एक ऐसे स्थान पर पहुंच चुका है जहां पर पहुंचना हर Company के लिए एक ख्वाब होता है.
देश के अधिकतर नागरिकों की कम से कम एक Policy तो एलआईसी (Policy in LIC) में जरूर होती है. कई लोग ऐसे भी होते हैं जो कई Policy एलआईसी में लेकर चलते हैं. दोस्तों आज हम Policy खरीदने के बारे में नहीं बल्कि इसे Surrender करने के बारे में बात कर रहे हैं.
कई बार देखने को मिलता है कि ग्राहक अपनी Policy बिना देखे ही खरीद लेते हैं. बाद में उन्हें इस बात का पता चलता है कि वह Policy उनके किसी काम की नहीं होती. लेकिन जब उन्हें इस बारे में पता चलता है तो वह अपनी Policy को बीच में Surrender (Policy Surrender) करने की कोशिश करते हैं.
हालांकि यह आसान नहीं है लेकिन इतना मुश्किल भी नहीं है. और साथ ही आपको बता दें कि जब किसी Policy को उसकी मैच्योरिटी (Policy Maturity) के पहले ही बंद करवाया जाता है तो उसे Policy Surrender कहा जाता है. और इस दौरान आपको जो भी रकम मिलती है उस रकम को Policy Surrender Value कहते हैं.
Life Insurance Corporation of India के बारे में यह बात तो हम सभी जानते हैं कि यह एक Government Company है जोकि insurance Sector में काम करती है. इसके बारे में एक और बात यह बता दें कि यह देश की सबसे insurance Company है. LIC के द्वारा अपने Customer को उनके अनुसार Policy Surrender करने की सुविधा भी प्रदान की जाती है. हालांकि जब कोई व्यक्ति Policy के Complete होने से पहले उसे बंद करवाना चाहता है उस Policy की Value कम हो जाती है.
जबकि यदि Policy को 3 साल पहले Surrender किया जाता है ऐसी स्थिति में उक्त व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई रकम नहीं मिलती है. इसका मतलब साफ है यदि आप अपनी Policy को Surrender (Policy Surrender) करना चाहते हैं तो आपको उसमें से कुछ रकम लेने के लिए कम से कम 3 सालों तक उसकी Premium को भरना होगा. इसके बाद यदि आप Policy को Surrender करते हैं तो ही आपको कुछ रकम मिल सकती है.
Policy Surrender कैसे करे? Types of Policy Surrender
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि Premium भरने के कम से कम 3 साल के बाद ही आपको Policy से कुछ रकम मिल सकती है. लेकिन Policy भरने और उसे Surrender करने के लिए कुछ Calculation किए जाते हैं. आपके लिए एक समय का निर्धारण भी किया जाता है. आप अपनी Policy को दो तरीके से Surrender कर सकते हैं. जिनमें से पहला है Guaranteed Surrender Value और दूसरा है Special Surrender Value.
Guaranteed Surrender Value क्या है?
इस तरीके के अंतर्गत कोई भी Policy Holder अपनी Policy को के 3 साल पूरे होने के बाद ही Surrender कर सकता है. यदि आप अपनी Policy को कम से कम 3 साल Premium (Policy Premium) जमा करने के बाद Surrender करते हैं तो आपको एवज में पहले साल के Premium और Accidental Benefit के लिए चुकाए गए Premium के अलावा Surrender Value में चुकाए गए Premium का 30% हिस्सा मिलता है. लेकिन इसके लिए आपको कम से कम 3 साल तक Premium भरना ही होगा. आप इस Premium को जितना अधिक समय तक भरते हैं आपको रकम का उतना बड़ा हिस्सा मिलता है.
Special Surrender Value
पहला तरीका जहां Guaranteed Surrender Value है वहीं इसका दूसरा तरीका Special Surrender Value है. इसके अंतर्गत (मूल बीमा राशि*(भुगतान किए गए Premium/ जो Premium आपके द्वारा भरे जाना है)+ टोटल बोनस)* Surrender Value Factor. इन सब को ध्यान में रखा जाता है उसके बाद ही एक Special प्राप्त होती है. एक तरह का फार्मूला होता है जोकि Special Surrender Value के दौरान काम करता है.
Policy Surrender कब करे? When to Surrender Policy
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि यदि आप अपनी LIC Policy को उसके Complete होने से पहले ही खत्म करते हैं आपको Surrender Value या रकम मिलती है. यह Surrender Value, Special Surrender Value off Guaranteed Surrender Value से ज्यादा होती है. यदि आप किसी तरह का Single Premium Plan लेते हैं तो आप अपनी Policy लेने के दूसरे साल में भी इसे Surrender कर सकते हैं, लेकिन इसे Policy लेने के पहले साल में Surrender नहीं किया जा सकता.
वही आपको इस बात से भी अवगत करवा दें कि यदि आपकी Policy की अवधि 10 साल है तो आप 2 साल में भी इसे Surrender कर सकते हैं. लेकिन यदि आपकी Policy की अवधि 10 ज्यादा होती है तो आपको इसे Surrender (Policy Surrender) करने के लिए कम से कम 3 साल का Premium का भुगतान करना होता है.
IPO में कैसे invest करें, Initial Public Offering से पैसा कैसे कमाए
Online Driving Licence Apply :- Driving Licence Kaise Banaye?
Photo Pose for Man/Woman :- Best Photo Click Kaise Kare?
Bank Account Band Kaise Kare,Account close Application kaise likhe?