पहले फोन का इस्तेमाल लोग सिर्फ बात करने के लिए किया करते थे लेकिन आजकल फोन का वास्तविक स्वरूप बदल गया है. अब इसका काम सिर्फ फोन पर कॉल करके बात करना नहीं रह गया है बल्कि आप इसकी मदद से कई सारे काम कर सकते हैं. जैसे आप इसकी मदद से फोटो खींच सकते हैं, विडियो बना सकते हैं, इन्टरनेट चला सकते हैं, विडियो देख सकते हैं, गाने सुन सकते हैं, गेम खेल सकते हैं, ईमेल कर सकते हैं, किसी को मैसेज कर सकते हैं, इसके अलावा आप टीवी भी देख सकते हैं.
मोबाइल पर टीवी कैसे देखें? (How to watch tv on mobile)
बदलते समय के साथ-साथ मोबाइल ने भी अपना रूप बदला है. पहले आप सिर्फ मोबाइल की मदद से कॉलिंग कर पाते थे, फिर आप मैसेज करने लगे, फिर मोबाइल पर रेडियो सुनने लगे, फिर मोबाइल में कैमरा आया और फिर मोबाइल पर इन्टरनेट आ गया. लेकिन आज के जमाने में आप अपने स्मार्टफोन पर लाइव टीवी (live tv) भी देख सकते हैं. जिस समय जिस चैनल पर जो प्रोग्राम चल रहा होता है आप उसे अपने स्मार्टफोन पर लाइव देख सकते हैं. smartphone par live tv kaise dekhe?
मोबाइल पर लाइव टीवी (Live tv on mobile) देखना काफी आसान है. लाइव टीवी देखने के लिए आपके पास बस स्मार्टफोन और इन्टरनेट होना चाहिए. इसके बाद बस कुछ ऐप्स की मदद से आप अपने स्मार्टफोन पर ही अपने पसंद के टीवी शो को लाइव (live tv india) देख पाएंगे.
यहाँ हम आपको कुछ ऐसे एप के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप या तो live tv देख पाएंगे या फिर टीवी पर आने वाले शो को देख पाएंगे. इनमें से कुछ Free live tv app हैं तो कुछ के लिए आपको पैसे चुकाने होंगे. इनका उपयोग आप अपनी सुविधा और इच्छा के अनुसार कर सकते हैं.
जियो टीवी (jio tv)
इस लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर है Jio tv app. इसे पहले स्थान पर रखने का कारण ये है कि इस पर आप कई सारे टीवी चैनल जिन्हें देखने के लिए आपको पैसे चुकाने होते हैं वो आप यहाँ फ्री में देख सकते हैं. यहाँ पर कई सारे Free channel आपको Live मिलते हैं जिन पर आप अपने पसंदीदा प्रोग्राम देख सकते हैं. इसके अलावा यदि आप उस समय पर वो शो नहीं देख पाये तो आप यहाँ उसे बाद में भी देख सकते हैं.
जियो टीवी को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड (jio tv download) कर सकते हैं लेकिन इसे उपयोग करने के लिए आपके पास जियो की सिम या जियो का गीगा फाइबर कनैक्शन होना चाहिए. तब ही आप इसका उपयोग कर पाएंगे. अगर आपके पास किसी और कंपनी की सिम है तो आप जियो टीवी को एक्सेस नहीं कर पाएंगे क्योंकि ये एप सिर्फ जियो यूजर्स को ही फ्री सर्विस देता है.
Jio tv पर आप Movies Channel, TV Serial, Children Channel, Bhakti Channel, News Channel, Sports Channel जैसी Free channel category में देख सकते हैं. इन सभी के अलावा इस पर वे चैनल भी उपलब्ध हैं जो एचडी में चलते हैं. इन सभी का लाभ आप पूरी तरह फ्री में ले सकते हैं. jio tv app चलाने के लिए बस आपके पास jio sim और इन्टरनेट कनैक्शन होना चाहिए.
हॉटस्टार (hotstar)
अगर आप स्टार चैनल के टीवी शोज के फैन हैं तो आपके लिए सबसे बेस्ट है hotstar app. इस पर आप फ्री में स्टार के सारे चैनल (Free star channel) पर आने वाले टीवी शो को फ्री मे (Free tv show) देख सकते हैं.हालांकि उन सीरियल को आप लाइव (Live serial) नहीं देख पाएंगे. आपको उन्हें रिलीज होने के कुछ घंटों बाद यहाँ पर देखना पड़ेगा. इस पर Star Plus, Star India, Star Utsav, के सारे TV serial देख सकते हैं. यहाँ पर बस आपको अपने Favorite tv serial का नाम फिल करना है और उसके बाद उसके अभी तक के सारे एपिसोड आ जाएंगे. आप चाहे तो उस सीरियल को शुरू से देख सकते हैं. इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आपको hotstar download करना होगा.
hotstar app पर यदि आप Tv show को टीवी पर रिलीज होने से पहले देखना चाहते हैं तो आप इसका प्रीमियम सब्स्क्रिप्शन (hotstar premium subscription) ले सकते हैं. इसमें दो तरह के प्लान है जिसमें एक 399 रुपये साल भर का है और एक 1499 रुपये सालभर का है. इन दोनों में थोड़ा सा अंतर है और इसे आप अपनी सुविधाअनुसार ले सकते हैं. इसके प्लान लेने से आप आपकी पसंद के टीवी सीरियल टीवी से पहले देख सकेंगे और कई सारी फिल्में आप फ्री में देख पाएंगे. हॉटस्टार एक ऐसा एप (Hotstar app) है जिसे आप किसी भी कंपनी की सिम के साथ देख सकते हैं. इसमें आपको Disney की भी कई सारी फिल्में देखने को मिलती हैं.
hotstar पर यदि कंटैंट की बात करें तो यहाँ पर आप TV serial तो देख ही सकते हैं. इन सभी के साथ आप Free movies, web series, hot star special episodes, Disney movies आदि देख सकते हैं. यहाँ पर आपको कई सारा Free news content मिल जाता है.
एमएक्स प्लेयर (mx player)
mx player app का उपयोग आप सभी अपने फोन में विडियो देखने के लिए करते होंगे लेकिन बहुत ही कम लोग ये जानते हैं कि आप Mx player live tv देख सकते हैं.
mx player पहले एक Video player हुआ करता था जो सिर्फ विडियो चलाने के काम आता था लेकिन अब mx player पूरी तरह बदल चुका है. अब एमएक्स प्लेयर एक Video streaming platform बन चुका है. इस पर आपको काफी सारी फिल्में और वेब सीरीज मिल जाएगी. इन सभी के अलावा mx player पर काफी सारे विदेशी टीवी सीरियल (Foreign tv serial) जैसे Pyaar Lafzon Mein Kahan, Day Dreamer आदि Hindi dubbed version में मौजूद है. इसके अलावा यहाँ पर कई सारी वेब सीरीज उपलब्ध है जिन्हें देखने के लिए आपको पेमेंट करनी पड़ती है.
इन सभी के अलावा mx player पर आप live TV का भी मजा ले सकते हैं. एमएक्स प्लेयर पर 50 से भी ज्यादा चैनल मौजूद है जिन्हें आप लाइव देख सकते हैं. हालांकि यहाँ वो चैनल नहीं है जिन पर आपके पसंदीदा प्रोग्राम आते हैं लेकिन इस पर Song, News, Movies आदि से संबन्धित कई चैनल है जिन्हें आप फ्री में चला सकते हैं.
DTH Live TV
अगर आप अपने स्मार्टफोन पर फ्री डीटीएच पर आने वाले चैनल लाइव देखना चाहते हैं तो आप उन्हें भी फ्री में (free dth live tv on mobile) देख सकते हैं. Free dth channel देखने के लिए Play store पर कई सारे App मौजूद है उन्हीं में से एक एप है DTH Live TV. इस एप पर आपको Free dth पर आने वाले सभी चैनल लाइव (Free dth channel live) मिल जाते हैं. इसके अलावा यदि कोई शो निकल भी जाता है तो भी आप उसे फिर से यहाँ पर देख सकते हैं. आप यहाँ पर Dangal, Sony Pal, Rishtey, live stream कर सकते हैं. इन सभी के अलावा आप यहाँ पर Free radio channel भी सुन सकते हैं. इन सभी चीजों को Access करने के लिए आपको Internet connection की जरूरत होगी.