जुकरबर्ग को इंजीनियरिंग स्टूडेंट से 46 हजार में खरीदना पड़ा बेटी के नाम का डोमेन

फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक से विश्वभर में अपनी खास पहचान बनाई है। लेकिन फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग एक भारतीय लड़के से मात खा बैठे है। जी हा कोच्चि में रहने वाले अमाल ऑगस्टीन नमक युवक ने जकरबर्ग की बेटी के नाम का maxchanzuckerberg.org डोमेन बना लिया था. इंटरनेट डोमेन रजिस्टर करने […]

फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक से विश्वभर में अपनी खास पहचान बनाई है। लेकिन फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग एक भारतीय लड़के से मात खा बैठे है। जी हा कोच्चि में रहने वाले अमाल ऑगस्टीन नमक युवक ने जकरबर्ग की बेटी के नाम का maxchanzuckerberg.org डोमेन बना लिया था.

mark-zuckerberg-purchased-the-domain-amal-augustine

इंटरनेट डोमेन रजिस्टर करने के अपने शोक से अमाल ऑगस्टीन ने अभी तक कई पैसे जमा कर लिए है। अमाल ने फेसबुक को डोमेन बेचने पर कहा की में इस बात से ज्यादा उत्तेजित हु की मेरा डोमेन फेसबुक ने ख़रीदा है। जानकारी के अनुसार जिस समय जकरबर्ग ने अपनी बेटी का नाम मैक्सिमा चान ज़करबर्ग का नाम फेसबुक पर अनाउंस किया था. तो अमाल ने  सबसे पहले maxchanzuckerberg.org डोमेन बना लिया था। अमाल ने फेसबुक को डोमेन करीब 46 हजार रुपए (700 डॉलर ) में बेचा।

data-full-width-responsive="true">