जब भी हम कभी कोई Computer या Laptop या Mobile खरीदते हैं तो इन Devices (Elctronic Devices) इसके साथ हमें इनमें लगा हुआ एक Processर (Processor) भी मिलता है. यह Processor हमारे Computer या Laptop को Operate करने में हमारी मदद करता है. Computer की भाषा में इस Electric Chip को Processor (Processor) कहा जाता है.
अगर हम Computer की बात करें तो Processor एक Chip (Electronic Chip) की तरह दिखाई देता है जिसे CPU कहा जाता है. CPU का काम होता है कि हम Computer पर जो भी Command दें उसे Follow करे. Market में हमें हमारे उपयोग के अनुसार कई अलग-अलग तरह के Processor देखने को मिल जाते हैं. हम उसे अपनी आवश्यकता के अनुसार खरीद सकते हैं और हमारे Computer के Laptop में Install कर सकते हैं.
आसान शब्दों में यदि इसे समझें तो वह Machine जो Computer में Process (Process In Computer) का काम करती है उसे Processor कहा जाता है. CPU जो होता है वह Electronic Circuit(Electronic Circuits) से बना हुआ एक Set होता है जो काफी जटिल होता है और यह प्रोग्राम Information (Information Execute) को Execute करने का काम करता है.
आज के इस आर्टिकल में हम Processor और Processor के नाम के पीछे जो Number होते हैं उनके बारे में बात करने जा रहे हैं. Processor के पीछे अंकित नंबरों के बारे में जानकारी देने से पहले हमें यह जान लेना चाहिए Processor क्या होता है? What Is Processor, Processor काम कैसे करता है? How Processor Works)चलिए जानते है विस्तार से.+
Processor क्या है? What Is Processor
Microprocessor किसे कहते है? What Is A Microprocessor, किसी भी Computer, Laptop या अन्य Electronic Device में लगी हुई एक छोटी सी Chip Processor या Micro-Processor कहलाती है. Processor को आप इन Device का दिमाग भी कह सकते हैं. Processor के दो बेसिक काम होते हैं. पहला है User से Input (Input) लेना और दूसरा उसके अनुसार हमें Output (Output) प्रदान करना.
देखने और सुनने में Processor का यह काम का भी आसान लगता है लेकिन यह कई जटिल संरचनाओं से मिलकर बना हुआ होता है. आजकल हमारे सामने Computer के लिए ऐसे Processor आ गए हैं जो चंद सेकंड में बहुत बड़े काम भी कर देते हैं. यदि Calculation की बात की जाए तो Modern Computer Processor कुछ सेकंड में ही काफी बड़े Calculation को भी आसानी से कर लेते हैं.
CPU किसे कहते है? What Is A CPU
Computer और Laptop के Processor को हम CPU कहते हैं. CPU का फुल फॉर्म होता है सेंट्रल प्रोसेसिंग Unit (CPU Full Form Central Processing Unit). इसका काम सभी (Input Instruction को Handle करना होता है इनके अनुसार हमें Output प्रदान करना होता है.
Processor के Component कौन-कौन से हैं? Component Of Any Processor
आमतौर पर किसी भी Processor के दो Component होते हैं जिनकी सहायता से ही Processor कोई भी काम करता है. इनमें पहला है Control Unit और दूसरा होता है Arithmetic And Logical Unit. चलिए समझते हैं इनके बारे में:
Control Unit सभी तरह के निर्देशों का पालन करता है और साथ ही यह भी बताता है इन निर्देशों का पालन किस तरह किया जाता है. Control Unit 2 तरह का होता है. पहला Hardware Control Unit और दूसरा Micro Programmable Control Unit.
Arithmetic And Logical Unit इस Unit के अंतर्गत सभी तरह के Arithmetic और Logical Computation पर काम किया जाता है. इसके अंतर्गत Addition, Subtraction आदि तरह के Input पर काम करके हमें Output दिया जाता है.
Processor कैसे काम करता है? How Processor Works?
जैसा कि हमने आपको बताया कि किसी भी Processor को हम कुछ Import देते हैं और वह उस पर Process करने के बाद हमें अवसर प्रदान करता है. लेकिन इतना भी आसान नहीं होता है. दरअसल Processor को किसी भी Computer का Brain कहा जाता है. वह इसलिए क्योंकि जब हम Computer को कोई Input देते हैं तो सबसे पहले वह Processor के पास जाता है. इसके बाद Processor अपने अनुसार Electronic Circuit की मदद से उस Information को Process करने का काम करता है. Data Processing Complete होने के बाद हमें उस काम का Output दे दिया जाता है.
Processor और Core Processor? What Is Processor And Z Processor ?
सबसे पहले Processor की बात करें तो (Worlds First Processor) Intel Company के द्वारा साल 1971 में पहला 4 बिट Processor 4004 बनाया गया था. इस Processor में 2300 Transistor लगाए गए थे. दोस्तों, जब हम Processor की बात करते हैं तब कहीं ना कहीं हमारे सामने Core शब्द आ ही जाता है. चलिए आपको बताते हैं Processor में Core क्या होता है? जो Processor का Core होता है वह हमें उस Processor की क्षमता के बारे में जानकारी देता है. इसकी सहायता से ही हमें यह पता चलता है कि Processor की कितनी Capacity है. जैसे यदि हमारा Processor Single Core होता है तो वह बहुत Heavy Work नहीं कर पाता है. लेकिन यदि वहीं हमारा Processor 2,4, या 6 Core वाला होता है तो यह बड़े काम भी काफी आसानी से कर देता है.
Core Processor क्या है? What Is Core Processor
Core Processor कई तरह का होता है जैसे :
ड्यूल कोर प्रोसेसर (Dual Core Processor)
क्वाड कोर प्रोसेसर (Quad Core Processor)
हेक्सा कोर प्रोसेसर (Hexa Core Processor)
ऑक्टा कोर प्रोसेसर (Octa Core Processor)
डेका कोर प्रोसेसर (Deca Core Processor)
जानकारी में आपको यह भी बता दें कि Computer Microprocessor दो कंपनी के द्वारा बनाए जाते हैं. इनमें से पहली है Intel (Intel) और दूसरी है ए एम डी (AMD- Advance Micro Devices)
Processor पर लिखे शब्दों और Number का क्या मतलब होता है? Meaning Of Words And Numbers On Processor?
हम उदाहरण के लिए Intel के किसी Processor के बारे में बात कर रहे हैं. जैसे मान लीजिए कि किसी Intel के Processor पर Intel Core I7 10400 Y लिखा हुआ है. इसमें हमें पहली बात तो यह समझ में आती है यह Intel का Processor है जिसका सबसे पहले Brand Name लिखा हुआ होता है. इसके बाद बारी आती है दूसरे शब्द की जो कि I7 है. यह Brain Modifier को दर्शाता है. आप देखेंगे कि इसके बाद इसमें लिखा हुआ है 10, हमें इसकी 10th Generation के बारे में बताता है. यदि हां 10 की जगह 9 लिखा हुआ हो इसका मतलब है कि यहां 9th Generation के बारे में बता रहा है एक बात का ध्यान रखे जो Number है Voice के प्रदर्शन को दर्शाता है. जिसे यहां 400 का मतलब उसके प्रदर्शन को बेहतर बताता है. यदि इसकी जगह यहां 310 लिखा हुआ हो यानी कि यह 400 से कुछ कम होता है.
BEST File Locker Software for PC :- Computer में Folder & File को Lock कैसे करें?
Computer Hard Disk को External Hard Disk कैसे बनाएं ?
Network किसे कहते हैं,Computer Network कितने तरह का होता है?
computer ka new password ke liye nahi hogi old password ki jarurat
Phone aur Computer Me Dark Mode Activate Kaise Kare?