Life मे अस्वीकृति के लक्षण
Jeevan Ka Lakshya Kaise Prapt Kaise in Hindi
Apne Lakshya ko Kaise hasil kare / अपने लक्ष्य को कैसे हासिल करें
अगर लक्ष्य खोजना स्वचालित है तो,फिर इतने कम समय मे लोगो के पास स्पष्ट,लिखित,नापने योग्य,समय बध्द लक्ष्य क्यू होते है? हर किसी के पास एसे लक्ष्य क्यू नहीं होते है? जिनकी दिशा मे वे हर दिन कम करे। यह जीवन का अक बड़ा रहस्य है। कहा जाता है की व्यक्ति चार कारणो से अपना लक्ष्य तय नहीं कर पाता है।
1. Target जरूरी नहीं समझते
अधिकतर देखा जाता है की व्यक्ति अपने लक्ष्य को इतना महत्व नहीं देते है। अगर आप एसे घर मे पाले बड़े है जहा किसी व्यक्ति ने कभी लक्ष्य निर्धारित नहीं किया हो अथवा वह पर कभी भी लक्ष्य निर्धारण की बात नहीं की गई हो तो आपके मन मे कभी भी लक्ष्य निर्धारण की शक्ति से अंजान ही रहेगे।
2 . किस तरह करे Target निर्धारित
लक्ष्य न होने का दूसरा कारण यह है की वह जानते ही नहीं लक्ष्य किस तरह निर्धारित किए जाते है।कई लोगो का मानना है की वह समझते है की उनके पास पहले से ही लक्ष्य निर्धारित है। जबकि जिनहे वह अपना लक्ष्य समझते है वह केवल अपनी इछाओ ओर सपनी की अक शंखला होती है। जो लक्ष्य नहीं कहलाती। इन आवश्यकताओ को लक्ष्य नहीं कहा जा सकता है।
3 . Failure से डरते है
लक्ष्य निर्धारण का महत्वपूर्ण कारण है की वह असफलता से डरते है। असफलता से व्यक्ति के दिल को ठेस पहुचती है। असफलता के चलते हम कई बार इससे बचने के लिए कई संकल्प लेते है। की आगे से हम इस तरह की गलती को नहीं दोहराएगे।
4 . Disapproval का डर
कई लोगो के लक्ष्य निर्धारित न करने का का कारण अस्वीकर्ति का डर होता है। वह सोचते है की यदि हमने लक्ष्य हासिल नहीं किया तो लोग हम पर हसेगे। ओर हमारा मज़ाक उड़ाएगे।
करियर मे सही चुनाव ही आपका भविष्य है…
जीवन में सफलता के लिए शक्तियों को करे एकत्रित
जीवन में सफलता के लिए मन को रखे स्थिर