सरकार ने जारी किया नया PAN कार्ड, कोई छेड़छाड़ संभव नहीं

गवर्नमेंट ने नए डिजाइन और नई तकनीक वाला PAN कार्ड (स्थायी खाता संख्या) जारी करना शुरू कर दिया है. पैन कार्ड अतिरिक्त सुरक्षा जोड़ी गई हैं जिसे किसी भी तरीके से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती. इसमें हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में लिखा गया है. आयकर विभाग के एक उच्च अधिकारी की जानकारी के अनुसार […]

गवर्नमेंट ने नए डिजाइन और नई तकनीक वाला PAN कार्ड (स्थायी खाता संख्या) जारी करना शुरू कर दिया है. पैन कार्ड अतिरिक्त सुरक्षा जोड़ी गई हैं जिसे किसी भी तरीके से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती. इसमें हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में लिखा गया है. आयकर विभाग के एक उच्च अधिकारी की जानकारी के अनुसार आवेदकों नए फीचर वाला ये नया कार्ड दिया जायेगा. नए रूप वाले पैन कार्ड को NSDL तथा UTI इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड ने बनाया है. इसका वितरण एक जनवरी से शुरू हो चूका है.

इसमें QR कोड के साथ कई सुरक्षा फीचर्स जुड़े है अधिकारी के अनुसार यह सिर्फ नए आवेदकों के लिए है. गवर्नमेंट ने इस कार्ड में नया फीचर क्विक रेस्पॉन्स (QR) कोड जोड़ा है जिससे सत्यापन की प्रक्रिया में काफी मदद मिलेगी. गवर्नमेंट के अनुसार पुरे देशभर में हर साल 2 .5 करोड़ लोग पैन कार्ड के लिए आवेदन करते हैं.

आपकी कमाई है ढाई लाख से ज्यादा, नहीं आएगा नोटिस करे यह काम

नया पैन कार्ड बनवाने जा रहे लोगों के लिए भी अच्छी खबर है. अब पैनकार्ड के लिए आपको हफ़्तों का इंतजार करने की कोई जरूरत नहीं है. अब आपको मात्र 3 से 4 दिनों में अपना पैनकार्ड मिल जाएगा.वहीं कारोबारियों को सिर्फ 1 दिन के भीतर टैन नंबर मिल जाएगा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) जल्द ही पैन कार्ड की प्रक्रिया में लगने वाले समय को कम करने के लिए बड़े बदलाव करने जा रहा है. जिससे आवेदको को काफी राहत मिलेगी. पैन नंबर को आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है.

वोटर ID कार्ड में है गलतियाँ घर बैठे करवाएं ठीक

अब पैन कार्ड के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की सत्यता आधार कार्ड (UID) के जरिए तुरंत ही वेरीफिक्शन कर ली जाएगी. जिसके चलते लोगों को उनका नया पैन कार्ड सिर्फ तीन से चार दिन में मिल सकता है. ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ New PAN Card Application Form Online क्लिक करे.

data-full-width-responsive="true">