भारत में हर साल कई सरकारी विभाग (Government department) की वेकेंसी निकलती है जो हर साल तय समय पर निकलती है. अगर आप इन्स्योरेंस के क्षेत्र में सरकारी नौकरी चाहते हैं तो आप NIACL में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. NIACL एक सरकार स्वामित्व वाली इन्स्योरेंस कंपनी है जो हर साल वेकेंसी जारी करती है. इसमें जॉब के लिए आपको NIACL AO Exam देना होता है जो हर साल होता है. अगर आप इसके एक्जाम में पास हो जाते हैं तो आपकी नौकरी पक्की हो जाती है.
NIACL AO Exam Pattern
NIACL AO एक्जाम पैटर्न की बात करें तो इसमें आपको तीन परीक्षाएँ पार करनी होती है. जो निम्न हैं. इस एक्जाम में AO के लिए दो तरह के पद होते हैं. एक तो Generalist होते हैं जिनके लिए सभी ग्रेजुएट अप्लाई कर सकते हैं. दूसरे स्पेशलिस्ट होते हैं जिनके लिए कुछ विशेष विषय से ग्रेजुएट आवेदक मांगे जाते हैं. सभी का Pre exam एक जैसा होता है लेकिन Mains Exam में थोड़ा अंतर होता है.
NIACL AO Pre Exam
NIACL AO Mains Exam
NIACL AO Descriptive test
NIACL AO Interview
NIACL AO Pre exam
NIACL AO Job के लिए जो सबसे पहला चरण है वो है Pre exam. ये Exam Online होता है और इस एक्जाम के तीन भाग होते हैं. एक्जाम पूरे एक घंटे का होता है और इसमें 100 प्रश्न आपसे पूछे जाते हैं. ये 100 प्रश्न आपसे 3 विषयों में से पूछे जाते हैं और हर विषय के लिए आपको 20 मिनट दिये जाते हैं. इस एक्जाम में English language के 30 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके लिए 30 मार्क्स तय होते हैं. इसके बाद Reasoning ability के 35 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसके लिए 35 मार्क्स तय होते हैं. इसके बाद Numerical ability यानि math’s से 35 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके लिए 35 मार्क्स तय हैं. इस pre exam में Negative Marking भी है जो 0.25 है.
NIACL Mains exam Generalist
Generalist के लिए होने वाला Mains Exam में 4 विषय से 200 प्रश्न पूछे जाते हैं. पूरा पेपर 2 घंटे का होता है. इसमें Reasoning ability से 20 प्रश्न 50 अंकों के, English language से 50 प्रश्न 50 अंकों के, General Awareness से 50 प्रश्न 50 अंकों के, Quantitative Aptitude से 50 प्रश्नों के 50 अंक पूछे जाते हैं. एक्जाम में निगेटिव मार्किंग भी है.
NIACL AO Mains for Specialist
Specialist के लिए होने वाली ये परीक्षा भी 200 अंकों की होती है और इसमें 2 घंटे का समय दिया जाता है. इसमें Reasoning ability से 40 प्रश्न 40 अंकों के, English language के 40 प्रश्न 40 अंकों के, General Aawareness से 40 प्रश्न 40 अंकों के, Quantitative Aptitude से 40 प्रश्न 40 अंकों के तथा जिस विषय का specialist के लिए आपने आवेदन किया है उसका Additional test होता है जो 40 प्रश्नों का 40 अंकों का होता है.
NIACL AO Descriptive Test
NIACL AO में mains exam देने के बाद एक Descriptive Test लिया जाता है जो 30 अंकों का होता है. इसे करने के लिए आपको 30 मिनट का समय दिया जाता है. इसमें 10 अंकों का Letter Writing होता है और 20 अंकों का Essay writing होता है.
NIACL AO Interview
इन सभी पड़ाव को जो आवेदक पार कर जाता है उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू और mains के मार्क्स के आधार पर ही आपका चयन तय होता है. आपके Mains और interview के मार्क्स का अनुपात 80:20 होता है.
NIACL AO के लिए योग्यता
NIACL AO के लिए निम्न योग्यताएँ हैं:
– आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
– आवेदक किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए और उसके डिग्री में कम से कम 60 प्रतिशत होने चाहिए.
– आवेदक की उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 30 साल होनी चाहिए. उम्र के मामले में Category wise छूट दी गई है जो नोटिफ़िकेशन में चेक की जा सकती है.
NIACL AO Syllabus
NIACL AO में मुख्यत आपसे 4 विषयों से ही प्रश्न पूछे जाते हैं. जैसे Quantitative Aptitude, Reasoning ability, English language, General awareness. आपको इन चार विषयों पर ही ज्यादा फोकस करना है. इन चार विषयों में से आपसे निम्न टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं.
English Language
Reading Comprehension
Cloze Test
Fill in the Blanks
Multiple Meaning / Error Spotting
Paragraph Complete / Sentence Correction
Para jumbles
Miscellaneous
Reasoning Ability
Coded Inequalities
Seating Arrangement
Puzzle Tabulation
Logical Reasoning
Ranking/Direction/Alphabet Test
Data Sufficiency
Syllogism
Blood Relations
Input Output
Coding Decoding
Alphanumeric Series
Quantitative Aptitude
Simplification
Ratio & Proportion, Percentage
Number Systems
Profit & Loss
Mixtures & Allegations
Simple Interest & Compound Interest & Surds & Indices
Time & Distance
Work & Time added in NIACL AO Syllabus
Sequence & Series
Permutation, Combination & Probability. Data Interpretation
Mensuration – Cylinder, Cone, Sphere
General Awareness
Current Affairs
Summits
Books & Authors
Awards
Sports added in NIACL AO Syllabus
Defence
National
Appointment
International
Obituary etc
Banking Awareness
Indian Financial System
History of Indian Banking Industry
Regulatory Bodies Monetary & Credit Policies
Budget Basics and Current Union Budget
International Organisation / Financial Institutions
Capital Market & Money Market added in NIACL AO Syllabus
Government Schemes Abbreviations and Economic terminologies
Other important concepts
Abbreviations and Economic terminologies
Other important concepts
NIACL AO की तैयारी कैसे करें?
अब आपने सिलेबस भी जान लिया और ये भी जान लिया की इसका सिलेक्शन प्रोसेस क्या है. अब बात ये आती है की NIACL AO की तैयारी कैसे करें. इसकी तैयारी करने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.
– अगर आप पहली बार NIACL AO की तैयारी कर रहे हैं तो आप सबसे पहले NIACL AO previeous year paper इंटरनेट से निकालें और उन्हें analyse करें. इन पेपर में आपको ये देखना है की हर साल किस तरह के प्रश्न बार-बार और ज्यादा मात्र में पूछे जाते हैं. उन टॉपिक को नोट करें.
– इसके बाद आपको उन टॉपिक के बेसिक सीखने पर सबसे पहले काम करना है. आपको जो टॉपिक सबसे ज्यादा पूछे जा रहे हैं उन टॉपिक के कान्सैप्ट को बिलकुल क्लियर करना है ताकि आप प्रश्न के सामने आने पर उसे सोल्व कर पाएँ.
– जब आप सभी टॉपिक के Concept Clear कर लेंगे तो अब आपको अपनी स्पीड बढ़ाने पर काम करना है. आज तक आप जिस तरह से स्कूल में गणित के प्रश्न हल करते आए थे आपको उस तरीके से इन प्रश्नों को हल नहीं करना है. आपको उस प्रश्न को जल्दी से जल्दी कम कॉपी-पेन के उपयोग के साथ हल करना है तो अगला स्टेप आपको अपनी स्पीड बनानी होगी.
– जिस तरह आप गणित के कान्सैप्ट सीख कर उसकी स्पीड बढ़ाएँगे उसी तरह आपको रिजनिंग पर भी पूरा फोकस करना है क्योंकि ये दोनों टॉपिक काफी ज्यादा स्पीड मांगते हैं. इसमें स्पीड के साथ आपकी accuracy भी अच्छी होनी चाहिए. इसलिए ध्यान रखें की आप जो सवाल कर रहे हैं उसका जवाब सही हो तभी आप उसके आन्सर को सिलैक्ट करें. अन्यथा आपके मार्क्स ही काट लिए जाएंगे.
– इन दोनों के साथ में आपको इंग्लिश पर भी काम करना है. इसके लिए अगर आपकी इंग्लिश पहले से अच्छी है तो आपको Grammer के सारे Rule पता होंगे. अगर नहीं पता तो आपको grammar सीखने पर काम करना है. इसके अलावा आपको English Newspaper में financial या Economic Based Article भी पढ़ना है. अगर आप english newspaper नहीं लगवा सकते तो आप इंटरनेट पर The Hindu Website के Editorial section में जाकर वहाँ से आर्टिक्ल पढ़ सकते हैं. इन्हें पढ़ें और जो Word कठिन हो उसे नोट करें, उसका अर्थ ढूंढें और उसके Synonyms और Antonyms याद करने की कोशिश करें.
– तैयारी की शुरवात से ही आपको Current Affair पर पूरा फोकस करना है. Current affair पढ़ने के लिए आप youtube पर StudyIQ या Adda247 के विडियो देख सकते हैं जो प्रतिदिन आपके लिए आपकी एक्जाम से संबन्धित current affair लेकर आते हैं.
– अब आप इन्टरनेट पर किसी भी अच्छी सी वेबसाइट से NIACL या फिर किसी banking exam से संबन्धित mock test खरीद सकते हैं. अगर आपको अभी तक इनका कोई अनुभव नहीं है तो हम यहाँ आपको कुछ नाम बता रहें हैं जिनका उपयोग अधिकतर स्टूडेंट करते हैं. (Banking chronicle, adda247, Testbook, Mahendra)
– आप सोच रहे होंगे की online mock test खरीदना क्यों जरूरी है आप किसी किताब या मैगजीन की मदद से भी तो टेस्ट दे सकते हैं. दरअसल आपकी जो एक्जाम होगी वो ऑनलाइन होगी तो आपको उसी के हिसाब से अपनी तैयारी करनी पड़ेगी. आप जब तक Exam के interface के आदी नहीं होंगे तब तक एक्जाम में अच्छा कैसे कर पाएंगे. इसके अलावा ये Online Mock Test आपको आपकी speed और accuracy दोनों बताते हैं जिससे आप इन्हें बढ़ाने पर काम कर पाएंगे. इसके अलावा आपको यहाँ से एक्जाम में आने वाले प्रश्नों का भी आइडिया होता है.
इस तरह आप NIACL AO की तैयारी कर सकते हैं. आप इसी सिलेबस के साथ दूसरी बैंकिंग एक्जाम भी दे सकते हैं. एक्जाम की तैयारी के वक़्त हर एक्जाम के पिछले साल के cutoff को जरूर देखें और अपनी तैयारी इस तरह करें की आप उन मार्क्स से कम से कम 5 से 10 मार्क्स आगे हो.
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा NTSE की तैयारी कैसे करें?
12th के बाद करे ये Course कर सकते है अच्छी कमाई
क्या और कैसे होती है Online Exam
आजकल Competition बहुत ज्यादा है और कई बच्चे सिर्फ .25 मार्क्स से सिलैक्ट होने से रह जाते हैं. ऐसे में आपको आपको पूरा ध्यान रखना होगा की आपको एक्जाम में कितने Question attempt करने की स्पीड बनानी है.