कई बार आपको जरूरत पड़ती है की आप अपना नंबर बताए बिना किसी व्यक्ति को कॉल करें. ऐसा आप किसी और का फोन लेकर कर सकते हैं लेकिन इस तरीके में दूसरे व्यक्ति की पहचान उजागर हो जाएगी जिसका फोन आप इस्तेमाल करेंगे. (How to Call From Unknown Number) अगर आप किसी ऐसे नंबर से दूसरे व्यक्ति को कॉल करें जो किसी व्यक्ति का न हो और उस पर वो फिर से कॉल लगाए तो उस पर फोन भी न लगे तो कैसा हो. अगर ऐसा हुआ तो आपकी समस्या खत्म हो जाएगी. अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो हम आपको एक ऐप के बारे में बताते हैं जो आपको फ्री में कॉल करने का मौका देता है वो भी अंजान नंबर से.
Indy Call – free calls to india
Indy Call एक फेमस ऐप है जिसकी मदद से आप किसी को भी अंजान नंबर से कॉल कर सकते हैं. इस ऐप का सबसे बड़ा फायदा ये है की आप बिना किसी सिम के भी इस नंबर से कॉल कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको इन्टरनेट की जरूरत होती है. आप अपने मोबाइल के Internet या किसी से Wifi लेकर कॉल कर सकते हैं. इससे जब आप कॉल करेंगे तो सामने वाले को जो नंबर दिखाई देगा वो एक फ़ेक नंबर होगा. उस पर यदि वो व्यक्ति कॉल करेगा तो वो नंबर गलत बताया जाएगा. इस तरह आप अपनी पहचान छुपा कर आसानी से कॉल कर सकते हैं.
इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store से आपको इस ऐप को डाउनलोड और इन्स्टाल करना है.
इसके बाद ये आपसे कुछ अनुमति माँगेगा जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार दे सकते हैं.
इसके बाद ये कहेगा की कॉलिंग करने में कभी भी समस्या आ सकती है थोड़ा धैर्य बनाए रखे. आपको OK पर क्लिक करना है और आगे बढ़ना है.
इसके बाद आपके Mobile पर डायलर ओपन हो जाएगा जिसमें आप नंबर लिखकर कॉल कर सकते हैं.
आपके कांटैक्ट की लिस्ट भी इसी ऐप में आ जाती है यदि आप उनमें से किसी व्यक्ति को कॉल करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं.
इसका उपयोग करने के दौरान कई बार आपका सामना विज्ञापन से भी होता है जिन्हें आप स्किप कर सकते हैं.
इसमें कॉलिंग नॉर्मल कॉलिंग की तरह ही होती है जिसमे आपको लाउडस्पीकर का ऑप्शन भी मिलता है.
आप इस ऐप से जब एक बार किसी नंबर पर कॉल करेंगे तो एक अलग नंबर आयेगा और जब दूसरी बार कॉल करेंगे तो एक अलग नंबर आएगा. इस नंबर पर रिटर्न कॉल भी नहीं किया जा सकता है.
इस ऐप पर आपको एक दिन के 60 मिनट मिलते हैं. आप इन 60 मिनट के लिए ही Free Calling कर सकते हैं. अगर आप ज्यादा कॉलिंग करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए पैसे चुकाने होंगे.
इस ऐप की मदद से आप बिना कोई पैसा खर्च किए आसानी से किसी को भी कॉल कर सकते हैं वो भी अपनी पहचान बताए बिना. लेकिन ध्यान रहे इसका उपयोग कभी गलत काम के लिए न करें. इस ऐप का उपयोग आप मज़ाक मस्ती के लिए कर सकते हैं.
Whatsapp Call Kaise Record Kare, Best Whatsapp Call Recorder?
Jio का बेलेन्स कैसे चेक करें, Jio Customer Care पर कैसे बात करें?
National Emergency Number को स्मार्टफोन में कैसे करें एक्टिव
बस डायल करें ये Number और तुरंत देखे अपना Bank Balance
Without Internet Smartphone Use