क्रेडिटबी एप क्या है, Kreditbee instant personal loan कैसे ले?
KreditBee Instant Personal Loan App Loan
Kreditbee instant personal loan :- जीवन में कभी न कभी हमें लोन की आवश्यकता अवश्य होती है. थोड़ी बहुत पैसों की आवश्यकता होती है तो वह तो हम अपने दोस्तों या फैमिली मेंबर से मांग लेते हैं लेकिन जब बात आती है ज्यादा पैसे लेने की तो फिर हमें बैंक की तरफ अपना रुख करना पड़ता है हालांकि कई बार भी किन्ही कारणों की वजह से बैंक में लोन देने से मना कर देता है ऐसे में मन में एक ही सवाल आता है कि आखिर अब लोन कैसे लिया जाए?
आज के टेक्नोलॉजी वाले समय में हमें पल भर में लोन मिल सकता है इंटरनेट पर ऐसे कई instant personal loan App आपको मिल जाएंगे जो घर बैठे ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. instant personal loan App का उपयोग करते हुए आप अपने मोबाइल से ही कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करते हुए लोन के रूप में पैसे डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवा सकते हैं. personal loan App मैं आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट देने की भी आवश्यकता नहीं होती सिर्फ चुनिंदा डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद ही कुछ ही समय में आपके अकाउंट में राशि ट्रांसफर कर दे जाती है.
इंटरनेट पर जब आप तत्काल लोन देने वाले ऐप instant loan app के बारे में सर्च करेंगे तो आपके सामने कई ऐसे एप्लीकेशन पा जाएंगे जो आपको instant personal loan देने की फैसिलिटी देते हैं हालांकि उन सभी ऐप में से आज हम जिस ऐप के बारे में आपको बताने वाले हैं वह kreditbee App है. यह ऐप हर किसी को instant personal loan देकर उनकी जरूरतों को पूरा करता है साथ ही इसमें ज्यादा डॉक्यूमेंट देने की भी आवश्यकता नहीं होती है और बहुत जल्द ही आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाती है.
क्रेडिटबी क्या है? (What is kreditbee App)
क्रेडिटबी एक ऐसा एप्लीकेशन ऐप है जो आपको तुरंत ही ऑनलाइन लोन देता है आप इस एप्स के जरिए 1 हजार रुपए से एक लाख रुपए तक का लोन आसानी से ले सकते हैं. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से आप बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. kreditbee App को Finnovation Tech Solutions Private Limited Company ने बनाया है. यह कंपनी आरबीआई की सभी गाइडलाइन RBI Guideline के हिसाब से काम करती है साथ ही इस कंपनी को NBFC द्वारा अप्रूव भी किया जा चुका है.
क्रेडिट बी कब लांच किया गया था? (kreditbee App launching date)
kreditbee App को कंपनी द्वारा गूगल प्ले स्टोर पर 2018 में लांच किया गया था. अब तक इस ऐप को 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है साथ ही प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4 स्टार रेटिंग दी गई है.
क्रेडिट बी पर किसे लोन मिलता है?
यदि आप तुरंत लोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए kreditbee App सबसे फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि यह ऐप ऑल इंडिया में किसी को भी आसानी से लोन दे देता है. चाहे आप इंडिया के किसी भी कोने में रहते हैं, आपके पास सिर्फ आपकी इनकम का सोर्स होना चाहिए आप जॉब करते हैं या Employee हो या फिर कोई वर्किंग वूमेन हो आप घर बैठे इस ऐप का यूज करते हुए आसानी से लोन ले सकते हो.
क्रेडिटबी एप से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है? (kreditbee App Loan Interest Rates)
क्रेडिटबी एप से लोन लेने पर आपको सालाना 36% ब्याज देना होता है हालांकि ब्याज दर आपके लोन अमाउंट के ऊपर निर्भर करता है जो कम या ज्यादा हो सकता है. ब्याज दर के अलावा आपको इस ऐप में कुछ प्रोसेसिंग फीस (kreditbee App Loan Processing fee) के अलावा जीएसटी भी देना होता है.
ऑनलाइन वॉलेट एवं नेट बैंकिंग यूज़ करने के लिए आपको इस ऐप में 150 रुपए या इससे ज्यादा हर ईएमआई (Loan EMI) पर देने होंगे. एक बात का विशेष ध्यान रखें कि इस एप से आप यदि लोन ले रहे हैं तो आपको लोन लेने से पहले किसी भी तरह का कोई पैसा नहीं देना होता है.
क्रेडिटबी एप से लोन लेने के लिए पात्रता (Eligibility for loan from kreditbee App)
– लोन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 50 वर्ष होनी चाहिए.
– यह ऐप सिर्फ भारतीय (Indian people) को ही लोन लेने की फैसिलिटी देता है.
– लोन लेने के लिए आपका सेविंग अकाउंट होना चाहिए.
– अपने सेविंग अकाउंट को मैनेज करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग का होना आवश्यक है.
– इस ऐप का यूज करने के लिए आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है.
– आपके पास इनकम सोर्स होना आवश्यक है.
– आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना आवश्यक है.
Documents required for Loan
kreditbee App से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स का होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि इन डाक्यूमेंट्स को आपका ऑनलाइन अपलोड करना होता है जिसके बाद आपकी लोन एप्लीकेशन को अप्रूवल मिलता है.
– Address Proof
– ID Proof
– Self Photo
– Income Proof
– Pay Slip and Bank Statement
क्रेडिटबी से लोन कैसे लें? (How to take instant loan with kreditbee app)
– क्रेडिटबी एप से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से यह एप्लीकेशन डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इंस्टॉल (https://www.kreditbee.in/) करें.
– अपने जीमेल या फेसबुक अकाउंट से इस ऐप को साइन अप करें.
– मोबाइल नंबर एंटर कर ओटीपी के through verify कीजिए.
– अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
– लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको अपना ओरिजिनल आधार कार्ड और पैन कार्ड अपने पास रखना है.
– अब आपको Get Instant Approval एक ऑप्शन नजर आएगा जिस पर आप को क्लिक करना है.
– अब आपके सामने एक न्यू फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको अपनी पर्सनल डिटेल भरनी है.
– अपनी पर्सनल डिटेल्स में फर्स्ट नेम लास्ट नेम जेंडर बर्थ डेट पिन कोड और आपकी मंथली इनकम एंटर करें एंड में अपने एरिया का पिन कोड नंबर डालते हुए कंफर्म करके नेक्स्ट पर क्लिक कीजिए.
– इस प्रोसेस के बाद kreditbee app आपके द्वारा दर्ज की गई सभी डिटेल्स को वेरीफाई करेगा और प्रोसेस के बाद आपको बताएगा कि वह आपको लोन देगा या नहीं.
– एक बात का विशेष ध्यान रखें कि जब ऐप पूरी तरह से वेरीफाई कर लेता है उसके बाद ही आपको लोन के लिए अप्रूवल देता है.
– यदि आप लोन लेने के लिए आपकी नजर में सही साबित होते हैं तो आपके सामने Continent to apply का ऑप्शन आता है जिस पर आपको क्लिक करना है.
– नेक्स्ट प्रोसेस में आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा जहां पर आपको केवाईसी प्रोसेस को कंप्लीट करना है.
– आपके सामने पहले ही ऑप्शन में केवाईसी डॉक्यूमेंट का ऑप्शन आता है जिस पर आपको क्लिक करना है.
– केवाईसी कंप्लीट करने के लिए आपको अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड की डिटेल्स को एंटर करना है और Confirm and continue पर क्लिक करना है.
– अब आपको Basic information option पर क्लिक करना है.
– यहां आपको अपनी सभी बेसिक जानकारी को सही से फील करने के बाद continue पर क्लिक कर दे.
एंड में आपसे Reference contact मांगा जाता है.
– सभी डिटेल्स को सही से फील करने के बाद आपको अपना फॉर्म सबमिट करना है.
जब आप अपनी फॉर्म को सबमिट कर देते हैं तो आपके लोन का आवेदन पूर्ण रूप से सबमिट हो जाता है आप जिस पेज पर हैं उसे आप रिफ्रेश करके देखिए वहां आपको पता चल जाएगा कि आपको कितना लोन मिलने वाला है चाहती आपको अपनी लोन की ईएमआई की भी सारी जानकारी मिल जाएगी साथ ही आप इस बात की भी जानकारी यहां से ले सकते हैं कि आपको लोन पर कितना ब्याज देना पड़ेगा और हर महीने कितने रुपए की किस्त आपको चुकानी होगी.
– यदि आप सभी बातों से सहमत हैं और लोन लेना चाहते हैं तो आपको Get now पर क्लिक करना हैं.
– अब आपसे आपकी बैंक डिटेल्स मांगी जाएगी जिसमें आपको अपने पर्सनल बैंक अकाउंट का नंबर, आईएफसी कोड दर्ज करना है.
– अब आप को ESign verification करना होता है जिसके लिए आपको डायरेक्ट NSDL Web page पर referrer कर दिया जाता है.
– अब आपको यहां अपना आधार नंबर एंटर करना होता है.
– एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आपके आधार नंबर से आपका मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना आवश्यक है क्योंकि जब आप यहां अपना आधार नंबर डालते हैं तो आपके आधार नंबर पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है जिसे यहां इंटर करना होता है.
– आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है जिससे यहां एंटर करें.
– ओटीपी एंटर करने के बाद आपके लोन की प्रोसेस कंप्लीट हो जाती है
– अब आपके लोन की राशि को डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में कुछ समय बाद ट्रांसफर कर दी जाती है.
कार लोन कैसे मिलता है, Car loan के लिए ज़रूरी दस्तावेज़?
Online Apply For Gold Loan :- गोल्ड लोन कैसे ले?
Mutual fund loan : म्यूचुअल फंड पर लोन कैसे लें?
Online Apply for SBI Green Car Loan – एसबीआई ग्रीन कार लोन क्या है?