Online Jobs : Online Job के लिए Apply कैसे करें?
best Job Websites in India
How To Find Online Job (Job Search & Apply)
जीवन में कुछ हासिल करने के लिए हमें काम करना होता है वह काम Business या Naukri दोनों में से कोई एक हो सकता है हालांकि आज के समय में हर किसी के लिए Business करना इतना आसान नहीं होता है क्योंकि Market में Competition इतना बढ़ गया है, कि हर किसी के लिए Business करना आसान नहीं ऐसे में वह Naukri की तलाश में दर-दर भटकते हैं.
Naukri की तलाश में आये दिन कई व्यक्ति एक Office से दूसरे Office के चक्कर ही काटते रहते हैं और Interview देते रहते हैं हालांकि की कई बार उनका Selection नहीं हो पाता है, जिसके चलते युवा काफी परेशान हो जाते हैं, लेकिन अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब आपको Naukri के लिए अपना Resume लेकर Office दर Office भटकना नहीं होगा आप बड़ी आसानी से Online Job के लिए Apply कर सकते हैं.
भारत देश में अधिकतर व्यक्ति Jobless है. कई व्यक्तियों को अपने अनुभव के अनुसार Naukri नहीं मिल पाती है तो कई व्यक्ति इस Naukri के काबिल नहीं हो पाते हैं जिसके चलते उन्हें Naukri के लिए काफी परेशान होना पड़ता है लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा क्योंकि आप बड़ी आसानी से अपनी काबिलियत के अनुसार Online Job Search करके Apply कर सकते हैं.
हम आपको Governmental Job के बारे में नहीं बताएंगे क्योंकि अपने से अधिकतर व्यक्ति अच्छी तरह से जानते होंगे कि जिन्होंने Governmental Job के लिए Apply किया है उनकी Exams है नहीं हो पा रही है और यदि Exams हो जाती है तो समय पर उसका Result नहीं आता है जिस वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है आज हम इस Article में आपको Private Job के बारे में बताएंगे किस तरह आप Online Naukri के लिए Apply कर सकते हैं.
जबसे Digital India का Slogan देश के Prime Minister ने दिया है तब से हर चीज काफी आसान हो गई है अब Online Job Search करना हर किसी के लिए बहुत ही आसान हो गया है. सामान्य देखा जाए तो हम कह सकते हैं कि Naukri हमारे Mobile में ही मौजूद है हमें सिर्फ एक नजर देखना है. Online Portal पर छोटी से छोटी Post से लेकर IT Field में Job करने का हमें Option आसानी से मिल जाता है. आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसी Online Website (Indias Top Online Job Sites) के बारे में बताएंगे यहां आप Online Apply करके बेहतरीन Naukri कर सकते हैं.
Online Job Apply करने की तैयारी कैसे करें? How To Prepare To Apply Online Job
Online Job Apply करने से पहले आपको कई बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि यदि आप Online Job के लिए Apply कर रहे हैं और यदि आप की तैयारियां पूरी नहीं है तो हो सकता है कि आप जिस Job के काबिल हो वह Job भी आपको ना मिल पाए और वह भी कुछ छोटी-छोटी गलतियों की वजह से इसलिए आपको अपनी तरफ से पूरी तैयारी करनी होगी एवं अपनी छोटी-छोटी गलतियों को समझते हुए उन्हें सही करना होगा. Online Job Apply करने से पहले आपको कई तरह की बातों का ध्यान रखना आवश्यक है जैसे-
Online Job Profile तैयार कैसे करें? How To Create Online Job Profile
Online Job Apply करने से पहले आपको अपनी Job Profile तैयार करनी होगी क्योंकि जिस तरह हम Online Job Apply कर रहे हैं ठीक उसी तरह हम जैसे कई लाखों लोग Job की तलाश में परेशान हो रहे हैं ऐसे में यदि आपकी Job Profile सही नहीं होगी तो आपको Naukri मिलने के Chance बहुत कम हो जाते हैं क्योंकि जब आपकी Profile Shortlist होती है और यदि उसमें कुछ कमी नजर आती है तो उस Profile को Reject कर दिया जाता है इसलिए आपको अपनी Job Profile थोड़ी Irresistible और Informative Profile बनानी होगी.
Job Profile कैसे बनाये? How To Create Job Profile
1. Job Profile बनाते समय आपको अपना नाम Profile में सही लिखना होता है एक बात का विशेष ध्यान रखें कि अपनी Profile में एक Photo भी Upload करे.
2. आपको अपनी Profile में E-Mail ID एवं Phone को Verify कर लेना चाहिए ताकि Interview के लिए यदि आपकी Profile Shortlist होती है तो आप से संपर्क किया जा सके.
3. अपनी Profile में अपने Experience के बारे में जानकारी अवश्य दें ताकि आपको अच्छी Salary वाली Job मिल सके.
4. अपनी Skills की जानकारी Profile में लिखना बहुत ही जरूरी होता है ताकि आपकी Profile Shortlist होने पर Company आपको सही Salary Package दे सके.
Resume कैसे बनाएं? How To Create A Resume
जब हम किसी भी Private Job के लिए Apply करते हैं तो हमें एक सही और व्यवस्थित Resume की आवश्यकता होती है Resume में Online Job Profile जैसा ही होता है जहां पर हमें अपना Name, Details, Experience,Qualification के अलावा हमारी Personal Details भी दर्ज करनी होती है. Private Sector में Naukri पाने के लिए Resume में बहुत ही अहम किरदार निभाता है.
यदि आप पहली बार अपना Resume बना रहे हैं तो आपको Resume बनाने से पहले Internet पर काफी Research करना चाहिए क्योंकि Resume जितना सही और व्यवस्थित होगा आपको Naukri उतनी ही जल्दी मिलने के आसार होते हैं. Internet पर आपको कई Resume Sample देखने को मिल जाएंगे और आप वहां से अलग-अलग Idea लेकर अपनी Profile Create कर सकते हैं.
Online Job Apply कैसे करें? How To Apply Job Online
Online Job Apply करना कई महीनों में बहुत ही कारगर साबित होता है क्योंकि यहां पर आप एक ही Click में अनेक Companies को अपना आवेदन भेज सकते हैं. जिससे आपको Naukri मिलने के Chance बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं. यदि आप कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें तो आप Online Job Apply करके बेहतर Naukri कर सकते हैं.
Documents Scan कराएं – Scan Documents
यदि आप Online Job Apply कर रहे हैं तो आपको अपने सभी Document को Scan करना होगा क्योंकि Online Job Apply करने के लिए आपका Hard Copy नहीं बल्कि Soft Copy की आवश्यकता होगी इसलिए सभी महत्वपूर्ण Documents को आप Scan करा कर अपने पास रख ले.
Resume रखे तैयार
Resume तैयार करने से पहले एक बात का विशेष ध्यान रखें कि कई कंपनियां आपसे अलग Resume भी मांगती है इसलिए Resume में अपनी खूबियों और Achievement को Highlight कर के लिखें यदि आपने अपने स्कूल या कॉलेज में कुछ Extra Activities में भाग लिया है तो उस बारे में भी अपने Resume में लिखें क्योंकि जब आपका Interview लिया जाता है तब Recruiters की नजर सबसे पहले Experience वाले Column पर ही जाती है यदि आपको काफी चीजों का Experience है तो हो सकता है कि आपके Naukri लगने के Chance बढ़ जाएं.
Covering Letter अवश्य बनाएं
Online Job Apply करने से पहले आपको Resume के साथ-साथ Covering Letter भी बनाकर Sand करना चाहिए क्योंकि Covering Letter में आप किस Post के लिए Apply कर रहे हैं और आप उस Job के सही हकदार हैं इस बात की जानकारी अवश्य देनी चाहिए ताकि आपको Job मिलने के Chance बढ़ जाए.
Resume में नया Photo दे
जब आप Resume देते हैं तो एक बात का विशेष ध्यान रखें कि Resume में दी गई Photo Latest होना चाहिए जब आप अपनी Photo खिचवाये तो Photographer से Hard Copy के साथ-साथ Soft Copy भी अवश्य ले ताकि वह आपके काम आ सके.
Salary Package Fix करें
Online Job Apply करने पर कंपनियां आपको अपनी योग्यता और अनुभव के आधार पर Salary Package तैयार करती हैं. जब आप Interview देने जाते हैं जब तक Company आपसे Salary के बारे में पूछते भी है इसलिए आपको अपनी Salary Package पहले ही तय करके रखना चाहिए ताकि जब आपसे पूछा जाए तब आप अपना Salary Package बता सके. एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आप जो अपना Salary Package फिक्स कर रहे हैं वह आपकी योग्यता और अन्य Companies के द्वारा दी जाने वाली Salary के आसपास से होनी चाहिए यदि आप अपनी योग्यता से ज्यादा Salary की डिमांड करेंगे तो हो सकता है Company आपको उस Naukri से वंचित कर दे .
Job Form पूरा एवं सही भरे
Online आवेदन करते समय एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आप से जितना पूछा जाए सिर्फ उतना ही आपको जवाब देना चाहिए पर याद रहे आपको सभी विषयों की सही और सटीक जानकारी देना चाहिए हमें Online Job Form को अधूरा नहीं छोड़ना चाहिए.
Terms And Condition को अच्छे से पढ़े
जब आप Naukri के लिए Online आवेदन करते हैं तो आपको सभी Guidelines को सही ढंग से पढ़ लेना चाहिए क्योंकि Job करने से पहले आपको Company के क्या-क्या मापदंड हैं उन्हें जानना बहुत ही जरूरी होता है.
कैटेगरी Selection सही करें
यदि आप Online Job के लिए आवेदन दे रहे हैं तो एक बात का विशेष ध्यान रखें कि केटेगरी का चुनाव सही से करें क्योंकि जरी आपका आवेदन सही कैटेगरी में नहीं होता है तो आपके द्वारा दिया गया आवेदन Reject किया जा सकता है.
Personal Information
कई व्यक्ति Professional जानकारी तो सही से दे देते हैं लेकिन व्यक्तिगत जानकारी के Column में कई तरह की गलतियां कर देते हैं हालांकि आपको इस तरह की गलतियां नहीं करनी है Academic और Professional जानकारी के साथ-साथ आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भी सही और सावधानीपूर्वक भरना चाहिए आपके Certificate और Online दी गई जानकारी एक जैसे होने चाहिए अन्यथा आपके विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह लग जाता है.
Signature Scan करवाएं
Online Job आवेदन देने में आपको Signature भी करने पड़ते हैं इसलिए अपने Signature को Scan करवा कर अपने पास सुरक्षित रखें ताकि आपको परेशानी का सामना ना करना पड़े.
Online Job Apply करते समय ध्यान रखें यह बात है
Online Job Apply करने से पहले आपको कई बातों का ध्यान रखना आवश्यक है ताकि आप बेहतर विकल्पों का लाभ उठा सकें सबसे पहले आपको जिस Company में Job के लिए Apply कर रहे हैं इस Company के बारे में आपके पास पूरी जानकारी होना आवश्यक है जब भी आप Online Job के लिए आवेदन करते हैं और आपने जिस Company का Selection किया है उस Company की Location, Details Turnover, HR और वहां के अधिकारियों के अलावा ही Staff की भी जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है कई बार देखा जाता है Online कई Fake Companies होती है जो Naukri देने का वादा तो करती है लेकिन पैसे लेने के बाद वह आप को पहचानने से भी इंकार कर देती है इस तरह की जालसाजी से बचने के लिए आपको काफी सचेत रहना पड़ता है.
सावधानियां रखें
कई बार कंपनियां गवाह के तौर पर दो व्यक्तियों के Number मांगते हैं आप सिर्फ उन्हीं व्यक्तियों के नाम एवं पते लिखे जिन्हे आप वास्तव में जानते हैं और एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आप जिन दो व्यक्तियों के नाम एवं Number दर्ज कर रहे हैं उन्हें इस बारे में जरूर अवगत कराएं ताकि Company उन्हें Contact करें तो वह उन्हें आप की जानकारी दे सकें.
गलत जानकारी ना दें
कई बार देखा जाता है कि व्यक्ति Online काफी गलत जानकारी दे देते हैं जैसे अपनी योग्यता अनुभव के बारे में वह कुछ ज्यादा ही बढ़ा चढ़ा कर बता देते हैं लेकिन जब Naukri मिलती है तब उनके Document Check किए जाते हैं ऐसे में यदि आपके द्वारा कही गई बातें और आपके Document अलग-अलग होते हैं तो Company आपको Naukri देने के बारे में सोचेगी भी नहीं इसलिए कभी भी झूठ ना बोलो और गलत जानकारी ना दें. गलत जानकारी देने वाले आवेदकों को Company Black List में डाल देती है.
Social Sites Profile Change करें
जब आप Online Job के लिए आवेदन देते हैं और यदि आपका Application Accept कर लिया जाता है तो Company के द्वारा आपकी भी जांच पड़ताल की जाती है ऐसे में यदि आपकी Profile पर Negative या फिर भद्दे Comment के अलावा गलत Link और गलत Comment होते हैं, तो Company आपके बारे में बहुत अलग विचार रख सकती है इसलिए अपने सभी Social Networking Sites की Profile को Clean करना न भूलें.
Company छोड़ने का गलत कारण ना बताएं
यदि आप दूसरी बार Job के लिए आवेदन दे रहे हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप जिस पिछली Company में काम करते थे उसे छोड़ने का कोई गलत बहाना ना बनाये ना ही Company को इसका दोषी ठहराये. पिछली Company के बारे में यदि आप Negative Comment करते हैं तो ऐसा करने से आप की छवि खराब हो सकती है.
India की Online Job Sites – Job Websites In India
1. Google Kormo
2. Naukri.Com
3. Sarkariresult.Com
Google Kormo क्या है? What Is Google Kormo
Google ने भी अपना Online Job Portal App Launch किया है जिसे Google Kormo नाम दिया गया है इस App पर आप खुद को Register करके अपनी काबिलियत के अनुसार Job Search करके Online Apply कर सकते हैं. Google के द्वारा Launch किए गए इस Job Portal App पर आपको Painter, Driving, Cooking जैसे छोटे Job भी बड़ी आसानी से मिल जाएंगे आप अपनी काबिलियत के अनुसार किसी भी Field की Job का Selection करके Direct Online Apply कर सकते हैं.
अधिकतर Online Job Portal पर आपको Marketing, Management, Engineering जैसे बड़े-बड़े Job देखने को मिलते हैं लेकिन Google Kormo पर ऐसा नहीं है आप यहां पर हर Field की Job आसानी से देख सकते हैं और Online Apply कर सकते हैं.
Google Kormo पर Job के लिए Apply कैसे करे? How To Apply For Job On Google Kormo
1. सबसे पहले Google Play Store से Google Kormo App Download करें.
2. Google Kormo App Download करने के बाद अपने Mobile Number से खुद को Registered करें.
3. अब आपको अपनी Personal Details जैसे नाम Number Address सारी चीजें App में डालनी होगी.
4. अपनी Profile Update करने के बाद आप अपनी काबिलियत के अनुसार जिस भी Field में आप को Job चाहिए उसके लिए Job Search करें.
5. अपनी Skill के अनुसार जो Job आपके लिए सही है उस पर Direct Apply करते हैं.
Naukri.Com क्या है? What Is Naukri.Com
India के सबसे Popular Online Job Portal कि यदि बात की जाए तो सबसे पहला नाम Naukri.Com का आता है यहां पर आपको हर Field की Job आसानी से और बिना किसी परेशानी के मिल जाएगी. Naukri.Com का Mobile App भी उपलब्ध है आप बड़ी आसानी से अपने Mobile पर Naukri.Com App का Android And ISO App Download करके Job के लिए Online Apply कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप Naukri.Com पर Data Entry से लेकर Data Scientist की Job आसानी से Search कर सकते हैं और उस Job के लिए Online Apply भी कर सकते हैं.
Naukri.Com से Job के लिए Apply करना बहुत ही आसान Process होती है आप यहां पर कई Companies में अपनी Job Profile के अनुसार Naukri के लिए आप Apply कर सकते हैं व्यक्ति के कठिन समय में यह Website बहुत ज्यादा ही मददगार साबित होती नजर आ रही है, क्योंकि आज के समय में जितने भी बेरोजगार व्यक्ति हैं वह इसी Website के माध्यम से Online Job Search करके Apply करते हैं.
Naukri.Com पर Job के लिए Apply कैसे करे? How To Apply For Job On Naukri.Com
Naukri.Com पर अपनी Profile बनाना बहुत ही आसान कोशिश होती है आपको सिर्फ अपना Mobile Number और Email ID Verify करना होता है, फिर आप अपनी Profile का Set-Up करते हुए किसी भी Job के लिए Apply आसानी से कर सकते हैं. Naukri.Com Website से Job के लिए Apply करने से पहले आपको अपनी Profile तैयार करनी होगी क्योंकि यदि आप अधूरी Profile के साथ Job के लिए Apply करते हैं तो आपको Naukri मिलने के Chance बहुत कम हो जाते हैं और आपकी इसी गलती का दूसरा Candidate फायदा उठाकर उस Naukri को हासिल कर सकता है.
1. सबसे पहले अपने Computer या Mobile पर Naukari.Com का App / Website Open करें.
2. अब आपको अपना पूरा Name, Phone Number, E Mail ID, City, Address और अपना Resume में Upload करना है
3. सभी Detail सही से Inter करने के बाद आपको Registered Option पर Click करना है.
4. अब आपका Account Naukri.Com पर बन गया है जिसके बाद आप किसी भी Job के लिए Apply कर सकते हैं.
5. आप अपनी Skills या जरूरत के अनुसार Job Search करके Online Apply कर सकते हैं.
Sarkariresult.Com क्या है? What Is Sarkariresult.Com
कई व्यक्तियों का बचपन से ही सपना होता है कि उन्हें Governmental Job ही करनी है इसलिए वह शुरुआत से ही Governmental Job पर ध्यान केंद्रित करते हुए पढ़ाई करते हैं, हालांकि ऐसा जरूरी भी नहीं कि हम जो सपना देखे वह पूरा ही हो लेकिन फिर भी कई व्यक्ति ऐसे हैं जो दिन-रात Governmental Job पानी के लिए काफी मेहनत करते हैं हालांकि कई बार उन्हें Governmental Job की Vacancy निकलने की जानकारी नहीं मिल पाती है जिस वजह से वह उस Post पर Apply करने से वंचित रह जाते हैं.
सामान्यतः देखा जाए तो आज के समय में Governmental Naukri मिलना बहुत ज्यादा ही मुश्किल होता है लेकिन फिर भी हम अपनी किस्मत और मेहनत पर यदि विश्वास रखें तो Governmental Naukri हासिल करना कोई बड़ी बात नहीं है. यदि आपको समय-समय पर Governmental Sector में निकलने वाली कई नौकरियों की Information चाहिए तो आपको Sarkariresult.Com सभी नौकरियों की सबसे पहले Information मिल जाएगी. यदि आप युवा बेरोजगार हैं तो आप इस Site के बारे में भली-भांति जानते होंगे क्योंकि इस Website पर Governmental Naukri के Admit Card, Application एवं Naukri संबंधित सभी जानकारी आपको यहां पर मिल जाएगी.
इस Website पर आपको अपना Account बनाने की आवश्यकता नहीं होती हैं आप Direct लिए Job देखने के बाद उस पर Apply कर सकते हैं यह Website Direct उस Government Department का Link यहां पर देती है जहां से Governmental Naukri की Vacancy निकली है. यदि आप SSC या UPSC की तैयारी कर रहे हैं तो यह Website आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकती है.
IT Sector में Top 10 Jobs जो देती हैं आपको सबसे ज्यादा सैलरी
Scientist Kaise Bane, ISRO Me Job Kaise Kare?
Fake Job And Real Job Ki Pahchan Kaise Kare?
Business और Job में क्या अंतर है, क्या करना हमारे लिए है बेहतर!
Programming Language कैसे सीखें ? कैसे करें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का चयन ?