एक समय था जब Internet का उपयोग बहुत कम किया जाता था इसका सबसे प्रमुख कारण महंगे महंगे Internet Data plan था, लेकिन जब से Internet Data plan सस्ता हुआ है हर कोई Internet का उपयोग बहुत ज्यादा कर रहा है आज के समय में लगभग हर व्यक्ति Internet का भरपूर उपयोग करता है.
जब भी हमें Internet पर किसी चीज की जानकारी लेनी होती है तो हम सबसे पहले Youtube पर जाकर ट्यूटोरियल देखते हैं ताकि हमें ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल हो सके कई व्यक्ति अपने Entertainment के लिए भी Youtube का ही उपयोग करते हैं जबकि कई व्यक्ति Youtube के माध्यम से लाखों रुपए कमा रहे हैं. एक शब्द में यदि Youtube के बारे में कहे तो Youtube Entertainment से लेकर हर चीज के लिए बहुत ही किफायती होता है.
Internet पर Official काम से लेकर Entertainment के भी कई Video आसानी से देखने को मिल जाएंगे हर यूजर अपनी जरूरत के अनुसार किसी भी तरह का Video Youtube पर आसानी से देख सकता है. यूजर को Youtube पर सभी तरह का कंटेंट Video के रूप में आसानी से मिल जाता है जिसकी मदद से यूजर बहुत सारी बातों को आसानी से समझ सकता है.
जब भी हमें किसी चीज की जानकारी एकत्रित करनी होती है और Video के रूप में जब हम Youtube पर उस जानकारी के बारे में Video देखते हैं और उस दरमियान Video लोड होने में किसी तरह की Buffering या फिर Video लोड होने में काफी समय लगता है (youtube video buffering even though loaded) तो हर किसी को काफी गुस्सा आने लग जाता है, क्योंकि बेहतर Internet connection होने के बावजूद भी जब Youtube पर Video सही प्ले नहीं होते हैं तो हर किसी का गुस्सा होना लाजमी होता है. youtube video buffering but not playing.
आप भी Youtube पर Video देखते हैं और उस दरमियान Video प्ले होने में काफी समय लग रहा है या फिर किसी तरह का Error show हो रहा है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप Video लोड या फिर Video देखने के दरमियान आने वाले की परेशानी से बच सकते हैं इसके लिए आपको महज कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जिसके बाद आप इन परेशानियों को दरकिनार करते हुए अनलिमिटेड बिना किसी Error या फिर Video लोड होने की समस्या का सामना करते हुए Video का आनंद ले सकते हैं.
Youtube Video Buffering क्यों होती है? (Why Youtube Video Buffering)
जब हम Youtube पर Video देखते हैं तो बेहतर Internet connection होने के बाद भी हमें Video Buffering की परेशानी का सामना करना पड़ता है हालांकि उस समय हमें एक बात बिल्कुल भी समझ में नहीं आती है कि बेहतरीन Internet connection होने के बावजूद भी Youtube Video Buffering क्यों होता है? यदि आपके मन में भी इस तरह का सवाल बार-बार आता है तो आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने वाले जिन्हें जानने के बाद आप इस बात से अवगत हो जाएंगे की बेहतरीन Internet connection होने के बावजूद भी Youtube Video Buffering क्यों होता है और इसका कारण क्या होता है?
Cache Data करें clear :- Clear Cache Data
Youtube पर Video देखने के दरमियान यदि आप Buffering जैसी परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है जैसे कि Cache Dataclear, Video Quality पर ध्यान देना बहुत ही जरूरी होता है.
Cache Data clear कैसे करें? (How to clear Cache data)
Youtube चलाने के दौरान यदि आप Buffering की समस्या से बचना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Cache Data clear करना होगा जिसके लिए आपको सबसे पहले इस बात पर ध्यान देना जरूरी है कि यदि आपने एक फास्ट Internet connection पैक लिया हुआ है और Youtube के अलावा दूसरी साइड सही तरह से काम कर रही है और आपको उन साइड में Buffering की समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है तो Youtube में Buffering की समस्या Cache Data की वजह से आ रही है जिसके लिए सबसे पहले अपने Laptop, desktop, tablet or smartphone में Chrome browser को ओपन करें.
Open chrome browser करने के बाद आपको राइट साइड में 3 लाइन नजर आएगी जिन पर आपको Click करना है जैसे ही आप 3 dot पर Click करते हैं तो आपके सामने कई तरह के ऑप्शन आएंगे जिसमें एक Option history का भी नजर आएगा आपको history विकल्प का सिलेक्शन करना है जैसे ही आप उस पर टैप करते हैं तो आपके सामने clear browsing data का ऑप्शन आता है जिस पर आपको Click करना है.
जब आप clear browsing data पर Click करते हैं तो आपको Data Delete करने का एक ऑप्शन दिखाया जाएगा जिसमें आप समय रेंज का उपयोग कर सकते हैं. History delete करने के साथ आप साइड Data फाइल को समय के विकल्प का भी सिलेक्शन कर लें जैसे ही आप clear Data पर Click करते हैं तो आपका कैशे Data clear हो जाता है.
Youtube Video Quality कैसे चेंज करे ?
कैशे Data clear करने के बाद भी यदि आपका Youtube ठीक तरह से नहीं चल रहा है उसमें पहले ही जैसी प्रॉब्लम आ रही है जैसे Buffering करना या फिर Video को प्ले होने में काफी समय लग रहा है तो आप अपने Video Quality में बदलाव करके इस परेशानी से बच सकते हैं यह बहुत ही आसान तरीका होता है जिसके चलते आप Video Buffering की परेशानी से बच सकते हैं. सबसे पहले आपको अपने Youtube स्क्रीन के Bottom right corner या फिर Top Right Corner पर एक Gear icon नजर आएगा जिस पर आपको टैप करना है.
यहां से आप अपने Video के रेजोल्यूशन में बदलाव कर सकते हैं, आप चाहे तो हाई Quality को Lower resolution में कन्वर्ट कर इस परेशानी से बच सकते हैं. प्रोसेस को Laptop tablet computer desktop or smartphone किसी भी डिवाइस से आसानी से चेंज कर सकते हैं .
YouTube Video Download कैसे करें, जानिए पूरी प्रोसेस?
Youtube Videos Important Tips and Tricks In Hindi
सोशल मीडिया से बने सुपरवुमेन कमाए लाखों रुपये?
ऑनलाइन वीडियो कोर्स कैसे बनाये, जानिए पूरी प्रोसेस