Flipkart को किसने बनाया, जानिए Sachin Bansal की सक्सेस स्टोरी
Flipkart भारत का पहला E Commerce Portal है और दूसरी बात ये की ये भारत के ही लोगों ने बनाया है. इसे बनाने वाले दो व्यक्ति है Sachin और Binny Bansal दोनों दोस्त हैं. दोनों ने साथ पढ़ाई की, साथ Job की और साथ ही अपना Business शुरू किया.
भारत में जब Shopping Online करने की बारी आती है तो हमारे जेहन में पहला नाम Flipkart का आता है. इसकी वजह ये है की ये भारत का पहला E Commerce Portal है और दूसरी बात ये की ये भारत के ही लोगों ने बनाया है. इसे बनाने वाले दो व्यक्ति है Sachin और Binny Bansal दोनों दोस्त हैं. दोनों ने साथ पढ़ाई की, साथ Job की और साथ ही अपना Business शुरू किया. इस लेख में आप जानेंगे की Flipkart कैसे शुरू हुआ? How Flipkart Started, Flipkart के Founder कौन हैं? Who Is The Founder Of Flipkart, Sachin Bansal की क्या कहानी है? What Is The Story Of Sachin Bansal, Sachin Bansal के आगे के क्या Plan हैं? Plans For Sachin Bansal.
Flipkart के Founder कौन हैं? Who Is The Founder Of Flipkart
Flipkart Ke Founder Kaun Hai In Hindi? Flipkart के Founder दो लोग हैं. Sachin Bansal और Binny Bansal. इन दोनों ने ही साल 2007 में भारत में पहला E Commerce Portal Launch किया था. Sachin Bansal 5 August 1981 को भारत के चंडीगढ़ में जन्मे. इनके पिता एक Businessman और माता गृहणी है. Sachin Bansal ने अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद ही IIT Delhi में Admission लिया और Computer Engineering में Degree ली. साल 2005 में वे Graduate हो चुके थे. College में ही उनकी मुलाक़ात Binny Bansal से भी हुई थी. दोनों एक ही शहर से होने के कारण अच्छे दोस्त बन गए थे और आगे चलकर अच्छे Business Partner भी बन गए.
Sachin Bansal का करियर – Career Of Sachin Bansal
Sachin Bansal ने IIT से Engineering की पढ़ाई पूरी करने के बाद Techspan नाम की Company में कुछ महीने काम किया. इसके बाद साल 2006 में वे Amazon Web Service में Senior Software Engineer बनकर काम करने लगे. Sachin Bansal के साथ ही Amazon में Binny Bansal भी काम करने लगे. यहाँ दोनों ने सोचा की क्यों न भारत में भी एक E Commerce Portal लाया जाए जिस पर लोग Shopping Online कर सके और उन्हें घर बैठे सामान मिल सके.
Flipkart कैसे शुरू हुआ? How Flipkart Started
Flipkart KI Shuruaat Kaise Hui In Hindi – कई लोग कहते हैं की Flipkart पहले एक किताब बेचने वाली Company हुआ करती थी. ये बात सच है. Flipkart को शुरू करने से पहले Sachin और Binny ने Plan बनाया की किस तरह से उन्हें अपने Business को भारत में शुरू करना है और उसे बढ़ाना है. उन्हें पता था की एकदम से कोई नई चीज लाने से हो सकता है वो असफल हो जाए पर उन्होने इस Risk को थोड़ा सोच-समझ कर लिया.
साल 2007 में उन्होने Amazon को छोड़ा और अपना Business शुरू किया. ये Business था किताबे बेचने का. उन्होंने किताबों को बेचने वाली एक Website बनाई और उसका नाम Flipkart रखा. ये खुद कई Book Store के सामने खड़े रखकर पर्चे बांटा करते थे और उन किताबों की Delivery अपने स्कूटर से किया करते थे.
शुरू में Flipkart के लिए क्या चुनौती थी? Challenge For Flipkart
किसी भी नए Business को शुरू करने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. 5 सितंबर 2007 में Flipkart को Sachin और Binny Bansal ने Launch किया था. शुरू में इसके लिए सबसे बड़ी चुनौती लोगों की मानसिकता थी. जब भारत में E Commerce Portal नहीं थे तब लोगों की विचारधारा थी की किसी भी सामान को बिना चेक किए, बिना छूए, बिना देखें कैसे खरीदा जा सकता है? लोगों का सोचना सही भी है की जिस चीज पर वो पैसा Invest कर रहे हैं उसे बिना देखें, बिना चेक करे कैसे खरीदें? इन दोनों ने इस समस्या का समाधान निकाला Cash On Delivery. यानि सामान आपके पास आयेगा. आप उसे देख लें और इसके बाद पैसे दें. आपको पहले से किसी Net Payment को करने की जरुरत नहीं रहेगी. भारत के लोगों को ये Concept काफी पसंद आया और लोगों ने Flipkart को काफी पसंद किया.
इस तरह से Flipkart तो चल पड़ी और इस पर कई Product और भी बड़ने लगे. Flipkart ने 2008 में 40 मिलियन की बिक्री की थी. उनकी इस सफलता को देखते हुए Investor उनकी तरफ आकर्षित हुए और उन्होने Company को मालामाल कर दिया. इसके बाद Company ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. साल 2012 में Flipkart ने Flite Digital Music Store Website Launch की थी. (Song Download Kaise Kare In Hindi) जिस पर आप पैसे देकर अपने मनचाहे गाने Download कर सकते थे. ये Website काफी कम समय में लोकप्रिय हो गई और इससे Flipkart को अच्छा मुनाफा हुआ. लेकिन एक साल के बाद Flipkart को इसे बंद करना पड़ा क्योंकि इन्टरनेट पर कई ऐसी Website आ चुकी थी जो Free में Song Download करने की सुविधा दे रही थी ऐसे में कौन पैसे देकर गाने Download करेगा.
Flipkart और Wall Mart डील – Flipkart And Walmart Deals
Flipkart वर्तमान में काफी फेमस E Commerce Company है और कई दूसरी कंपनियों की Flipkart पर नजर थी. कई कंपनियों ने Flipkart को बेचने के ऑफर दिये. आखिरकार Sachin Bansal और Binny Bansal ने Flipkart की 77 प्रतिशत हिस्सेदारी Wall Mart को बेच दी. Sachin Bansa Lflipkart/Wall Mart के सामने कोई दूसरा कॉम्पटिशन न खड़ा करे इसके लिए Wall Mart ने पहले ही Non Compete Clause Sign कराया. ये Clause बंसल को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से Flipkart के सामने उसके जैसे किसी दूसरे Business को खड़ा करने या उसमें Invest करने से कुछ महीनों के लिए रोकता है. ताकि Wall Mart को Flipkart खरीदने से कोई नुकसान न हो.
Sachin Bansal के आगे के क्या Plan है? Next Plan For Sachin Bansal?
साल 2018 में Sachin Bansal ने एक अलग Company BAC Acquisitions Private Limited बनाई. इस Company का काम Building और Technology वाले Business में Invest करने का है. बंसल अभी तक कई Famous Tech Startup में Invest कर चुके हैं जो अच्छा फायदा कमा रही है. जैसे Ola Cab, Gray Orange, Ather Energy, Sig Tuple, Inshort, Unacademy.
Sachin Bansal को मिले सम्मान – Sachin Bansal Received The Honor
Sachin Bansal एक सफल उद्यमी बनकर उभरे हैं और उन्हें कई सम्मान भी मिले हैं.
- साल 2013 में उन्हें Economic Times ने Entrepreneur Of The Year Award से नवाजा था.
- साल 2015 में Forbes India की लिस्ट में वे 86 वें अमीर थे.
- साल 2016 में Time Magazine ने बंसल को 100 Most Influential People In The World List में शामिल किया था.
- साल 2017 में India Today ने बंसल को भारत के 50 Most Powerful People की लिस्ट में शामिल किया था.
Sachin Bansal भारत के एक सफल उद्यमी हैं. ऐसा नहीं है की उनके रास्ते में कोई मुश्किल नहीं आई, Flipkart के रास्ते में कई नई चुनौती आई. लेकिन उन्होने हर चुनौती का सामना किया. हर चुनौती के आने के बाद उन्होने Flipkart को पहले से ज्यादा मजबूत बनाया और आज Flipkart को भारत की सबसे बड़ी E Commerce Company बना दिया.
Paytm की शुरुआत कैसे हुई, जानिए Paytm Founder Vijay Shekhar Sharma की कहानी
Amazon पर अपनी दुकान कैसे खोले, Amazon Seller account कैसे बनाये?
Online shopping करने से पहले ध्यान रखें ये बातें
Amazon Prime क्या है, Prime Member कैसे बने?