Technology क्या है? Technology के फायदों के साथ जुड़े हैं कई नुकसान

What is the meaning of Technology in Hindi,

Advantage and Disadvantage of Technology in Hindi

Technology  :- आज के समय में हम भी Technology से घिरे हुए हैं, इस कारण ही आज के समय को Technology ((Time of Technology)) का युग भी कहा जाता है. Technology ना केवल आज हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है बल्कि आज हमें इसकी जरुरत भी पहले की बजाय अधिक होने लगी है.

हम सभी इस बात से तो वाकिफ हैं कि यह Technology का समय है लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि आखिर Technology क्या होती है? (what is technology) या Technology का क्या मतलब है? या Technology के फायदे और नुकसान क्या है? यदि नहीं! तो चलिए आज हम आपको बताते हैं Technology के बारे में विस्तार से :

Technology का मतलब क्या होता है? Technology किसे कहते हैं? (What is Technology in Hindi)

Technology से हम सभी का जीवन काफी आरामदायक बन गया है लेकिन यदि आप यह सोचते है कि Technology का मतलब केवल मोबाइल, इन्टरनेट या मशीन हैं तो आप गलत है. दरअसल Technology (Technology) इन सब से बहुत बड़ा एक सेक्टर है और इसका आकार भी काफी बड़ा है.

Technology का मतलब किसी विशेष तकनीक का इस्तेमाल कर अनुभव और कौशल से वस्तुओं या सेवाओं का उत्पादन या निर्माण किया जाना है. इसे आप आसान भाषा में वैज्ञानिक जाँच या अविष्कार भी कह सकते हैं.

Definition of Technology – या दूसरे शब्दों में कहे तो Technology एक ऐसी क्रिया है जिसके द्वारा हमारे कामों को बेहतर और सरल बनाए जाने का काम किया जाता है.

Technology को ही मनुष्य के हाथों की एक कला भी कहा जाता है. क्योंकि इंसान साइंस का सही उपयोग कर हमारे उपयोग की सभी चीजों को बेहतर बनाता है, अब तक मनुष्य के द्वारा ही अपने तेज दिमाग से कई Technology का अविष्कार किया जा चुका है.
अब चाहे आप कंप्यूटर (computer) को ले लीजिए जो बड़े से बड़े काम को कहीं से भी कर सकता है या फिर गाड़ियों को ही देख लीजिए जो हमें एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का काम करती हैं. या फिर आप खाना बनाने के उपकरणों से लेकर मकान बनाने या किसी भी उपकरण की बात कर लें सब Technology का ही एक हिस्सा हैं .

Technology को लेकर ऐसा नहीं है कि जितना हम देख रहे हैं यहीं तक यह सिमित है. बल्कि भविष्य में Technology के और भी बेहतर और एडवांस होने के चांस हैं. इंसानों के द्वारा कई एडवांस अविष्कार किए जा रहे हैं तो लाइफ को और भी बेहतर बनाने वाले हैं.

Technology का अविष्कार कब हुआ ? When was technology invented

Technology की शुरुआत काफी पहले पाषाण युग से ही हो गई थी. जैसे उस ज़माने में जानवरों के लिए पिंजरे तैयार करना हो या फिर खेती के लिए तरफ-तरफ के औजार बनाना हो या बैल गाड़ियों के लिए पहियों का निर्माण करना. ये सभी काम Technology के ही अंदर आते हैं.

यह नहीं कहा जा सकता है कि Technology का अविष्कार कब से शुरू हुआ लेकिन इसे ऐसे जरुर समझा का सकता है कि व्यक्ति ने अपनी जरुरतो के हिसाब से कामों को बेहतर बनाने के लिए उपकरण बनाना शुरू किया और इसके साथ ही Technology की शुरुआत हुई.

इंसान पाषाण युग से ही Technology से घिरा हुआ है और आधुनिक समय के आने के साथ-साथ Technology का भी विस्तार होता गया है. आज हम जिन Technology का इस्तेमाल कर रहे हैं शायद उस समय में इंसानों ने इनके बारे में सोचा भी नहीं होगा. ठीक उसी तरह जैसे आज हम यह कल्पना भी नहीं कर सकते है कि आने वाले भविष्य में हमें क्या-क्या देखते को मिलने वाला है.

एडवांस या आधुनिक Technology में क्या आता है? What is Advance Technology

एडवांस Technology के बारे में बात करें तो आज हमारे लिए कई चीजें ऐसी बन चुकी हैं जिनसे हमारा काम पहले की बजाय अब बहुत ही आसान बन चुका है. अब चाहे आप आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की बात कर लें या फिर नेटवर्क सेक्टर में 5G Technology की. Technology के इस टाइम में कई Technologyज जैसे साइबर, इंटरनेट, इंटीरियर, मोटर Technology, फ़ूड Technology आदि आते हैं. ऐसी कई चीजें आज बन चुकी हैं जो इंसान का काम आसान बना रही हैं.

Technology से जुडी और भी खास बातें : More about Technology

हिंदी में Technology को यदि डिफाइन करें तो Technology हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है. Technology को हिंदी में प्रौद्योगिकी कहते हैं. आसान भाषा में आप समझे तो किसी खास उद्देश्य से विज्ञान का उपयोग करना प्रौद्योगिकी कहलाता है.

Technology के प्रकार : Types of Technology in Hindi

हम अपने आसपास कई तरह की Technologyज से घिरे हुए हैं. लेकिन सभी Technology के प्रकार होते हैं. जैसे :

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी – information Technology
कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी – Construction Technology
कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी – Communication Technology
ट्रांसपोर्टेशन टेक्नोलॉजी – Transportation Technology
कृषि टेक्नोलॉजी – Agricultural Technology
मेडिकल टेक्नोलॉजी – Medical Technology
नेटवर्क टेक्नोलॉजी – Network Technology
अंतरिक्ष टेक्नोलॉजी – Bpace Technology
एजुकेशन टेक्नोलॉजी – Education Technology

दोस्तों ! Technology से हम सभी के लिए कई चीजें आसान हो जाती हैं तो वहीँ इसके कई नुकसान भी हैं जिन्हें हम डेली लाइफ में नजरंदाज कर देते हैं. वैसे भी हमेशा से ही यह कहा जाता है कि यदि Technology से हमें फायदे होते हैं तो इसके कई नुकसान भी हैं. चलिए बताते हैं आपको Technology के फायदों और नुकसान के बारे में:

Technology के फायदे : Advantage of Technology in Hindi

• Technology के कारण हमारे समय की काफी बचत होती है. जिसके कारण हम कई कामों को अंजाम दे सकते हैं.
• Technology की सहायता से ही हम एक जगह से दूसरी जगह काफी आराम से और जल्दी सफ़र कर सकते हैं.
• इंटरनेट भी Technology का ही एक हिस्सा है और इसकी सहायता से ही हम कई काम जैसे सोशल मीडिया, ऑफिस वर्क, गेमिंग, मूवीज आदि काम करते हैं.
• Technology के कारण हमारे कई काम आटोमेटिक हो गए हैं जिनके कारण ना हमारी उर्जा बल्कि हमारा काफी समय भी बच जाता है.
• दिन-ब-दिन Technology का विकास हो रहा है जिसके कारण कीमतों में भी कमी होती है और हमें कम कीमत में अच्छी Technology मिल जाती है.
• मेडिकल सेक्टर की बात करें तो इस क्षेत्र में कई मशीने बन चुकी हैं जो डॉक्टर्स का काम आसान करती हैं और मेडिकल के क्षेत्र में काफी सहायता मिलती है.
• नेटवर्क Technology की सहायता से हम एक जगह बैठकर पूरे जगत का ध्यान रख सकते हैं और समझ सकते हैं कि कहां पर क्या हो रहा है.
• कंस्ट्रक्शंस के कामों में भी Technology की वजह से ही काफी सफलता और सटीकता आई है.
• कृषि के क्षेत्र में कई ऐसे औजार बन चुके हैं जिन्होंने कृषि को पहले की बजाय अब बेहतर बना दिया है.
• इसके अलावा भी कई सेक्टर जैसे रोड, एयर, वाटर आदि में Technology ने लोगों के लिए कई बातें आसान कर दी हैं.

Technology के नुकसान : Disadvantage of technology in Hindi

• Technology के नुकसान में सबसे पहला नुकसान यह है कि लोग पहले की बजाय अब कम एक्टिव होते जा रहे हैं. जिसका स्वास्थ्य पर अच्छा असर नहीं हो रहा है.
• Technology के कारण लोग पहले की बजाय अब काफी आलसी हो गए हैं और एक जगह बैठकर कई काम कर लेते हैं.
• लोग Technology के चलते पूरे समय कंप्यूटर या स्मार्टफोन को ही देखते रहते हैं जिसके कारण उन्हें त्वचा से सम्बन्धित या आँखों से सम्बन्धित रोग भी हो सकते हैं.
• Technology की वजह से व्यक्ति एक ही जगह पर बैठा रहता है जिस कारण कई बार कमर या जोड़ों में दर्द होता है.
• नेटवर्क Technology के बारे में कम बीते काफी समय से एक बात सुन रहे हैं कि इसकी किरणों के कारण कई पक्षियों पर इसका दुष्प्रभाव हो रहा है. ऐसे ही कई परिणाम Technology के कारण देखने को मिल रहे हैं.
Technology के बारे में हमेशा से यही कहा जाता है कि इसका उपयोग हमारी दिनचर्या से जुडी चीजों को आसान बनाने के लिए किया गया है. लेकिन साथ ही यह भी कहा जाता है कि इसका अधिक उपयोग हमें कई तरह की परेशनियों में भी डाल सकता है. इसलिए यही सुझाव दिया जाता है कि Technology का उपयोग भी व्यक्ति को अपनी आवश्यकता के अनुसार ही करना चाहिए.

क्योंकि हमारे सामने कई तरह की ऐसी घटनाएं भी आती हैं जिनमें Technology से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाता है. अब चाहे आप इसे इंसान या जानवर के स्वास्थ्य पर पढने वाले दुष्प्रभाव की नजर से देख सकते हैं या फिर पृकृति को होने वाले नुकसान की नजर से. Technology ने यदि हम सभी की लाइफ को बेहतर बनाने के लिए कुछ दिया है तो साथ ही बहुत कुछ लिया भी है.

Best Interesting Technology Facts In Hindi 2021

Mobile Technology Generation क्या है, जानिए जनरेशन का इतिहास?

Technology Ne Badla Duniya dekhne ka Nazariya

Food Technology क्या है, कैसे बनाएं इसमें Career?

Technology Se Banaye Logistic Sector Ko Asaan

OLED vs LED vs LCD क्या है, कौन सी Technology TV के लिए है Best?

Apni Car Ko Banaya Technology Friendly-Control Car with Phone

data-full-width-responsive="true">