Resume बनाने से पहले रखे इन बातों का ध्यान
जब भी हम अपनी पढ़ाई के बाद मे या पढ़ाई के साथ मे किसी भी तरह की कोई जॉब करना चाहते है तो हमेशा ही सबसे पहले हम अपना रेस्यूम तैयार करना पड़ता है जिसमे अक्सर लोग किसी की हेल्प से या इंटरनेट पर सर्च करके अपना रेस्यूम तो बना लेते है लेकिन रेस्यूम की […]
जब भी हम अपनी पढ़ाई के बाद मे या पढ़ाई के साथ मे किसी भी तरह की कोई जॉब करना चाहते है तो हमेशा ही सबसे पहले हम अपना रेस्यूम तैयार करना पड़ता है जिसमे अक्सर लोग किसी की हेल्प से या इंटरनेट पर सर्च करके अपना रेस्यूम तो बना लेते है लेकिन रेस्यूम की तैयारी नहीं करते है जिसे की वजह से कई कंपनियां उनका रेस्यूम स्वीकार नहीं करती है और न ही उन्हे इंटरव्यू के लिए बुलाती है रेस्यूम का असली मतलब होता है की प्रोफेशनल तरीके से हमने अपने करियर मे क्या और कौन सी पढ़ाई की है क्योकि हम अपनी सर्विस उस कंपनी को देने वाले है और ऐसा तभी होगा जब हमारी सर्विस उस कपनी के हिसाब से होगी इस लिए आज हम अप लोगो को कुछ बाते बताने वाले है जिन्हे ध्यान मे रख कर अगर आप रेस्यूम तैयार करेगे तो आप कभी भी अस्वीकार नहीं किये जाएगे तो आइये जानते है क्या है वो बाते ।
1.Job advertisement
किसी भी जॉब को पाने के लिए उसके विज्ञापन को अच्छे से पीडीएच ले की जॉब किस पोस्ट के लिए दी गई है क्या कार्य मांगा गया है और अच्छे से उस विज्ञापन को अपने दिमाग मे बैठा ले ताकि उस कंपनी के हिसाब से ही आप अपना रेस्यूम तैयार कर सके ।
2.पोस्ट की जिम्मेदारिया
अपना रेस्यूम बनाने से पहले इंटरनेट पर हमेशा सर्च कर ले जिस पोस्ट के लिए आप आवेदन करना चाहते है उस पोस्ट की क्या-क्या responsibilities है इससे आपको काम की तैयारी करने मे ओर आसानी हो जाएगी क्योकि इसे आपको पता चल जाएगा किस काम के लिए रेस्यूम बनाना है।
3.रेस्यूम को छोटा ही बनाए
रेस्यूम बनाते टाइम यह बात ध्यान रखे की रेस्यूम छोटा ही हो क्योकि किसी भी कंपनी और इंटरव्यू लेने वाले के पास मे इतना टाइम नहीं होता है की वह आपकी स्कूल से लेकर अब तक की सभी सफलता को पढ सके इसलिए आपका को छोटा रेस्यूम ही बनाना चाहिए जिसमे सीधे और साफ तरह से रखना बहुत ही जरूरी है किसी भी रेस्यूम को 4-5 पेज मे पढ़ना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते है ज्यादा तर रेस्यूम मे पहला और दूसरा पेज ही देखा जाता है ।
4.गलतिया करने से बचे
यदि आपके करियर मे कई तरह के उतार-चढ़ाव आए है तो आप को उसे रेस्यूम मे लिखने की कोई जरूरत नहीं है जैसे की आप ने किसी कंपनी मे जॉब की और कुछ ही टाइम तक उस कंपनी मे रह पाए है तो उस बात का वर्णन करने की कोई जरूरत नहीं है ।
5.Post Properties / Skill
जिस भी कंपनी मे आप अपना रेस्यूम देना चाहते है उस उस कंपनी की पोस्ट अच्छे से देख ले की क्या वो गुण आप है जो उस कंपनी की पोस्ट मे लिखा है फिर ही उसके हिसाब से ही अपना रेस्यूम बनाए और इस के लिए आप को टाइम –टाइम पर अपना रेस्यूम चेंज करना बहुत ही जरूरी है।