एक सेकण्ड की कीमत है अमूल्य
जीवन जीने के लिए जितने भी दिन मिले वह कम ही होते है. वैसे तो कहा जाता है की जीवन सिर्फ चार दिन का होता हैं लेकिन इन चार दिनों में इस बात पर भी गौर करो की हर मिनट हर सेकण्ड में क्या होता है. हर व्यक्ति के लिए एक सेकण्ड इतना मायने न […]
जीवन जीने के लिए जितने भी दिन मिले वह कम ही होते है. वैसे तो कहा जाता है की जीवन सिर्फ चार दिन का होता हैं लेकिन इन चार दिनों में इस बात पर भी गौर करो की हर मिनट हर सेकण्ड में क्या होता है. हर व्यक्ति के लिए एक सेकण्ड इतना मायने न रखता हो लेकिन विश्व का एक सेकंड मिला लिया जाये तो क्या हो. आज हम आपको कुछ ऐसे ही रोचक जानकारी के बारे बताएँगे जिसे जानकर आप भी अपने हर सेकण्ड की अहमियत समझ जायेंगे.महज एक सेकण्ड में ही दुनिया में वह काम हो जाते है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते है.
-एक रिसर्च में पाया गया है की महज एक सेकण्ड में ही विश्व में करीब 98 किलो खाना फेक दिया जाता है. खाना फेकने में अमेरिका सबसे आगे है. अमेरिकी व्यक्ति करीब 40% खाना एक्सपायरी डेट के कारण फेक देते है.
-महिलाओ के शृंगार के लिए लिपिस्टिक का होना आवश्यक है. पर क्या आप जानते है की 1 सेकण्ड में करीब 60 लिपिस्टिक बनाई जाती है.
-विश्व में कुल मिलाकर एक मिनट में करीब 240 बच्चे जन्म लेते है. मतलब हर सेकण्ड में 6 बच्चे धरती पर जन्म लेते है.
-बच्चो में बार्बी डॉल्स का खूब क्रेज होता है लेकिन आप इस बात से अनजान होंगे की एक मिनट में 180 बार्बी डॉल्स को बनाया जाता है और हर सेकण्ड में 3 बार्बी डॉल बिक जाती है.
-बंदूक़ की गोली करीब 900 मिली प्रति सेकंड की स्पीड से चलती है.
-क्या आप जानते है की मधुमक्खी एक सेकण्ड में करीब 270 बार अपने पंख हिलाती है.
-बरसात के दिनों में जब हम आसमान में बिजली चमकने की आवाज सुनाई देती है लेकिन क्या आप जानते है की बिजली एक सेकण्ड में करीब 6 बार चमकती.
-आपको इस बात की जानकारी नहीं होगी की जो आप अपने मुँह से थूक को निगलते है उसकी स्पीड सो मीटर प्रति सेकंड होती है.
वाह Life हो तो ऐसी हमेशा रहे Happy-Happy
जीवन में Success के लिए मन को रखे स्थिर
Career मे सही Selection ही आपका Future है…