IT Sector में Top 10 Jobs जो देती हैं आपको सबसे ज्यादा सैलरी

Top 10 Jobs in IT Sector

Best Jobs in Information Technology in india

Technology में जिस तरह रोजाना Development हो रहा है उसे देखते हुए यह भी लगता है कि आने वाला समय पूरी तरह से Technology का युग होने वाला है. कुछ समय के पहले यह देखा जाता था कि लोग अच्छे पैसे कमाने के लिए ऐसी Jobs or Sectors (Sector for Money) का चयन करते थे जो Reputation के साथ ही उन्हें अधिक पैसा भी दें. इन Jobs में Doctor, Lawyer, Engineer, CA आदि शामिल हैं. लेकिन अब वह समय आ गया है जोकि बदल चुका है.

यह समय Technology के लिए काम करने का समय है और इस समय के अनुकूल सबसे अधिक पैसा देने वाला भी. आज के समय में यदि आपको भी अच्छी Salary पाना है तो आप Technology Sector का चयन कर सकते हैं और खुद के नाम के साथ ही पैसा भी कमा सकते हैं. Information Technology के बारे में बात करें तो यह देखने को मिल रहा है कि यह Sector तेजी से Growth कर रहा है.

आज हम आपको information Technology की Top 10 Jobs (Top 10 Jobs in Information Technology) के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए बात करते है इस Field की Top 10 Jobs के बारे में.

Best Jobs in Information Technology

मोबाईल ऐप डेवलपर –  Mobile App Developer

आज हर किसी के पास कम से कम एक Mobile होता ही है. हर कोई यह चाहता है कि उसके पास एक ऐसा Smartphone हो जो हर मामले में Updated हो. वैसे भी देखने को यह मिल रहा है कि यह Smartphone का दौर है और इस दौर में ये Device हर किसी की Life का important हिस्सा बन चुकी हैं. ऐसे में यदि आप Mobile App Developer बन जाते हैं तो यह आपके Career के लिए एक अच्छा साबित हो सकता है.

जैसे-जैसे लोगों के बीच Smartphone का चलन बढ रहा है वैसे ही Mobile App की Demand में भी तेजी आ रही है. आज सभी नामी Companies को कहीं ना कहीं ऐसे लोगो की तलाश है जो डेवलपर का काम कर सकें और लोगों के लिए Mobile App बना सकें. आज आईओएस, एंड्रॉइड और विंडोज जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम्स आ गए हैं जीनेक अनुसार ही Mobile App बनाए जा रहे हैं और यूजर के अकोर्डिंग ही उसे रूप भी दिया जाता है. यदि आप इसे Career Option के रूप में चुनते हैं तो अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर – Computer Hardware Engineer

Computer Hardware के नाम से ही यह समझ आता है कि Computer के Hardware से जुड़े काम करने वाले व्यक्ति को Computer Hardware Engineer कहा जाता है. इस Job के अंतर्गत आपको Computer के काम में आने वाले Design से लेकर tools, chips, circuit boards आदि का निर्माण करना होता है.

जैसे ही आप एक Computer Hardware Engineer बन जाते हैं तो इसके बाद आपके काम होते है किसी नए Computer का निर्माण करना या Computer का Network बनाना यह ख़राब और Old Computer की मदद करना आदि. आज बड़ी-बड़ी कंपनियां ऐसे लोगों को Higher करती हैं जो यह काम कर सकते हैं और इसके लिए आपको अच्छी तनख्वाह भी दी जाती है.

डाटा साइंटिस्ट Data Scientist

Technology Sector में रोजाना नए बदलाव हो रहा है. इस बदलाव के साथ ही Technique की दुनिया में Data Scientist की Demand में भी तेजी देखने को मिल रही है. आज Technology Field से जुड़ी Companies अपनी Companies को आगे बढाने के लिए Data Scientist Higher करती हैं और उनकी मदद से ही Development कर रही हैं.

दरअसल Data Scientist का काम होता है हर Company और उसके रिजल्ट्स का बहुत ही बारीकी से अध्ययन करना और उनका एनालिसिस करना. आज कई डाटा Companies जैसे गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक, ट्वि‍टर आदि ने Data Scientist की Job Offer करती है और इसके लिए काफी पैसा भी देती हैं. यदि आप भी यह Field चुनना चाहते है तो यह आपके लिए एक अच्छा Career Option साबित हो सकता है.

सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट – Software Architect

Software शब्द से ही यह मतलब समझ आता है कि यह Computer के Software से जुड़ा होता है और उसकी Design का काम करता है. Software Architect एक तरह से ऐसा Computer Program होता है जोकि Computer Management का काम करता है. Software Architect का काम होता है High-Level Design Choice बनाना और Software की Coding करना और इसके साथ में ही Tools का निर्माण करना और Platform बनाना आदि.

यदि आप भी Software Architect बनना चाहते हैं तो आप इसके लिए Indian Institute of Sciences से Study कर सकते हैं और Software के बारे में सभी बातें जान सकते हैं. जैसे ही आप इस Course को कर लेते हैं तो आपके पास कई Jobs के offers आ सकते हैं और आप काफी पैसा अर्न कर सकते हैं.

क्वालिटी मैनेजर – Quality Manager

एक Quality Manager का काम होता है products के बारे में हर जानकारी रखना और उसकी Quality का ध्यान रखना. जब भी आप एक Quality Manager के तौर पर किसी Company को Join करते हैं तो आपको उस Company के products के साथ ही उस Product की Quality पर अपनी नजर रखना होता है.

जैसे ही आपको यदि कोई गलती नजर आती है तो आपका जिम्मा होता है उसे जल्द से जल्द ठीक करना और अपने Customers को बेस्ट Quality Provide करना. आज Technology Sector में Quality Manager का काम बहुत ही अहम हो गया है क्योंकि वे products की Quality का ध्यान रखते हैं. और इस Job के लिए काफी पैसा भी दिया जाता है.

प्रोजेक्‍ट मैनेजर Project Manager

आज शायद ही ऐसी कोई IT Company होगी जिसमें उनके पास उनका कोई Project Manager ना हो. केवल IT Company ही नहीं बल्कि आज हर Sector में एक Project Manager की जरुरत होती ही है. ऐसे में यदि आप किसी information Technology Company के Project Manager के तौर पर काम करते हैं तो यह आपके लिए बेहतर Career Option साबित होता है.

जब आप किसी Company के लिए काम करते हैं तो उस Company में Online and Offline दोनों तरह के products होते हैं और इनपर नजर रखने के लिए एक Project Manager की जरूरत होती है. एक Project Manager का काम होता है सभी Projects पर नजर रखना और उनपर सही समय में काम करवाना. यह व्यक्ति के Skills और उनके ज्ञान को भी दर्शाता है. इसके लिए Company काफी अच्छी Salary देती हैं.

सिक्योरिटी एनालिसिस – Security Analysis

IT Sector में देश काफी आगे बढ़ रहा है और इसके कारण ही हमारे आसपास की सभी चीजें Digital होती जा रही हैं. IT Sector के इस Digital होने के सफ़र में Cyber का खतरा भी बढ़ रहा है. और यह Cyber का खतरा आज के टाइम में किसी भी Company के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गया है.

यह इसलिए क्योंकि हर Company के डाटा पर Cyber Attack होने की गुंजाईश होती है और इसके लिए Companies अपनी security का ध्यान रखती हैं. हर Company अपनी security के लिए Security Analysis को Higher करती हैं और उनसे इस काम के लिए कहती हैं. ताकि वे Company के Computer की रक्षा कर सकें और किसी भी Cyber Attack से बच सकें.

आज यही वजह है कि हर Company में Security Analysis का पद होता है ताकि हर किसी से उनके Company का Data Secure रहे. इस Field को आप अपने Career के एक बेहतरीन Option के तौर पर चुन सकते हैं और इसके लिए काफी अच्छा पैसा भी मिलता है.

एनालिटिक्स मैनेजर – Analytics Manager

किसी भी Company में Analytics Manager का काम होता है Design Implementation के लिए Support of Data Analysis Solution Provided करना. एक Analytics Manager IT के साथ काम करता है और इसके लिए काफी अच्छा वेतन भी लेता है. जो भी व्यक्ति एक Analytics Manager के रूप में काम करता है वह खास रूप से expert in statistics होता है. हर Company में एक Analytics Manager का काम काफी जरुरी होता है जिसके लिए काफी पैसा दिया जाता है.

क्लाउड कंप्यूटिंग प्रोफेशनल – Cloud Computing professional

आज हर Field का Development Online ही होता दिखाई दे रहा है information Technology तो ऐसी Field है जिसपर Offline की बजाय Online अधिक काम होता है. आज IT Companies का काम Digital रूप से बढ़ रहा है और देखने को मिल रहा है कि Online Business भी Cloud Software और App पर भी निर्भर रह गया है.

ऐसा होने से इस Sector में Job Opportunity भी तेजी से बढ़ रही हैं. कई Companies Cloud Computing के लिए काम कर रही हैं और इसके लिए वे Cloud Computing Professionals को Higher कर रही हैं. यदि आप इस Job में अपना Career तलाश रहे हैं तो यह एक अच्छी Choice है.

आरपीए प्रोफेशनल- RPA Professional

Technology को तो हम सभी बढ़ते हुए देख ही रहे हैं और इसके तहत ही यह भी देखा जा रहा है कि देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी Robotic Process Automation के कदम बहुत ही तीव्रता से बढ़ रहे हैं. RPA Professionalके अंतर्गत कई तरह के काम जैसे RPA Developer, RPA Analytics, RPA Architect आदि आते हैं.

एक RPA Professional अपनी Company के Software के जरिए और उसके Bots का इस्तेमाल करते हैं और अपने सभी कामों को पूरा करते हैं. आप अपने अनुभव के हिसाब से इस Profession में पैसा कमा सकते हैं. यहाँ भी कमाई के कई रास्ते होते हैं जो आपको काफी पैसा दे सकते हैं.

Scientist Kaise Bane, ISRO Me Job Kaise Kare?

Fake Job And Real Job Ki Pahchan Kaise Kare?

Business और Job में क्या अंतर है, क्या करना हमारे लिए है बेहतर!

Business कैसे करें? How to Start Business

data-full-width-responsive="true">