क्या आपका फेसबुक अकाउंट भी हैक हो गया ?
सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक पर एक बार फिर वायरस अटैक हुआ है। जिसे देखने पर लगता है जैसे हमारा फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। फेसबुक के इस वायरस से हमारी निजी जानकारी को चुराया जा रहा है साथ ही हमारे सभी दोस्तों की जानकारी भी सार्वजानिक हो रही है। हालाकि अभी तक इस बात […]
सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक पर एक बार फिर वायरस अटैक हुआ है। जिसे देखने पर लगता है जैसे हमारा फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। फेसबुक के इस वायरस से हमारी निजी जानकारी को चुराया जा रहा है साथ ही हमारे सभी दोस्तों की जानकारी भी सार्वजानिक हो रही है। हालाकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है की यह किसी प्रकार का वायरस है या फिर कोई साइबर क्राइम।
शुक्रवार की सुबह से ही फेसबुक पर मेसेज बॉक्स में वीडियो मेसेज आता है जिस पर लिखा होता है मेरा पहला वीडियो। जैसे ही हम वीडियो को ओपन करने के लिए क्लिक करते है तो वीडियो आटोमेटिक हमारे सभी दोस्तों के मेसेज बॉक्स में फॉरवर्ड हो जाता है साथ ही फेसबुक प्रोफ़ाइल में दोस्तों को टेग करते हुए आटोमेटिक शेयर भी हो जाता है।
फेसबुक पर इस प्रकार के मेसेज को नजर अंदाज करना चाहिए, भूलकर भी ऐसे किसी मेसेज पर क्लिक न करे। जहां तक संभव हो तो इस मेसेज को तुरंत अपने मेसेज बॉक्स से डिलीट के दे।