नहाने के बाद कुछ व्यक्ति अपने बाथरूम को साफ नहीं करते हैं. 

नहाने के बाद कुछ व्यक्ति अपने बाथरूम को साफ नहीं करते हैं. 

बाथरूम को गंदा रखने से चंद्रमा की स्थिति खराब हो जाती है,

बाथरूम को गंदा रखने से चंद्रमा की स्थिति खराब हो जाती है,

व्यक्ति जरूरत से ज्यादा खाना थाली में परोस तों लेते हैं, लेकिन पूरा खत्म नहीं करते.

व्यक्ति जरूरत से ज्यादा खाना थाली में परोस तों लेते हैं, लेकिन पूरा खत्म नहीं करते.

शास्त्रों में खाना फेकना गरीबी का मुख्य कारण बताया गया हैं.

शास्त्रों में खाना फेकना गरीबी का मुख्य कारण बताया गया हैं.

महिलाए कई बार आलस के कारण झूठे बर्तन जल्दी नहीं साफ करती हैं.

महिलाए कई बार आलस के कारण झूठे बर्तन जल्दी नहीं साफ करती हैं.

खाने के झूठे बर्तनों को घर में रखा जाता है, तों शनि का प्रभाव पड़ता है.

खाने के झूठे बर्तनों को घर में रखा जाता है, तों शनि का प्रभाव पड़ता है.

अपने बिस्तर की सफाई नहीं करना घर में दरिद्रता का प्रमुख कारण बनती है. 

अपने बिस्तर की सफाई नहीं करना घर में दरिद्रता का प्रमुख कारण बनती है. 

घर के उत्तर पूर्व दिशा में भूल कर भी किसी भी भारी चीज को न रखे.

घर के उत्तर पूर्व दिशा में भूल कर भी किसी भी भारी चीज को न रखे.

आसपास थूकने से भी दरिद्रता आती है.

आसपास थूकने से भी दरिद्रता आती है.

सूर्यास्त के बाद कभी भी घर में झाड़ू ना लगाएं.

सूर्यास्त के बाद कभी भी घर में झाड़ू ना लगाएं.