जब भी हम Computer की बात करते हैं, तो हमारे मन में सिर्फ एक ही ख्याल आता है, कि Computer एक ऐसी मशीन है, जो बिना थके एक जैसी ही Speed के साथ अपना काम करता है, हालांकि जब बात आती है Super Computer की तो हमारे दिमाग में एक बहुत बड़ा Computer सामने आ जाता है, एक ऐसा Computer जो करोड़ों अरबों का Calculation पलक झपकते ही कर सकता है. Super Computer पर पूरा विश्व बहुत बड़े पैमाने पर काम कर रहा है, हालांकि भारत Super Computer के मामले मे दूसरे देशों के मुकाबले अभी बहुत पीछे हैं.
Super Computer के मामले में देश-विदेश हमसे बहुत आगे निकल गए हैं, क्यो कि हमने Super Computer के क्षेत्र में बहुत कम उपलब्धि हासिल की है. भारत में भी वैसे तो Super Computer बनाए हैं, लेकिन कुछ बड़े पैमाने पर हमने काम नहीं किया है, जिससे हमारा नाम देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी Super Computer के मामले में अपनी धाक जमा सकता था.
233 Super Computer in America:-
Super Computer की यदि बात की जाए तो सिर्फ America में ही 223 Super Computer हैं, भारत से यदि अमेरिका की तुलना की जाए तो भारत में सिर्फ 11 Super Computer बनाएं. वैसे तो भारत देश ने काफी तरक्की कर ली है, लेकिन Super Computer के मामले में अभी भी हम दूसरे देशों के मुकाबले पिछड़े हुए हैं, दूसरे क्षेत्रों की तरह हमें Computer के क्षेत्र में भी महान उपलब्धियां हासिल करने के लिए हमे अधिक से अधिक Super Computer बनाने होंगे ताकि हमारे देश का रुतबा दूसरे देशों के सामने कायम रहे.
भारत के पास कितने Super Computer हैं? (Supercomputer in India)
Super Computer के यदि बात की जाए तो भारत में बहुत कम संख्या में SuperComputer बनाए हैं, हालांकि वह Super Computer भी बहुत ज्यादा Digital technic वाले हैं, जिनका यूज कर हम अपने काम को मिनट नहीं बल्कि कुछ सेकंड्स में कर सकते हैं. आज हम आपको भारत के उन Top 5 Super computer के बारे में बताने वाले हैं, जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते हैं.
Top 5 Super Computer in India
भारत में Super Computer का उपयोग शिक्षा के क्षेत्र में Research से लेकर Automobile industry और Medical में भी Super Computer का इस्तेमाल किया जा रहा है. Top 5 Super Computer in India की यदि बात की जाए Sahasra (Cray XC40), Aditya, TIFR Color Boson, IIT Delhi HPC and Param Yuva 2 Computer का नाम पहले लिया जाता है.
भारत के टॉप 5 Super computer कौन से हैं ?
SahasraT (Cray XC40) :-
भारतीय विज्ञान संस्थान (Indian Institute of Science) सहस्त्र सुपर कंप्यूटर को बंगलूरू में Supercomputer Education and Research Center (SERC) रखा गया है. SERC Science and Engineering क्षेत्र में हाई परफॉर्मेंस Computer काफी मदद करता है. विश्व के टॉप 500 की लिस्ट में सहस्त्र Super Computer को 96 वां स्थान प्राप्त हुआ है.
इस Super Computer के खासियत की बात की जाए तो इसमें processor Intel का Haswell Xeon E5-2680v3 लगा हुआ है. NVIDIA K40 GPU Graphics के लिए दिया गया है 5600 GB कि इसमें RAM दी गई है, Operating System की यह Super Computer Linux Operating System पर काम करता है. SahasraT (Cray XC40) Super Computer मौसम विज्ञान की भविष्यवाणियों, ज्योतिषीय क्षेत्र, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के क्षेत्र में इसका इस्तेमाल किया जाता है.
Aaditya (IBM/Lenovo System) :-
Aaditya (IBM/Lenovo System) नामक Super Computer Indian Institute of Tropical Pune मैं है. भारत का सबसे सटीक मौसम विज्ञान विभाग यहां के मौसम विज्ञान विभाग को कहा जाता है. IBM Super Computer को विश्व के टॉप 500 लिस्ट में 116 स्थान प्राप्त हुआ है. इस Super Computer की खासियत की बात की जाए तो इसमें Xeon Haswell E5-2670 2.6GHZ Intel का processor लगा हुआ है, जिसमें 15GB की रैम दी गई है.
Operating System की यदि बात की जाए तो Super Computer में Linux Operating System पर काम करता है. इस Super Computer का उपयोग मौसम के बारे में सभी जानकारी एकत्रित करने के लिए किया जाता है. यह Super Computer मानसून के वर्षा चक्रों की भविष्यवाणी करने के साथ वायु पूर्वानुमान एवं वायु गुणवत्ता के बारे में सही और सटीक जानकारी देता है. भारत देश में मौसम का पूर्वानुमान लगाने के लिए उसी Computer का यूज किया जाता है.
TIFR Colour Boson :-
Super Computer को Tata Institute of Fundamental Research Facility मैं रखा गया है. TIFR Colour Boson Super Computer को हैदराबाद में बनाया गया है. बात की जाए दुनिया के टॉप 500 के लिस्ट(World Top 500 Supercomputers List in hindi) की तो इस Computer को टॉप 500 में 145 वा स्थान मिला है. Specification कि यदि बात की जाए तो इस Super Computer में Xeon E5-2680 Intel का processor दिया गया है, Graphics के लिए NVIDIA Tesla K20x GPU system दिया गया है. Storage की यदि बात की जाए तो इस Super Computer में 1PB की Storage दी गई है. TIFR Colour Boson Super Computer Linux Operating System पर काम करता है.
इस Computer का इस्तेमाल Theoretical Physics and Quantum Chromodynamics (सैद्धांतिक भौतिकी और क्वांटम क्रोमोडायनामिक्स) आधारित कई Research के लिए किया जाता है. Super Computer की मदद से ब्रह्मांड के बारे में जानकारी मिलती है.
IIT Delhi HPC
भारत का सबसे तेज और Super फास्ट Super Computer (Indias Fast Super Computer) IIT Delhi Campus मैं है, इस Super Computer में जो ग्राफिक है, वह विश्व के बहुत कम और चुनिंदा कंप्यूटर्स में ही दिया गया है. इसके लिए IIT Delhi NVIDIA के साथ वर्क भी कर रहा है इस Computer को विश्व के 500 Super Computer की लिस्ट में भले ही 166 वा मिला लेकिन इस Computer को भारत का सबसे तेज और Super फास्ट Computer माना जाता है.
Super Computer के Specification की बात की जाए तो इसमें HP ProLiant XL250a Gen9 और HP ProLiant XL230a Server लगा हुआ है, इस पर Computer में टोटल 322 graphic card लगे हुए हैं, जो कि NVIDIA के Tesla Model K40M है.Super Computer का उपयोग Nano system जीव विज्ञान वायु मंडली विज्ञान एवं जैव सूचना विज्ञान के क्षेत्र में विशेष के लिए किया जाता है. इसके अलावा Super Computer का इस्तेमाल Deep learning system data analytics chemistry computational physics material science, computational fluid dynamics field के सूत्र में Research के लिए किया जाता है.
Param Yuva 2 :-
Center for Development of Advanced Computing (C-DAC) Pune मैं रखा गया परम युवा दो Super Computer काफी प्रख्यात कंप्यूटर्स में से एक है. इस Computer को Intel ने तैयार किया है, Param Yuva 2 को विश्व की टॉप 500 Super Computer लिस्ट में 251 वा स्थान मिला है. इस Super Computer की खासियत कि यदि बात की जाए तो, इस Super Computer में Intel 221 Xeon E5-2670 Nodes हैं, साथ ही इसमें Storage कि यदि बात की जाए तो 200TB की Storage Super Computer में दी गई है.
26520 co-processor core के साथ Param Yuva 2 का उपयोग अंतरिक्ष, सूचना विभाग, मौसम पूर्वानुमान, वैज्ञानिक अनुसंधान, भूकंपीय डेटा विश्लेषण, और दवा के क्षेत्र में उसका उपयोग होता है. Super Computer को National Knowledge Network से National Institute of Technology और Indian Institute of Technology के साथ जोड़ा जा सकता है, एवं हाई Speed डाटा को ट्रांसफर किया जा सकता है.
मोबाइल स्क्रीन कंप्यूटर पर कैसे देखें?
Barcode क्या है, बारकोड काम कैसे करता है?
बच्चों से मोबाइल फोन की लत को कैसे छुड़ाएं
PM Kisan Samman Nidhi Yojana में आवेदन कैसे करें, लिस्ट में नाम कैसे चेक करें?
Projector क्या है, ऐसे बनाये 100 Inch की HD Screen